ICC T20 World Cup: 2 जून 2024 रविवार को ICC T20 World Cup 2024 का ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में Group A के पहले मैच की शुरुआत के साथ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज हुआ। अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज का पहला मैच USA vs CAN के बीच था। मैच का समय सुबह 6:00 बजे भारतीय समयानुसार था। अमेरिका ने कनाडा से इस मुकाबले में जीत हासिल की। इस मैच के अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, शरफुद्दौला थे। थर्ड अंपायर सैम नोगाजस्की और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन थे।
ICC T20 World Cup के पहले मैच का रिजल्ट
ICC T20 World Cup 2024 में अमेरिका ने 7 विकेट से कनाडा को हराया।जिसमें टॉस जीतकर अमेरिका ने पहले गेंदबाजी की और कनाडा ने बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया था। कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके बाद अमेरिका ने बैटिंग करते हुए मात्र 17.4 ओवर में ही 197 रन केवल 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए। इसी के साथ ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नये रिकॉर्ड बनाए गए। इस मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच एरोन जोन्स को मिला।
USA की धमाकेदार जीत
कनाडा के बल्लेबाज नवनीत धालीवाल ने 44 बॉल में 61 रन बनाए और जिसमें 6 चौकें और 3 छक्के मारें। वहीं कनाडा के ही निकोलस किर्टन ने 31 बॉल पर 51 रन बनाकर 3 चौकें और 2 छक्के जमाये। जबकि अमेरिका के बल्लेबाज एरोन जोन्स ने 40 बॉल प धुआंधार 94 रनो की पारी में 4 चौकें और 10 छक्के के साथ स्ट्राइक रेट 235.00 का रखा। वहीं अमेरिका के ही एंड्रीज़ गूस ने 46 बॉल पर 65 रन में 7 चौकें और 3 छक्के मारे।
अमेरिका की टीम
मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वान शल्कविक, अली खान, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नोस्टुश केनजिगे, शयान जहांगीर।
कनाडा की टीम
श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, रेयान पठान, निकोलस किर्टन, दिलप्रीत सिंह, रविंदरपाल सिंह, डिलन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, ऋषिव राघव जोशी, जुनैद सिद्दीकी, परगट सिंह, निखिल दत्ता, कलीम सना।
वर्ल्ड कप में कितनी टीमे खेल रही है?
ICC T20 World Cup 2024 में टोटल 55 मैच खेले जाने है। इस वर्ल्ड कप 2024 का अंतिम फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। इस बार के वर्ल्ड कप 2024 में 4 ग्रुप है, ग्रुप A,B,C,D। हर एक ग्रुप में 5 टीमे है यानी पूरी 20 टीमें इस बार शामिल की गई है।
भारत किस ग्रुप मे है?
ICC T20 World Cup के ग्रुप A में भारत की टीम है। भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ होगा। भारत vs आयरलैंड मैच 8:00 PM भारतीय समयानुसार को स्टार्ट होगा।इसके बाद 9 जून को भारत का सबसे बड़ा महा मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। भारत vs पाकिस्तान का भी मैच 8:00 PM को शुरू होगा।
2 जून का दूसरा मैच वेस्टइंडिस बनाम पापुआ न्यू गिनी
भारतीय समयानुसार आज खेला गया ICC T20 World Cup का दूसरा मैच वेस्टइंडिस (WI) बनाम पापुआ न्यू गिनी (PNG) के साथ था। जिसमे वेस्टइंडिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और PNG को मात्र 134 रनों मे रोक दिया। उसके बाद WI ने 5 विकेटों के नुकसान पर यह रन चेस आसानी से पर कर लिया। यह मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेल गया। रोस्टन चेज़ के शानदार ऑलराउन्ड परफॉरमेंस के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।