IPL 2025: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की बैठक में शाहरुख और नेस वाडिया के बीच हुई नोकझोंक

IPL 2025
IPL 2025: image via: x

IPL 2025: 31 जुलाई बुधवार को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में BCCI और  IPL फ्रेंचाइजियों के मालिकों के बीच मीटिंग हुई। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन अगले साल होना है. इस टी20 लीग के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। उस मीटिंग के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के ओनर नेस वाडिया के बीच तीखी बहस हो गई। इस बात की खबर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने दी है।

शाहरुख और नेस वाडिया के बीच हुई नोकझोंक

इस  मीटिंग का मुख्य कारण यह था की IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेंशन या राइट टू मैच कार्ड के जरिए रिटेन किया जाए। इस मीटिंग में इंपैक्ट प्लेयर नियम और कइ विषयों में सभी ने अपनी राय दी। इस मीटिंग में मेगा ऑक्शन के रिटेंशन नीति को लेकर एक्टर  शाहरुख खान और बिजनसमेन नेस वाडिया के बीच नोकझोंक हो गई।

यह भी पढ़ें: IT कंपनी Infosys पर टैक्स में हेरा-फेरी का आरोप, नोटिस किया गया जारी

कई टीमों के मालिकों ने जताया विरोध

BBCI ने बताया की वह IPL 2025 को लेकर टीम मालिकों के साथ कई  विषयों (मेगा ऑक्शन, रिटेंशन नीति और इम्पैक्ट प्लेयर नियम) पर चर्चा की और अंतिम निर्णय तक प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी पर इस बैठक में कोई निर्णय नहीं आया। आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा नीलामी होनी है पर कई टीमों के मालिकों ने विरोध जताया है।

क्यों हुआ विवाद?

BBCI के सूत्रों के अनुसार यह खबर है की शाहरुख ने मेगा नीलामी के खिलाफ अपना तर्क दिया। वह रिटेंशन के पक्ष में थे लेकिन पंजाब किंग्स के ओनर नेस वाडिया ने इसका विरोध किया जिस पर उनके बीच तनाव देखने को मिला। BCCI के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा की टीम मालिकों के विचार सुने गए और उन पर विचार किया जाएगा औ अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। IPL गवर्निंग काउंसिल इन मुद्दों पर चर्चा करेगी और अंतिम निर्णय लेगी।

यह भी पढ़ें: नर्सरी पढ़ने वाले बच्चे ने मारी तीसरी पढ़ने वाले बच्चे को गोली, बच्चे को लेकर फरार हुआ पिता

जय शाह ने कहा

BCCI सचिव जय शाह ने कहा – भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को आईपीएल के आगामी सत्र (IPL 2025) से संबंधित विभिन्न विषयों पर 10 फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ एक रचनात्मक बातचीत का आयोजन किया। फ्रेंचाइजी मालिकों ने खिलाड़ी नियमों और सेंट्रल मर्चेंडाइजिंग, लाइसेंसिंग और गेमिंग सहित अन्य व्यावसायिक विषयों पर फीडबैक पेश किया।

बैठक में कौन-कौन थे शामिल?

इस IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की बैठक में शाहरुख खान (KKR),नेस वाडिया (पंजाब किंग्स ), काव्या मारन (सनराइजर्स हैदराबाद), संजीव गोयनका और उनके पुत्र शाश्वत (लखनऊ सुपर जाएंट्स ), पार्थ जिंदल (दिल्ली कैपिटल्स) और ऑनलाइन बैठक में मनोज बदाले और रंजीत (राजस्थान रॉयल्स), प्रथमेश मिश्रा (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ), कासी विश्वनाथ और रुपा गुरुनाथ (चेन्नई सुपर किंग्स), अमित सोनी (गुजरात टाइटंस ) थे।

यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल को मिला चॉकलेट में दांत, इस फेमस कंपनी की थी चॉकलेट

Poranika Singh

Exit mobile version