Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेटर Jasprit Bumrah की तारीफ भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने की। 29 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में ICC MEN’S T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच India vs South Africa में हुआ। जिसमें भारत की शानदार जीत हुई। जिसमें Player of the Tournament की उपाधि जसप्रीत बुमराह को दिया गया। एक विशेष घटना को याद करते हुए शास्त्री ने बताया की वेस्टइंडीज दौरे के दौरान हुई जब दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने बुमराह की जमकर तारीफ की थी।
कौन है Jasprit Bumrah?
Jasprit Bumrah का जन्म 6 दिसम्बर 1993 में अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। यह भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाज की भूमिका निभाते है और इनकी गेंदबाजी शैली दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करना है। बुमराह खेल के सभी प्रारूपों में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। वह लगातार 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए भारत के सबसे तेज गेंदबाज बने हुए है।
टी-20 क्रिकेट में इतने विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर
Jasprit Bumrah घरेलू स्तर पर गुजरात और मुंबई इंडियंस की टीम में खेल चुकें हैं। बुमराह ने अपने IPL की शुरुआत 4 अप्रैल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस में की थी। जसप्रीत बुमराह टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बन गए हैं।
रवि शास्त्री ने की प्रशंसा
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति Jasprit Bumrah की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उनके कौशल की प्रशंसा की थी। रवि शास्त्री ने बुमराह की “व्हाइट-बॉल स्पेशलिस्ट” के लेबल किए जाने की परम्परा से बाहर निकलने की इच्छा जाहीर की थी ।
एंडी रॉबर्ट्स ने भी की बुमराह की प्रशंसा
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बताया की एंडी रॉबर्ट्स ने बुमराह की बहुत प्रशंसा की थी। उन्होंने बताया की रॉबर्ट्स ने Jasprit Bumrah से कहा – बुमराह वेस्टइंडीज की महान तेज गेंदबाजों में शामिल होने के लिए अच्छे हैं। इन गेंदबाजों में रॉबर्ट्स, जोएल गार्नर, माइकल होल्डिंग और कोलिन क्रॉफ्ट शामिल थे।
रवि शास्त्री ने खुलासा किया
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि वे कैरेबियन 2019 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दौरान एंडी रॉबर्ट्स और कर्टली एम्ब्रोस, बुमराह के पास गए थे। भारतीय क्रिकेटर Jasprit Bumrah ने दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए थे। बुमराह ने नेएंटीगुआ और जमैका में वेस्टइंडीज को 200 से अधिक रनों के अंतर से हराया था।
एंडी रॉबर्ट्स जसप्रीत बुमराह से मिलने आए
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा – “Jasprit Bumrah के लिए सबसे बड़ी तारीफ 2019 में मिली, जब मैं यहां (भारतीय टीम में) कोच था।” इसी दौरान एंडी रॉबर्ट्स जसप्रीत बुमराह से मिलने आए और कहा – “आप हमारी टीम में नई गेंद ले सकते थे।”