Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने फिर एक बार भारत को गर्वमानित किया है जिसमें उनके कॉन्सर्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री भी आ पहुचे और भारत के पंजाबी गायक और अभिनेता को एक बड़ा सरप्राइज़ दिया। जहां भारत के संगीत के सामने पूरी दुनिया झुकती है वही एक बाद भारत के ही एक गायक और अभिनेता ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी अपने संगीत की धुन से खीच लिया। तो आइए जानते है इससे जुड़ी पूरी बात को और किस तरह कानाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने Diljit Dosanjh को सरप्राइज़ दिया?
जस्टिन ट्रूडो, दिलजीत के बहुत बड़े प्रसंसक
दरअसल Diljit Dosanjh भारत, पंजाब के एक मशहूर गायक और अभिनेता हैं जिन्होंने केवल अपने गायन और अभिनय से ही नहीं बल्कि अपने नर्म दिल और मजाकिया स्वभाव से भी लोगों का विश्वास और दिल जीता है। दिलजीत दोसांझ हमेशा कोई ना कोई दिलजीत के बहुत बड़े प्रशंसक करते रहते हैं जिसमें भारी संख्यों में दर्शकों की भीड़ आती है जिसमें उन्होंने हालही में अपना एक कॉन्सर्ट कनाडा में भी किया है जिसमें उन्हे सप्राइस देने कोई और नहीं बल्कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आए थे जो की खुद दिलजीत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
यह भी पढें:- धनुष की 50वी फिल्म का ट्रैलर हुआ रिलीज, खूंखार अवतार में दिखे धनुष
Diljit Dosanjh के फैंन्स भारत ही नहीं विदेशों में भी
Diljit Dosanjh के फैंन्स भारत ही नहीं विदेशों में भी हैं, यही वजह है कि उनके विदेशों में हो रहे म्यूजिक टूर का जलवा फैंन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है जिसका जीता-जागता सबूत खुद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बन चुके हैं। जस्टिन ट्रूडो का इस तरह से दिलजीत से मिलना व उन्हे सप्राइस देने का तरीका सोशल मीडिया में खूभ वायरल हो रहा है व प्रशंसक इस पर कई तरह के प्यारे-प्यारे कमेन्ट भी कर रहे हैं।
बता दें की दिलजीत दोसांझ ने इस समय कनाडा के टोरंटो शहर में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए गए हुए जहां दिलजीत को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उनके कॉन्सर्ट में जा कर सप्राइस दिया और उनके साथ कई सारी लाइव स्ट्रीमस करते हुए उन्होंने तस्वीरे भी खिचवाई।
भारत के कलाकारों के प्रशंसक केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में
Diljit Dosanjh हर बार अपने प्रशंसक से मिलने और लाइव गायन के लिए कॉन्सर्ट करते ही रहते जिसमें उनकी कॉन्सर्ट की सारी टिकटे उनके प्रशंसकों द्वारा खरीद लिए जाते है और उनके कॉन्सर्ट में दर्शकों और प्रशंसकों की भीड़ काफी ज्यादा होती है वैसे ही हाल इस कनाडा वाले कॉन्सर्ट में भी हुआ था जहां कॉन्सर्ट की सारी टिकटे खरीदी जा चुकी थी।
बता दें की यह कॉन्सर्ट कनाडा के टोरंटो में बने रिट्रेक्टेबल रूफ स्टेडियम में 15 जुलाई, सोमवार को हुआ था जिसमें इस रिट्रेक्टेबल रूफ स्टेडियम में 49,286 लोग आ सकते हैं, अब आप इस संख्या को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं की भारत के कलाकारों के प्रशंसक केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं।
यह भी पढें:- बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कई बड़ी मूवी को पीछे छोड़ा, मेकर्स ने दिया मैसेज
जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कॉन्सर्ट के दौरान ली एक तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा की “Diljit Dosanjh के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया। कनाडा एक महान देश है, जहां पंजाब से आया एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं है, ये हमारा सुपर पावर है।” तस्वीरों में साफ देख जा सकता है की प्रधानमंत्री ट्रूडो, दिलजीत से मिलने के बात कितने ज्यादा खुश थे और उनकी यह मुस्कान प्रशंसकों को भी बहुत भा रही है।
दोनों ने कॉन्सर्ट के दौरान ली तस्वीरों और वीडियो
सोमवार को Diljit Dosanjh और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दोनों ने कॉन्सर्ट के दौरान ली तस्वीरों और वीडियो को साझा किया जिसमें दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले से PM ट्रूडो ने अचानक मुलाक़ात की जिसके बाद दिलजीत द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है की दिलजीत और पीएम को एक दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन करते और फिर गले मिलते हैं व जिसके पश्चात दोनों को दिलजीत की पूरी टीम के साथ पोज़ देते हुए देखा गया, और अंत में उन सभी से हाथ मिलाते हुए भी देखा गया।
यह भी पढें:- “एनिमल” फेम तृप्ति डिमरी “पुष्पा 2” मेंं आएंगी किस रोल मेंं नजर?