Gautam Gambhir: एक तरफ गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया गया वही दूसरी ओर राहुल द्रविड़ ने इनामी राशि लेने से किया इनकार

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir, image via: Social Media

Gautam Gambhir: 29 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में ICC MEN’S T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच India vs South Africa के बीच खेला गया। जिसमें भारत की शानदार जीत हुई। जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की विशालहृदयता से अपने बाकी सहयोगी स्टाफ के बराबर पुरस्कार बोनस लिया और भारतीय टीम के नये कोच Gautam Gambhir बने।

द्रविड़ ने ऐसा पहली बार नहीं किया

रिपोर्ट के अनुसार BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टी20 विश्व कप विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। जिसमें पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने BCCI से अनुरोध किया है की सभी कोच स्टाफ को बराबरी से इनाम दिया जाए। पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने  5 करोड़ के बोनस को स्‍वीकार नहीं किया और इसे घटकर 2.5 करोड़ रुपए लेने का फैसला किया है। द्रविड़ ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, उन्होंने इससे पहले 2018 में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने के बाद भी दरियादिली किया था।

5 करोड़ को लेने से अस्वीकार किया

BCCI के सूत्रों से पता चला है की राहुल के सहयोगी स्टाफ कोच विक्रम राठौर (बल्लेबाजी कोच), कोच पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) और कोच टी दिलीप (फील्डिंग कोच) को बोनस राशि 2.5 करोड़ रुपए मिलना था और द्रविड़ भी बाकियों की तरह ही 2.5 करोड़ रुपए लेना स्वीकार किया और 5 करोड़ को लेने से अस्वीकार किया। 

यह भी देखें:- वर्ल्ड चैम्पीयन युवराज सिंह को क्यों किया बिल्डर ने परेशान?

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म

इसी बीच बात की जाए तो 9 जुलाई 2024 मंगलवार को BCCI ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच गौतम गंभीर को नियुक्त किया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर BCCI के सचिव जय शाह ने जानकारी दी है। T20 World Cup 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया और अब उनकी जगह  गौतम गंभीर पद संभालेंगे। 

Jay Shah & Rahul Dravid, image via: PTI

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर रहते हुए उन्हें चैंपियन: Gautam Gambhir

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (51 वर्ष) को वार्षिक सैलरी 12 करोड़ रुपये दिए जाते थे। वहीं अनुमान लगाया गया है की अब वर्तमान कोच गौतम गंभीर (42 वर्ष) को वार्षिक सैलरी 12 करोड़ रुपये से अधिक मिल सकती है। लेकीन अभी आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं। गंभीर का प्रबंधन कौशल शानदार रहा और वर्ष 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर रहते हुए उन्हें चैंपियन बनाया।

यह भी देखें:- 800 छात्र से ज्यादा HIV संक्रमित 47 छात्र की मौत, HIV संक्रमित होने का कारण भी दर्दनाक

अर्जुन पुरस्कार के अलावा कई और कीर्तिमान गंभीर के नाम

गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को नई दिल्ली में हुआ था। वह वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी हैं। जिन्होंने भारतीय टीम में खेलकर 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फिर जीत हासिल की थी इसमें भी गौतम गंभीर शामिल रहे थे। गौतम गंभीर एक खिलाड़ी होने के साथ राजनीतिज्ञ भी है। वह IPL भी खेल चुके है। उन्हे भारत के राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2008 में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया था। गौतम गंभीर ने दिसंबर 2018 में क्रिकेट के सभी रूपों से अपने संन्यास की घोषणा की थी।

सचिव जय शाह ने एक्स पर कहा

BCCI के सचिव जय शाह ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए कहा – “भारतीय टीम के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण और विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है। BCCI गंभीर की इस नई यात्रा का पूरा समर्थन करता है।”

कब से कब तक होगा गंभीर का कार्यकाल?

Gautam Gambhir के कार्यकाल की शुरुआत जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक होगी। इसका मतलब यह है की उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025, T20 विश्व कप 2026 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (फाइनल में पहुंचने पर) 2025 एवं 2027, वनडे विश्व कप 2027 खेलेगी।

गेंदबाजी कोच के लिए कई नाम दौड़ में

सूत्रों के अनुसार BCCI गेंदबाजी कोच के पद के लिए जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी पर चर्चा कर रही है। खबरों की माने तो Gautam Gambhir ने गेंदबाजी कोच के लिए विनय कुमार के नाम की सिफारिश की थी लेकिन BCCI ने अन्य विकल्प के भी नाम मांगे थे। इसके अतिरिक्त  गंभीर ने असिस्टेंट कोच के लिए अभिषेक नायर के भी नाम की सिफारिश की है।

यह भी देखें:- DMart से भी बड़ी कंपनी बन सकती है Zepto, कंपनी ने IPO ओपन करने से पहले किया ये

Poranika Singh

Exit mobile version