Hindustani 2: कमल हसन का हिन्दुस्तानी वाला अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया था, एक बार फिर से उसी अंदाज में सभी का दिल जीतने के लिए एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म हिन्दुस्तानी 2 आ चुका है। जिसका 25 जून की शाम को 7 बजे ट्रेलर जारी किया गया। हिन्दुस्तानी 2 एक आगामी भारतीय तमिल भाषा की विजिलेंट एक्शन फिल्म है। जिसके मुख्य कलाकार कमल हसन है। जिन्होंने फिल्म हिन्दुस्तानी में भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
28 साल बाद Hindustani 2 आएगी
यह 1996 की हिट तमिल फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है, जिसे हिंदी भाषा में ‘हिंदुस्तानी’ कहा जाता था। जिसके बाद अब हिन्दुस्तानी 2 पूरे 28 साल बाद आने वाला है। यह ट्रेलर एक्शन से भरपूर है और अपनी शानदार प्रोडक्शन वैल्यू से चौंकाने वाला है। ट्रेलर महज 2 मिनट 37 सेकेंड का ही है, लेकिन इस ट्रेलर ने वही एक्शन और देश भक्ति के साथ लोगों में फिर से एक जोश को जगा दिया है तथा इस ट्रेलर ने हिन्दुस्तानी फिल्म की याद दिल दी हैं।
कमल हसन की उम्र मात्र एक अंक
आगामी फिल्म के मुख्य कलाकार अर्थात हिन्दुस्तानी 2 के मुख्य अभिनेता कमल हसन इस फिल्म के साथ-साथ वे और भी कई बैक टू बैक कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले है। यूनिवर्सल हीरो कमल हसन फिलहाल 69 साल के है। उसके बाद भी फिल्म के ट्रेलर को देखने बाद आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते है, क्योंकि उनका फिल्म में जो जोशीला अंदाज है शायद ही कोई और इतने उम्रदराज अभिनेता में ये देखने को मिलेगा।
Hindustani 2 फिल्म में कौन कौन अभिनय कर रहा?
फिल्म हिंदुस्तानी 2 के कास्टिंग की बात करें तो इस फिल्म में एक से एक बढ़कर अच्छे कलाकार है। जिसमे कमल हसन के साथ-साथ सिद्धार्थ सूर्यानारायणन, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, प्रिया भवानी शंकर, बॉबी सिम्हा, गुलशन ग्रोवर, कालिदास जयराम, एसजे सूर्या, ब्रह्मानंदम, नेदुमुदी वेणु, गुरु सोमसुंदरम, मनोबाला, विवेक, जाकिर हुसैन, दिल्ली गणेश, दीपा शंकर, समुथिरकानी, जयप्रकाश, वेनेला किशोर एवं पीयूष मिश्रा भी इस फिल्म के किरदारों के रूप में नज़र आएंगे।
स्वतंत्रता सेनानी के रोल में नजर आएंगे कमल हसन
7 नवंबर 1954 में जन्मे कमल हसन केवल एक भारतीय फिल्म अभिनेता ही नहीं बल्कि वे एक राजनीतिज्ञ, पटकथा लेखक और फ़िल्म निर्माता भी है। इस ट्रेलर में कमल हसन स्वतंत्रता सेनानी से समाज को लेकर सतर्क शख्स का किरदार निभा रहे है। कमल हसन और भी कई आगामी फिल्मों में भी आ रहे है तथा जल्द ही वह प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कल्कि-2898 AD में नजर आने वाले है।
सभी की जुबान पर हिन्दुस्तानी फिल्म का ही नाम
हिंदुस्तानी 2 में शंकर और रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। फिल्म के साउंडट्रैक को पहले ही काफी तारीफ मिल चुकी है साथ ही ट्रेलर की खबर ने लोगों को हिन्दुस्तानी फिल्म की याद दिल दी है। 1969 में आई फिल्म हिन्दुस्तानी को लोगों ने काफी सालों तक प्यार दिया था तथा जब भी कभी कोई देशभक्ति फिल्म की बात की जाती है तो सबसे पहले अभी भी सभी की जुबान पर हिन्दुस्तानी फिल्म का ही नाम आता हैं।
फिल्म पूरी तरह देशभक्ति से ओत प्रोत
कमल हसन ने इस फिल्म के जरिए बता दिया है की उनकी उम्र चाहे कितनी भी हो जाए उनके अभिनय में इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है तथा कमल हसन ने दिखा दिया है कि एक्टिंग में उनका कोई तोड़ नहीं है। ट्रेलर की शुरुआत में ही बढ़ते भ्रष्टाचार को दिखाया गया है जिसके बाद बैकग्राउंड से एक आवाज आती है:- ”कैसा देश है ये पढ़े लिखों के लिए काम नहीं. काम है तो उस लायक पगार नहीं. टैक्स भरो फिर भी सुविधाएं नहीं. चोर चोरी करता ही रहेगा और अपराधी अपराध करता ही रहेगा.”
देश और विदेश में अभी से इस फिल्म की शोर
इसी तरह युवाओ के प्रश्न जारी रहते है जिसके बाद युवा कहता है की इस भष्ट्राचार को खत्म करने एक Hunting Dog आना चाहिए, तभी सवाल उठते हैं कि क्या ऐसा कोई था? इस पर आवाज आती है ‘हिंदुस्तानी’। ट्रेलर में कमल हसन के चार-चार अवतार देखने को मिलते है तथा 2 मिनट 37 सेकंड के वीडियो में 54 सेकंड पर सेनापाती की एंट्री होती है। बताया जा रहा है की फिल्म ”हिन्दुस्तानी 2” 12 जुलाई 2024 को देश के सभी सिनेमा घरों में तथा यह हिन्दी, तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा के साथ रिलीस होने वाली है, सूत्रों के अनुसार फिल्म की विदेशों में एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी हैं।