Goa Airport: उत्तर गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में 22 मई को आकाशीय बिजली गिरने के बाद छह उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया, जिसके बाद उन्हें नजदीकी हवाई अड्डों की ओर मोड़ा गया। एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की Goa Airport के रनवे के किनारे लगीं लाइटों (रनवे एज) को नुकसान पहुँचा है। ऐसे प्राकृतिक संकट मानवीय नियंत्रण से परे हैं।
Goa Airport: बिजली गिरने से हुआ नुकसान
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा, यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। जीजीआईएएल के प्रवक्ता आरवी शेषन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने Goa Airport पर बिजली गिरने से हुए नुकसान पर ध्यान दिया। भीषण बारिश से गोवा में भारी क्षति पहुंची है।
एक घटना और हुई थी
इस हफ्ते की शुरुआती दौर में ही तटीय राज्य गोवा और महाराष्ट्र में जोरदार तूफान के साथ भारी बारिश देखने को मिली है।गोवा से एक घटना और हुई थी जिसमे रविवार को गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट के पास एक नाव का फ्यूल खत्म होने के बाद वह खराब होकर फंस गई थी जिसमें 25 से ज्यादा लोग सवार थे। जिसके बाद ऑपरेशन चलाकर इंडियन गार्ड ने रेस्क्यू से सभी यात्रियों को बाहर निकाला था।
हवाईअड्डे के परिचालन को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश
एमआईए के अलावा तटीय राज्य के दक्षिण हिस्से में डेबोलिम में एक और हवाईअड्डा है। एमआईए के प्रवक्ता ने एक विवरण में कहा की बुधवार शाम करीब 5.15 बजे उत्तरी गोवा के मोपा स्थित हवाईअड्डे पर आकाशीय बिजली गिरी थी।एमआईए प्रवक्ता ने बताया की एमआईए ने रात को आठ बजे तक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) लिया और तब तक हवाईअड्डे के परिचालन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए क्षतिग्रस्त सभी लाइट को ठीक कर लिया गया था।
भारी बारिश की आशंका
गोवा एक समुद्री इलाके वाला क्षेत्र है। भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में तेज तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु और केरल के कुछ जिलों में इस सप्ताह तक भारी बारिश की आशंका है।
समुद्र की खराब स्थिति को लेकर अलर्ट जारी
(IMD) ने गोवा में प्री-मानसून बारिश तूफान के अलर्ट के साथ- साथ समुद्र की खराब स्थिति को लेकर अलर्ट जारी कर रही है। IMD ने केरल के 2 जिलों में रेड अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेज अलर्ट और तमिलनाडु के थेनी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी समेत कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना जारी की है।