Gorakhpur News: एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को स्कूल की बच्चियों की बेरहमी से पिटाई करता देखा गया। इस वीडियो की जब जांच की गई तो यह वीडियो उत्तरप्रदेश गोरखपुर के खजनी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास का है। जहां विद्यालय की वार्डेन अर्चना पांडेय छात्रा को डंडे से बेरहमी से पीट रही थी। अधिकारियों का कहना है की जांच के आधार पर संविदा की सेवा शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
वीडियो हुआ वायरल
इस मार-पीट की वीडियो के बाद एक वीडियो छात्रों द्वारा वायरल किया गया। जिसमें छात्रा अपनी-अपनी चोटे दिखा रही है। जिसमे छात्राओ को हाथ, पेट, और शरीर पर हुए जख्मो को दिखाते हुए बता रही है की वार्डेन उनसे किस तरह का सलूक करती है। इस (Gorakhpur News) वीडियो के आते ही BSA (Basic Shiksha Adhikari) ने तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए कस्तूरबा विद्यालय में शनिवार को भेजी। इस घटना के सामने आते ही लोगों ने और भी कई विद्यालयों और छात्रा आवासों पर सवाल उठाने चालू कर दिए।
वार्डेन CCTV कैमरा बंद करके पूरे स्कूल में लगवाती थी झाड़ू-पोछा
BSA की टीम जब जांच-पड़ताल करने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंची तब छात्राओ ने टीम को बताया की यहां उनके साथ जानवरों से भी ज्यादा गंदा सलूक किया जाता है। छात्राओ के अनुसार, उनसे फिनायल और एसिड से शौचालय साफ करवाया जाता है, इसके लिए उन्हें ब्रश भी नहीं दिया जाता है। वार्डेन CCTV कैमरा बंद करके उनसे पूरे स्कूल में झाड़ू-पोछा लगवाती हैं।
यह भी पढें: भारत को लगा बहुत बड़ा झटका, विनेश को ओलंपिक्स में अयोग्य घोषित किया गया
Gorakhpur News: सवाल उठाने पर होती थी बेरहमी से पिटाई
इसके अलावा छात्रों ने यह भी बताया की रसोइया द्वारा भोजन पकाने में घोर लापरवाही बरती जाती है। वार्डेन द्वारा मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनवाया जाता है। साबुन, तेल, सर्फ, सेनेटरी पैड और काॅपी मांगने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए देने से मना कर दिया जाता है और यही नहीं बल्कि जब इन सभी क्रियाओं पर छात्राए सवाल उठाते हैं तो उनकी बेरहमी से पिटाई की जाती है, जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है।
उन्हे हमेशा खौफ में जीना होता है
यह Gorakhpur News मामला गोरखपुर के खजनी में कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है। यह एक आवासीय विद्यालय है, जहां कमजोर वर्ग की छात्राओं का ही एडमिशन होता है। यहां कक्षा छठवी से लेकर आठवी तक की पढ़ाई होती है तथा यहाँ लगभग 100 छात्राएं पढ़ती है। छात्राओ के अनुसार, उन्हे हमेशा खौफ में जीना होता है वे अगर थोड़ी सी भी गलती करती है या कुछ चीजों मे सवाल करती है तो उन्हे बेहद बर्बरता से पिटाई खानी पढ़ती थी।
कुछ छात्रों को अस्पताल में भर्ती भी करवाना पड़ा
वार्डन उन्हें लगातार बुरी तरह मारती हैं और मानसिक उत्पीड़न करती हैं। जिसके कारण पूरे आवास मे एक भयावह माहौल बन गया था। वार्डन छात्राओ को छोटी-छोटी बातों पर बुरी तरह पीटती और गाली-गलौज करती और मानसिक यातना देती थी, जिसके कारण पूरे छात्रा डरे हुए थे और पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे। इस मानसिक उत्पीड़न और गंभीर चोटों के कारण कुछ छात्रों को अस्पताल में भर्ती भी करवाना पड़ा जहां उनकी हालत अभी ठीक है।
यह भी पढें: टीवी देखने और मोबाइल चलाने से मना करना पड़ा भारी, बच्चों ने किया माता-पिता पर केस
वार्डन की उच्चाधिकारियों से साठ-गांठ
इस विषयों पर पहले भी शिकायते दर्ज करवाई गई थी, लेकिन उनका कोई भी मतलब नही हुआ। जिसके बाद छात्रों ने इस वीडियो का सहारा लेकर अपनी हालत को पूरी दुनिया के सामने लाया। इन मामलों पर जब विद्यालय के स्टाफ से बात की गई तो अन्य स्टाफो ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की वार्डन की उच्चाधिकारियों से साठ-गांठ होने की जानकारी है। जिसके चलते उनके खिलाफ की गई शिकायतों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सवाल को सुनते ही वार्डेन सन्न हो गई
इस (Gorakhpur News) वीडियो और कार्यवाही पर जब वार्डेन से पूछ-ताछ की गई तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए बताया की उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। स्कूल में किसी भी छात्रा की पिटाई नहीं की गई है। उन्हें फंसाया जा रहा है। बच्चियां आपस मे झगड़ रही थी तो उनको डराने के लिए पतले डंडे से पिटाई की। इस पर टीम ने पूछा कि डंडे से क्या इतनी पिटाई की आवश्यक थी कि उनके शरीर पर गहरे जख्म हो जाए? क्या उनके परिजनों को इसकी जानकारी देना आवश्यक नहीं था? इस सवाल को सुनते ही वार्डेन सन्न हो गई और उन्होंने इस विषय पर चुप्पी साध ली।
वार्डेन की संविदा समाप्त कर दी गई
इन सभी आरोपों और सबूतों को देखते हुए जांच टीम ने रिपोर्ट तैयार कर BSA को दे दी तथा इन आरोपों और सबूतों पर BSA ने वार्डेन से सोमवार को ऑफिस आकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था। बता दें की छात्राओ द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को जांच में सही पाया गया। जिसके बाद शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में वार्डेन की संविदा समाप्त कर दी गई।
यह भी पढें: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की बैठक में शाहरुख और नेस वाडिया के बीच हुई नोकझोंक