Hindustani 2 Review: आखिर लोग इस मूवी को देख कमल हासन के सुप्रीम यास्किन के किरदार को ज्यादा क्यों पसंद कर रहे

Hindustani 2 Review
Hindustani 2 Review, image via: Social Media

Hindustani 2 Review: कल्कि 2898 AD के 15 दिन बाद हिन्दुस्तानी 2 को 12 जुलाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। यह कमल हासन की सर्वाधिक प्रतीक्षित फिल्म थी। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के पहले दिन ही Hindustani 2 Review मिलने स्टार्ट हो गए है। इसी के साथ ही अक्षय कुमार की मूवी ‘सरफिरा’ भी आज रिलीज कर दी गई है। Hindustani 2 मूवी का ट्रेलर काफी शानदार रहा था और इस फिल्म ने कितना जोर दे पायी, इसे लेकर कमल हासन के फैंस ने कैसा रिस्पॉन्स किया है चलिए जानते है।

फिल्म के बारें में दर्शकों की राय क्या रही?

यह 1996 में हिट हुई तमिल भाषी हिन्दुस्तानी फिल्म का सीक्वल हिन्दुस्तानी 2 हैं। 25 जून को हिन्दुस्तानी 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें एक्शन और देश भक्ति के साथ लोगों में फिर से एक जोश को जगा दिया है तथा इस ट्रेलर ने हिन्दुस्तानी फिल्म की याद दिला दी थी। Hindustani 2 Review के बारें में बोला जाए तो दर्शकों को गब्बर इज बैक, जवान और अपरिचित की झलक देखने को मिली है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह कमेन्ट किया है की फिल्म में कोई कहानी ही नहीं है।

यह भी देखें:- Most Awaited Movies Releasing on 15 August: पुष्पा 2 की जगह ये 5 धमाकेदार फिल्में हो रही हैं रिलीज

फैंस को कमल हासन का ‘सुप्रीम यास्किन’ का रोल पसंद आया

हिन्दुस्तानी 2 फिल्म की कहानी और निर्देश एस शंकर ने किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में  कमल हासन, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, एस. जे. सूर्या, रकुल प्रीत सिंह नजर आए है। यह मूवी लगभग ₹250 करोड़ रुपए की लागत में बनी है। 69 साल में कमल हासन के जोश को आप देख पाएंगे वह अपना रोल ( सेनापति वीरसेकरन) निभाने में सार्थक रहे, जबकि लोगों को उनका कल्कि 2898 AD में ‘सुप्रीम यास्किन’ का रोल पसंद आया था।

हिन्दुस्तानी 2 की कहानी क्या है?: Hindustani 2 Review

इस हिन्दुस्तानी 2 को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया। इस फिल्म की कहानी में बताया गया है की “सोशल मीडिया के माध्यम से देश में चल रहे भ्रष्टाचार और अन्याय के बारे में जानने के बाद सेनापति हांगकांग से भारत लौट आए है। इस फिल्म में चित्रा अरविंदन अपने दोस्तों के साथ मिलकर इंटरनेट पर विडियोज के जरिए भ्रष्ट राजनेताओं और अफसरों के खिलाफ बगावत कर देते है। पर उन्हे सिस्टम से हिम्मत हार जाने पर इंटरनेट के जरिए वे हिंदुस्तानी को याद करते हुए वापसी का अभियान प्रारंभ करते है। सेनापति (कमल हासन) ताइवान में जो जिंदगी बिता रहे थे, उसे छोड़ कर वे भी इस जंग को आगे बढ़ाते है।

यह भी देखें:- Tripti Dimri: “एनिमल” फेम तृप्ति डिमरी “पुष्पा 2” मेंं आएंगी किस रोल मेंं नजर?

क्या डायरेक्टर शंकर ने निराश किया या फिर कोई और दिक्कत है मूवी में?

इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है की डायरेक्टर शंकर ने उन्हे निराश किया है।Hindustani 2 Review के अनुसार फिल्म का ट्रेलर तो काफी दमदार रहा है, पर पूरी फिल्म देखने पर निराशा होती है। हिन्दुस्तानी 2 के सकारात्मक रिव्यू से ज्यादा नकारात्मक रिव्यूज मिल रहे हैं। इस मूवी के कुछ रिव्यू के बारें में आपको बताते है:-

  • एक यूजर्स ने इस मूवी के बारें में कहा की इसमें कोई क्रिएटिविटी नहीं है और डायलॉग्स में कोई दम नहीं है। इसके क्लाइमैक्स फाइट सीक्वेंस अच्छे रहे।
  • दूसरे यूजर्स ने कहा – “उनका किरदार उनकी पिछली भूमिकाओं के रिपीट जैसा लगता है। जो उनको एक लीजेंड बनाता है। सपोर्टिंग आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस भी उतनी अच्छी नहीं लगी।
  • एक और यूजर्स ने कहा – फिल्म में कमल हासन के कई सीन्स ऐसे हैं, जिनके पीछे का लॉजिक समझ नहीं आता है, हिन्दुस्तानी 2 फ्लॉप हो जाएगी।
  • एक ने आगे कहा – कमल हासन ने कमजोर कहानी वाली फिल्म को भी अच्छे रोल से प्रदर्शन किया है और सिद्धार्थ ने भी इस फिल्म में कमाल का काम किया है।

फिल्म “हिन्दुस्तानी 3” का ट्रेलर भी देखने को मिला

Hindustani 2 Review के अनुसार जो दर्शक हिन्दुस्तानी 2 को देखने गए थे, उन लोगों ने अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म “हिन्दुस्तानी 3” का ट्रेलर देखा है। और इस बारें में बहुत से अच्छे रिव्यू देखने को मिल रहे है। कुछ लोगों का मानना है की हिन्दुस्तानी 2 जितना अच्छा कमाल नहीं कर पाई, वहाँ हिन्दुस्तानी 3 के ट्रेलर का दमदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों को हिन्दुस्तानी 3 का बेसब्री से इंतजार है, और इसकी कहानी दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

यह भी देखें:- Samsung Galaxy Ring: अब आपकी सेहत का ख्याल रखने आ गई है रिंग

Poranika Singh

Exit mobile version