Dombivli Blast: महाराष्ट्र के डोंबिवली के MIDC इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई है। खबर के मुताबिक डोंबिवली के एमआईडी सी फेज 2 की एक कंपनी में बॉयलर फटने से यह विस्फोट हुआ है। Dombivli Blast में करीब 5 मजदूर अभी घायल हुए हैं तथा स्थानीय लोगों के मुताबिक, 25 से 30 लोगों को आग से बचाया गया है। अभी भी फैक्ट्री के अंदर कितने लोग हैं इसकी फिलहाल सही जानकारी नहीं मिल पाई है। आग बुझाने का काम जारी है।
Dombivli Blast: दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं
चार से अधिक दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं हैं। बॉयलर में विस्फोट के कारण का भी पता नहीं चला है लेकिन विस्फोट की तीव्रता अधिक है और आग बहुत ज्यादा दूर-दूर तक फैली हुई दिखाई दे रही है तथा विस्फोट के कारण कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है, आसपास की बिल्डिंगों के शीशे टूट गए हैं साथ ही अभी भी फैक्ट्री में कई छोटे-छोटे ब्लास्ट हो रहे हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है व साथ ही अगर कोई फैक्ट्री के अंदर फसा होगा तो उसे रेस्क्यू किया जाएगा।
#WATCH | Thane, Maharashtra: Dousing operation underway at the Dombivali boiler blast spot.
Seven people died and several others were injured in the incident. pic.twitter.com/hL1H6nFN6f
— ANI (@ANI) May 23, 2024
नागरिकों ने दी दमकल को सूचना
खबर सामने आई है की यह घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे की है। Dombivli Blast में आग के कारण अभी कितना नुकसान है उसकी कोई खबर नहीं है व साथ ही कितने लोग मूल रूप से घायल है, या उस फैक्ट्री में फसे हुए है इस बात से जुड़ी अभी कोई भी खबर नहीं मिली हैं। जब आग लगने की खबर आयी तो यहाँ के नागरिकों ने आसमान की तरफ उठते काले धुएं के गुबारे को देखा जिससे वे काफी डर गए और उन्होंने आग की सूचना दमकल को दी।