Gullak Season 4: घर के नए किस्से लेकर फिर से आपका मनोरंजन करने आ रहा है मिश्रा परिवार

Gullak Season 4
Gullak Season 4, image credit: X

Gullak Season 4: TVF (द वायरल फीवर) ने अपने यूजर्स को एक बड़ा सप्राइस दे रहा है क्योंकि TVF अपने दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज ‘गुल्लक’ के चौथा भाग को जल्द ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए लाने वाला है। यह पहली बड़ी भारतीय वेब सीरीज है जिसके चौथे सीजन का ऐलान किया जा चुका है, सीरीज के तीनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला वहीं दर्शक अब बेसब्री से Gullak Season 4 का इंतजार कर रहे हैं, ‘गुल्लक 4’ के ऐलान के बाद से दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला हैं।

कब और कहा होगी रिलीज: Gullak Season 4

इस सीरीज ने अपनी दमदार अभिनय और पारिवारिक खट्टी-मीठी कहानी के जरिए लोगों के दिल में खास जगह बनाई है।  Gullak Season 4 को देखने के लिए दर्शक बेहद ही उत्साहित है। सीरीज के निर्माताओं ने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है तथा इस सीरीज का चौथा सीजन 7 जून से सोनी लिव एप पर स्ट्रीम होने जा रहा है। TVF ने कहा की सभी दर्शक मिश्रा परिवार के घर के नए किस्से देखने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि गुल्लक के मिश्रा परिवार के चारो किरदार एक बार फिर से आपका मनोरंजन करने के लिए वापस आ रहे हैं।

अमन की कहानी पर आधारित है: Gullak Season 4

कुछ हफ्ते पहले ही गुल्लक के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद यह सीजन 7 जून को रिलीज होगा। Gullak Season 4 की कहानी कुछ इस प्रकार से है की इस बार मिश्रा परिवार के घर के बड़े बेटे यानि की अन्नू भैया पर यह कहानी आधारित नहीं होने वाली है बल्कि छोटे बेटे अमन की कहानी देखने को मिलेगी। जिसमें अमन की जवानी और इश्क की चर्चा होने वाली है।

कहानी में बताया गया है की अमन को इश्क का बुखार हो गया है, जवानी के चलते वे थोड़ा बहक गए है। अब इन्हे सुधारने और सही रास्ते पर लाने के लिए मिश्राजी अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर कुछ  तिकड़म चला रहे है जो की कहानी का ट्विस्ट होने वाला हैं।

लंबे इंतजार के बाद आया है सीरीज का चौथा भाग

गुल्लक के पहले के सभी सीजन काफी हद तक लोगों को पसंद आए थे जो की वर्ष 2019 में “गुल्लक” का पहला सीज़न, 2021 में दूसरा सीजन, 2022 में इस सीरीज का तीसरा सीजन देखने को मिला था तथा काफी लंबे इंतजार के बाद इस सीरीज का चौथा सीजन अर्थात Gullak Season 4 सात जून को प्रीमियर हो रहा है।

मेकर्स के अनुसार इस सीज़न में मिश्रा परिवार का हर सदस्य अपनी लाइफ में एक नई जर्नी शुरू करने के लिए तैयार है। हर बार की तरह इस बार भी सीरीज में संतोष के रूप में जमील खान, शांति के रूप में गीतांजलि कुलकर्णी, अन्नू के रूप में वैभव राज गुप्ता और अमन के रूप में हर्ष मयार ने लीड रोल प्ले किया हैं।

निर्देशक श्रेयांश पांडे ने साझा किया पोस्ट

ट्रेलर के आने से पहले जब रिलीज डेट भी नहीं आयी थी तब निर्देशक श्रेयांश पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था व  ‘गुल्लक 4′ का एक पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा था की ”थके हुए शरीर, खुश आत्माएं, मुस्कुराते हुए चेहरे और ढेर सारी यादें। इस तरह हमने समापन किया।’ इस पोस्ट के बाद से फैंस उत्साहित हो गए और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।” इस पोस्ट में उन्होंने बताया की ‘गुल्लक सीजन 4’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। हर हर महादेव। ‘ इसके साथ उन्होंने ‘Gullak Season 4’ के पूरे क्रू सदस्यों की एक तस्वीर साझा की।

ग्लोबल टॉप 250 शोज में गुल्लक 7 नंबर पर…

Gullak Season 4 का ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की यह सीजन बाकी तीन सीजनों से और भी अच्छा होने वाला है। IMDB के ग्लोबल टॉप 250 शोज की लिस्ट में गुल्लक के 7 शोज शामिल हैं जबकि कुल मिलाकर इस लिस्ट में भारत की 10 वेब सीरीज हैं जो TVF को भारत की सबसे बड़ी कंटेंट ताकत बनाता है। यह एक पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसने अभी तक दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही वजह है कि सीरीज में मिश्रा परिवार के घर के नए किस्सों को देखने के लिए लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर है।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top