England vs Oman: ICC T20 World Cup 2024 का 28वाँ मैच Group B के England vs Oman के बीच हुआ। यह मैच 14 जून 2024, शुक्रवार को 12:30 AM भारतीय समयानुसार था। यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला गया। इस मैच के अंपायर आसिफ़ याक़ूब, लैंग्टन रुसेरे है। थर्ड अंपायर नितिन मेनन और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट है।
England vs Oman मैच का क्या रहा परिणाम?
इस England vs Oman मैच में England ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और Oman टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। Oman की टीम 13.3 ओवेरों में 47 रन बना कर ऑल आउट हो गई जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी England ने 3.1 ओवरो में 2 विकेट खो कर 50 रन बनाए और इस मैच को England ने 8 विकेट से जीत लिया।
इंग्लैंड की टीम – फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले।
ओमान की टीम – कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, फैयाज बट, कलीमुल्लाह, बिलाल खान।
England vs Oman मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?
इस England vs Oman मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए इंग्लैंड के आदिल रशीद ने 4 ओवर में 11 देकर 4 विकेट झटके। वहीं जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर) ने नॉटआउट रहकर 8 बॉल पर 24 रन बनाकर 4 चौकें 1 छक्का मारा।
इस मैच के दौरान ओमान की ओर से शोएब खान ने 23 बॉल पर 11 रन बानकर 1 चौका लगाया वहीं बिलाल खान ने 2 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया।
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान पर रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में ही 48 रन का लक्ष्य हासिल कर गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी कमाल किया, उन्होंने यह मैच 101 गेंदों के रहते हुए ही खत्म कर लिया था। यह मैच ICC T20 World Cup 2024 में गेंदों के हिसाब से दूसरा सबसे छोटा मैच है। इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया के खिलाफ 86 गेंदों को बचाते हुए मैच खत्म कर दिया था। इससे पहले श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2014 में मैच 90 गेंदों के रहते हुए ही खत्म हो गया था।