IND vs PAK: युवराज की अगुवाई में पाकिस्तान को हरा भारत बना WCL का चैम्पीयन, यूसुफ पठान की तूफ़ानी पारी ने पाक को उड़ाया

IND vs PAK
IND vs PAK, Image Via: @FanCode

IND vs PAK: World Championship of Legends 2024 का Final मैच चैंपियंस IND vs PAK के बीच हुआ। यह मैच 13 जुलाई  2024, शनिवार को 9:00 PM भारतीय समयानुसार था। यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया। इस मैच के अंपायर मोहम्मद वसीम, कैस्पर विलोजेन है। भारत पाकिस्तान का मैच तो वैसे भी रोमांचक होता है अब यही मैच किसी टूर्नामेंट का फाइनल हो जाए तो बात ही कुछ और थी।

IND vs PAK मैच का परिणाम?

इस चैंपियंस IND vs PAK मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और भारतीय चैंपियंस टीम को गेंदबाजी के लिए बुलाया। पाकिस्तान चैंपियंस की टीम 20 ओवेरों में 6 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय चैंपियंस ने 19.1 ओवरों में ही 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और इस खिताब मैच को अपने नाम किया। इस मैच को भारतीय चैंपियंस ने 5 विकेट से जीत लिया।

भारतीय चैंपियंस की टीम – रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह, गुरकीरत सिंह मान.

पाकिस्तान चैंपियंस की टीम – कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान, सईद अजमल.

यह भी पढें:- Kalki 2898 AD 1000 Crore: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कई बड़ी मूवी को पीछे छोड़ा, मेकर्स ने दिया मैसेज

PAKCH vs INDCH मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?

इस मैच PAKCH vs INDCH के प्लेयर ऑफ दी मैच भारतीय चैंपियंस के अंबाती रायडू चुने गए। जिन्होंने 30 बॉल पर 50 रन बनाकर 5 चौकें और 2 छक्कें मारें। भारतीय चैंपियंस के ही यूसुफ पठान ने 16 गेंदों पर 30 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। जिसमे 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे। भारतीय चैंपियंस टीम के अनुरीत सिंह 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटका था।

PAKCH vs INDCH मैच के कौन रहे हीरो?

पाकिस्तान चैंपियंस की टीम के शोएब मलिक ने 36 बॉल पर 41 रन बनाये, जिसमे 3 छक्कें मारें। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस के ही कामरान अकमल (विकेटकीपर) ने 19 बॉल पर 24 रन बनाकर 4 चौकें मारें। दूसरी पारी में पाकिस्तान चैंपियंस की टीम के आमिर यामीन ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिया।

पहली पारी में भारतीय चैंपियंस टीम के अनुरीत सिंह 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटका था। वही दूसरी पारी में गुरकीरत सिंह मान ने अंबाती रायडू का खूब साथ दिया जिससे यह रन चेस करना आसान होगा। 16 गेंदों पर 30 रनों की तूफ़ानी पारी खेल कर यूसुफ पठान ने भी इस रन चेस को आसान कर दिया। यूसुफ पठान को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

युवराज सिंह का जलवा जारी

कप्तान युवराज सिंह के लिए यह बड़ा ही सुनहरा मौका रहा उनकी कई सारी ट्रॉफीस में एक ओर ट्रॉफी का इजाफा हो गया। युवराज सिंह ने अब तक इन बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफीस को उठाने में सक्षम रहे है:-

  • U-15 वर्ल्ड कप
  • U-19 वर्ल्ड कप
  • T20 वर्ल्ड कप
  • ODI वर्ल्ड कप
  • इंडियन प्रिमियर लीग(IPL)
  • वर्ल्ड चैम्पियनशिप लीग(WCL)

लीग ऑफ़ लीजेंड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप क्या है?

WCL (लीग ऑफ़ लीजेंड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप) यह एक विश्व चैम्पियनशिप टूर्नामेंट है। जिसमें रिटायर्ड क्रिकेटरों का समूह अपने देश के लिए चैंपियंस के रूप में खेलते है। इसमें ऐसे कई पूर्व दिग्गज मशहूर क्रिकेटरों को हम रिटाइरमेंट के बाद भी खेलते देख सकतें है। IND vs PAK का मैच वो भी फाइनल में होना यह भी बहुत ही रोमांचक था।

WCL (लीग ऑफ़ लीजेंड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप) के बारें में –

  • WCL में कुल 6 देशों की टीम थी।
  • WCL 3 जुलाई से प्रारंभ होकर 13 जुलाई को समाप्त हुआ।
  • WCL में कुल 18 मैच हुए।
  • टीमों के नाम- ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस, भारत चैंपियंस, दक्षिण अफ़्रीका चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस।
  • 1st सेमी फ़ाइनल पाकिस्तान चैंपियंस vs वेस्ट इंडीज चैंपियंस के बीच हुआ जिसमें पाकिस्तान चैंपियंस की जीत हुई।
  • 2nd सेमी फ़ाइनल भारत चैंपियंस vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच हुआ जिसमें इंडिया चैंपियंस की जीत हुई।
  • WCL का फाइनल मैच IND vs PAK के बीच हुआ,जिसमें भारतीय चैंपियंस की जीत हासिल की थी।

यह भी पढें:- शहीद के माता पिता ने क्यों लगाया अपनी बहु स्मृति पर आरोप, राजनाथ सिंह से क्यों लगाई गुहार

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top