EVM Machine: सातवें चरण का मतदान आज अर्थात 1 जून को हुआ है, इस आखरी चरण के मतदान से जुड़ी बड़ी खबरे आ रही है जिसमें यह शामिल है की पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ ने कथित तौर पर EVM Machine और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया है। बीजेपी ने यह आरोप लगाया है कि भीड़ ने EVM और ‘VVPAT मशीन तालाब में फेंक दिया है तथा पोलिंग एजेंट से मारपीट की गई हैं।
TMC समर्थकों ने धमकाया मतदाताओ को
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को कथित तौर पर TMC समर्थकों ने धमकाया जिससे भीड़ उत्तेजित हो गई और EVM Machine और VVPAT को तालाब में फेंक दिया तथा बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली 129 इलाके में बूथ के पोलिंग एजेंट से मारपीट भी की। मतदान के बीच वोटिंग के दौरान इस हंगामा पर बंगाल चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है तथा घटना में शामिल सभी पर FIR दर्ज कर लिया गया हैं।
देसी बम फेंकेकर करी हिंसा
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी मतदान होना शामिल है। बताया जा रहा है की यह केवल एक ही घटना नहीं है EVM Machine फेकने के अलावा पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान शनिवार 1 जून को कई और इलाकों में हिंसा भड़क उठी है तथा खबरों के अनुसार, जादवपुर में झड़प के दौरान देसी बम भी फेंके गए है।
ISF तथा CPI (M) के कार्यकर्ताओं पर हमला
सातवें तथा आखरी चरण के इस मतदान में कुल 8 राज्यों में मतदान होना है जिसमे पश्चिम बंगाल के दमदम, जादवपुर, बारासात, कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, बशीरहाट, हार्बर, डॉयमंड, मथुरापुर और जयनगर जैसे क्षेत्रों में मतदान होना है इन्ही क्षेत्रों में हर बार की तरह ही हंगामे की खबरें आ रही है। सूत्रों के अनुसार, आज सुबह भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (ISF) और CPI (M) के कार्यकर्ताओं पर हमलें के आरोप लगने के बाद यहां हिंसा बढ़ गई।
EVM Machine और वीवीपैट मशीन को फेंका तालाब में
आरोप यह लगाया जा रहा की एक पोलिंग बूथ पर सुबह मतदान शुरू होने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने स्थानीय लोगों को मतदान करने से रोका तथा स्थानीय लोगों ने मतदान शुरू के 20 मिनट के अंदर ही EVM Machine और वीवीपैट मशीन को ही विरोध स्वरूप तालाब में फेंक दिया। पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तब पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर वहाँ के हालात को संभालने की कोशिश की तो वहाँ के ग्रामीणों ने उनकी गाड़ियों के आगे पेड़ों की शाखाएं फेंककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हिसकों के खिलाफ हुई FIR दर्ज
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हिंसा में आईएसएफ के कई लोग तथा कुछ पुलिस कर्मचारी भी घायल हो गए है। EVM Machine फेकने पर इस हिंसक चुनाव के माहौल पर पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”FIR दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है, चुनाव आयोग ने आगे बताया कि मतदान प्रक्रिया बिना किसी दिक्कत के चल रही है और सफलता पूर्ण यह मतदानिक प्रक्रिया चालित होगी।
वाराणसी सीट के साथ कुल 57 सीटों पर मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट के साथ कुल 57 सीटों पर मतदान होना है जिसमे एक केंद्र शासित प्रदेश और सात अन्य राज्यों में मतदान सफल होगा। इन राज्यों में झारखंड की 3 सीट, पंजाब की 13 सीट, बिहार की 8 सीट, हिमाचल प्रदेश की 4 सीट, ओडिशा की 6 सीट, चंडीगढ़ की 1 सीट, उत्तर प्रदेश के 13 सीट तथा पश्चिम बंगाल की 9 सीटें शामिल है वही इस घटना ने बाकी राज्यों की वोटिंग पर असर डाल दिया हैं।