Giorgia Meloni: G7 के सम्मेलन के बाद से ही इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni चर्चा में है। कभी उनके G7 में आए सदस्यों के स्वागत के चर्चे तो कभी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से नोकझोंक व भारत के प्रधानमंत्री के साथ सेल्फ़ी जैसे खबरों के मामले में जॉर्जिया मेलोनी काफी चर्चा की विषय बन गई है, आइए आपको बताते है की इन बातों में कितनी सच्चाई है तथा ऐसा क्या हुआ है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मेलोनी के बीच?
इमैनुएल मैक्रों से साथ तीखी नोकझोंक
दरअसल हाल ही में एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से साथ कुछ तीखी नोकझोंक करते नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले G7 का सम्मेलन हुआ था, यह सम्मेलन तीन दिवसीय था जो की कल 15 जून शनिवार को समाप्त हुआ है जिसके पहले जी7 शिखर सम्मेलन के अंतिम वक्तव्य में गर्भपात के अधिकारों पर विशेष भाषा शामिल करने को लेकर हुए विवाद के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने इमैनुएल मैक्रों को ठंडे शब्दों में नकार दिया।
वक्तव्य में गर्भपात शब्द को शामिल नहीं किया गया था
हुआ यूं की शुक्रवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में हुए वक्तव्य में गर्भपात शब्द को शामिल नहीं किया गया था, जो मेजबान इटली की दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और उनके सहयोगियों के बीच इस मुद्दे पर मतभेद को दर्शाता है जिसके पश्चात इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि जी-7 के बयान में “गर्भपात” शब्द की अनुपस्थिति को लेकर उठे संदिग्ध विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया हैं।
हिरोशिमा में शिखर सम्मेलन के बाद…
दरअसल पिछले वर्ष जापान के हिरोशिमा में शिखर सम्मेलन के बाद एक बयान में सात अमीर लोकतंत्रों के समूह के नेताओं ने “सुरक्षित और कानूनी गर्भपात तक पहुंच” के मुद्दे पर प्रतिबद्धता जताई थी। संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस दोनों ने इस बात पर विरोध जताया था कि मेलोनी – जो गर्भपात का विरोध करने वाली एक दक्षिणपंथी नेता हैं – महिला अधिकारों पर भाषा को कमजोर करने की कोशिश कर रही है जिस पर यूरोपीय संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले पुष्टि की थी कि अधिक स्पष्ट शब्दों का प्रयोग करने के प्रयास विफल हो गए थे।
ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी गर्भपात का विरोध करती है
पिछले वर्ष के G7 के सम्मेलन के दौरान यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के कई कट्टर रूढ़िवादी समूहों की तरह, मेलोनी की ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी गर्भपात का विरोध करती है और पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने का आह्वान करती है जिसका पलटवार करते हुए मेलोनी ने कहा की ”वह इस बात पर जोर देना चाहती हैं कि इस तरह के मुद्दों पर वह कुछ प्रगतिशील नेताओं से सहमत नहीं हैं, क्योंकि यह उनकी पहचान का हिस्सा है और प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह कमजोर पड़ गया है।”
इमैनुएल मैक्रों अतीत में मेलोनी से टकरा चुके हैं
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जो की एक मध्यमार्गी हैं और प्रवासन सहित सामाजिक मुद्दों पर अतीत में Giorgia Meloni से टकरा चुके हैं उन्होंने बताया की उन्हें इस बात का अफसोस है कि अब इसमें “गर्भपात” का कोई विशेष उल्लेख नहीं है। जिसके बाद मेलोनी ने इस विवाद को नजरअंदाज करते हुए शनिवार को तर्क दिया कि इस सप्ताह के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि G7 अपने हिरोशिमा घोषणापत्र के उद्देश्यों का समर्थन करना जारी रखेगा, जिसमें गर्भपात तक पहुंच का समर्थन किया गया है, जिसका अर्थ है कि पिछले पाठ को दोहराना निरर्थक हैं।
नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni
बात की जाए तो भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni के सेल्फ़ी व रील्स के बारे में तो यह सत्य है की दोनों ने सेल्फ़ी ली और विडियो भी बनाई लेकिन उन्होंने केवल यह सेल्फ़ी और विडियो से दोनों देशों के संबंध को दर्शाने के लिए किया है। दरअसल G7 की मेजबान इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने शनिवार को शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए PM नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा की हमने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के अवसरों की तलाश की है।
‘भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे!’
बात अगर विडियो कि की जाए तो इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी का वीडियो भी साझा किया। पांच सेकंड का यह वीडियो शनिवार को मेलोनी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो को फिर से शेयर किया और लिखा, ‘भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे!’
यह विडियो और पोस्ट हैशटैग एक्स पर शीर्ष ट्रेंडिंग आइटमों में से एक बन गया। मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक रील साझा की है जिसमें वह कहती हैं, “मेलोडी टीम की ओर से नमस्ते” और पीएम मोदी कैमरे की ओर हाथ हिलाते हैं। मेलोनी द्वारा एक्स और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों नेता हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेलोनी ने लिखा, “नमस्ते दोस्तों, #मेलोडी से।”