Hinduja Family: हिंदुजा परिवार के 4 सदस्यों को हुई जेल, नौकरों के साथ करते थे जानवरों से भी बुरा सलूक

Hinduja Family
Hinduja Family, image via: official website

Hinduja Family: स्विटजरलैंड की अदालत ने शुक्रवार 21 जून को Hinduja Family के खिलाफ एक बड़ा फैसला सुनाया है जिसमें अदालत ने हिंदुजा समूह के अध्यक्ष प्रकाश हिंदुजा, उनकी धर्मपत्नी कमला हिंदुजा, बेटे अजय और उनकी धर्मपत्नी नम्रता को जेल की सजा सुनाई है। ब्रिटेन के सबसे धनी परिवार होने के बावजूद वे नौकरों के साथ कुत्तों से भी बुरा सलूक करते थे, नौकरों की मार-पिटाई व करीब 18 घंटों की मेहनत के बाद भी खाना नहीं देते थे।

Hinduja Group का क्या है मामला?

दरअसल मामला यह था की भारतीय मूल के अर्बरपती और ब्रिटेन की सबसे अमीर हिंदुजा फैमिली जिसके मुखिया प्रकाश हिंदुजा जो की एक बिजनेसमैन है, इन पर और इनके परिवार पर यह आरोप लगाया गया था की यह अपने स्विट्जरललैंड विला में काम करने वाले नौकरों का शोषण करते थे व इन में से ज्यादातर लोग भारत के अशिक्षित लोगों में से थे। हिंदुजा परिवार ने अपने घरेलू सहायकों, कर्मचारियों को विला से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी।

Hinduja Family की कुल संपत्ति 20 अरब के बराबर

भारत व ब्रिटेन के जाने माने व अरबपति बिजनेसमैन प्रकाश हिंदुजा जिनकी शुरुआत भारत से ही हुई थी व अभी तक की अगर Hinduja Family की कुल संपत्ति की बात करे तो यह लगभग 20 बिलियन डॉलर मतलब करीब 20 अरब के बराबर है। वर्ष 1980 के दशक के अंत में हिंदुजा परिवार स्विट्जरलैंड में बस गया था तथा हिंदुजा ग्रुप के कारोबार में बिजली, स्वास्थ्य सेवा, IT, रियल एस्टेट और मीडिया जैसे क्षेत्रों में हैं।

पहले भी पाए गए थे दोषी

बताया जाता है की Hinduja Family ने क्रूरता की सारी हदे पार कर रखी थी वे अपने घरेलू सहायकों, कर्मचारियों के पासपोर्ट जब्त कर लेते थे, ताकि वो काम छोड़कर जा न सकें तथा स्विट्जरलैंड में उन्हें बहुत कम सैलरी में लंबे-लंबे घंटे तक बिना किसी छुट्टी के काम करना पड़ता था। सूत्रों के अनुसार यह केवल एक बार ही नहीं है इससे पहले भी वर्ष 2007 में हिंदुजा परिवार के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगे थे और वे दोषी भी पाए गए थे।

फैसले के खिलाफ की अपील

जानकारियों के अनुसार, Hinduja Family को कोर्ट के हुए फैसले में आशंका है तथा हिंदुजा के वकीलों ने कहा कि उन्होंने फैसले के खिलाफ अपील की है। 2007 में जब हिंदुजा परिवार के खिलाफ एक ऐसा ही मामला आया था तो उन्हे कुछ कगज़ी दसतावेज के जरिए बेल मिल गयी थी व इसके बाद भी उन्होंने बिना किसी वेरीफिकेसन के नौकरों की भर्ती जारी रखी थी।

वार्षिकी करीब 8 लाख रुपए खर्च किए जाते थे कुत्तों पर

परिवार के लोगों ने नौकरों को कुत्तों से भी गया-बीता समझ रखा था वे नौकरों को करीब 654 रुपए रोज अर्थात वार्षिकी करीब 2.38 लाख रुपए तथा नौकरों को भारतीय रुपये में सैलरी दी जाती थी, ताकि वो बाहर कुछ खरीद न सकें वहीँ अपने घर के कुत्तों पर उन्होंने केवल रख-रखाव और खाने पर वार्षिकी करीब 8 लाख रुपए खर्च किए जाते थे साथ ही घर के बेटे अजय और बहू नम्रता ने नौकरों के साथ अभद्र व्याहवार और क्रूरता की सारी हदे पार का रखी थी।

कोर्ट ने सुनाई सजा

Hinduja Family के 4 सदस्यों को स्विट्जरलैंड के जिनेवा की कोर्ट ने नौकरों के शोषण मामले में दोषी पाया है जिसमें परिवार के मुखिया बिजनेसमैन प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी कमल हिंदुजा को साढ़े चार साल की सजा मिली है, वहीं उनके बेटे अजय और बहू नम्रता को चार साल की सजा सुनाई गई है लेकिन फैसले के वक्त हिंदुजा परिवार के चारों सदस्य कोर्ट में नहीं थे। हालांकि, कोर्ट ने मानव तस्करी के आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनके स्टाफ को इतनी समझ थी कि वे क्या कर रहे हैं।

उनके मैनेजर को भी सुनाई गई सजा

Hinduja Family किसी तरह के बचाव, घूस या जुर्माने के लिए अपनी प्रॉपर्टी का उपयोग ना कर सके इसके लिए स्विस अधिकारियों ने सजा सुनाए जाने से पहले ही हिंदुजा फैमिली के हीरे, रूबी और प्लैटिनम के हार समेत कई तरह की प्रॉपर्टीज को जब्त कर लिया था। परिवार के चार सदस्यों के साथ उनका मैनेजर और 5वां आरोपी नजीब जियाजी जो की कोर्ट में उस समय उपस्थित था उसे भी कोर्ट ने 18 महीने की सजा सुनाई है।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top