IPL Final 2024: IPL Final 2024 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से मात दी। KKR ने तीसरी बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की है। वर्ष 2012 में पहला, 2014 में दूसरा और अब 2024 में तीसरी बार केकेआर ने खिताब जीता है। फाइनल में KKR ने SRH को 8 विकेट से हराकर 10 साल बाद यह खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की। KKR को फाइनल जीतने पर 20 करोड़ रुपए और चमचमाती ट्रॉफी भी दी गई साथ ही विजेता ट्रॉफी लेने के बाद KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जिस अंदाज में उत्सव मनाया है, उसकी हर कोई तारीफ करते थक नहीं रहे है आइए जानते है।
बेहतरीन प्रदर्शन से बनाई IPL Final 2024 में जगह
रविवार 26 मई को अर्थात कल यह मैच खेला गया था जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH ) IPL Final 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ मुकाबला होना था। इस फाइनल के पहले पूरे सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। जिसके बात KKR टेबल टॉपर बनकर फाइनल में पहुंची तथा दूसरे नंबर पर आकर हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में KKR के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके पश्चात दोनों टीमों ने क्वालीफायर में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर फाइनल में जगह बना ली थी।
मेस्सी के अंदाज से लगाया तड़का
IPL Final 2024 में SRH से शानदार जीत के बाद KKR ने यह खिताब अपने नाम किया जिसके बाद KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL ट्रॉफी ग्रहण की जिसमे उन्होंने लियोनेल मेस्सी का तड़का लगाया जिसे देख कर फैन उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे है। दरअसल हुआ यू की श्रेयस ने उसी अंदाज में IPL ट्रॉफी को उठाया था जिस अंदाज में वर्ष 2022 अर्जेन्टीना फीफा वर्ल्ड कप के दौरान लियोनेल मेस्सी ने उठाया था या उन की एक तरह से नकल उतारी थी जो की फैंस को बहुत ही प्रभावशाली लगा तथा अय्यर का यह खास सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
KKR ने पूरे सीजन में दी शानदार परफॉर्मेंस
इस मैच के दौरान मिचेल स्टार्क को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया तथा सुनील नरेन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया है। IPL Final 2024 में पहले बल्लेबाजी हैदराबाद ने की जिसमें उन्होंने केवल 113 रन बनाए थे, जिसके बाद KKR ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। KKR ने इस पूरे सीजन शानदार परफॉर्मेंस की, मेंटर गंभीर के आने से कोलकाता की किस्मत बदल गई। पहले उन्होंने अपनी शानदार परफ़ोर्मेंस से क्वालीफायर में जीत हासिल की जिसके बाद KKR की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
चौथी बार IPL का फाइनल खेलने वाली टीम KKR
देखा जाये तो हर बार इस सीजन में KKR का प्रदर्शन बाकियों के मुकाबले काफी अलग और मजबूत टीम नज़र आई थी जिसके कारण ही KKR की टीम IPL चैंपियन बनने में सफल हो गई है। KKR चौथी बार IPL का फाइनल खेलने वाली व दो बार खिताब जीतने वाली टीम है। इससे पहले SRH ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में IPL का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी। पिछले सीजन में हैदराबाद (SRH) की टीम 10वें नंबर पर रही थी, लेकिन इस सीजन उन्होंने कमाल का कम्बैक करते हुए खिताब जीतने के बहुत करीब पहुंच गई थी।
श्रेयस को लगी थी चोट
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच जीतने के बाद अपनी चोट के बारे में बताते हुए कहा की ”मैं लंबे प्रारूप में विश्व कप के बाद से ही पीठ की चोट से निश्चित रूप से संघर्ष कर रहा था। जब मैंने चिंता जताई तो कोई इस पर सहमत नहीं हो रहा था। ’ भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 124 मैचों में 4000 से अधिक रन बनाने वाले श्रेयस ने कहा कि उन्होंने बीती बातों पर ध्यान देने की जगह अपने नियंत्रण वाली चीजों पर ध्यान देना सही समझा। उन्होंने कहा, ‘जब आईपीएल करीब आ रहा था तो मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था। हम इसमें अपनी योजनाओं और रणनीतियों को मैदान में उतारने में सफल रहे।