Jio New Plan: 23% बढ़ोतरी के बाद अब कितना बोझ पड़ने वाला है आप की जेब पर आइए जानते हैं

Jio New Plan
Jio New Plan, image via: jio official

Jio New Plan: रिलायंस जियो के यूजर्स को एक बहुत बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकी जुलाई माह की 3 तारीख को रिलायंस जियो की कंपनी ने एक प्लान बनाया है। जिसके चलते Jio के सारे रिचार्ज महंगे होने वाले है। Jio लगभग ढाई साल के अवधि के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है। Jio के यूजर्स अब आप सभी को अपना फोन सोच-समझ कर रिचार्ज करवाना होगा क्योंकी जानकारियों के अनुसार यह Jio New Plan करीब 15 से 25 प्रतिशत तक का महंगा होने वाला है तथा इसी तरह बाकी कंपनी जैसे एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी रिचार्ज प्लान को जुलाई में महंगा कर सकते हैं।

Jio New Plan: अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान दोनों होंगे महंगे?

26 जून, बुधवार को कंपनी ने बताया कि टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी तक महंगे होने वाले है, नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। Jio New Plan लागू करने का कारण यह है की Jio ने अपने अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को रिवाइज कर दिया है। जिससे देखा जाए तो अब यूजर्स को 28 दिन से लेकर 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान के लिए 20 से 22 प्रतिशत ज्यादा खर्च करना होगा। मौजूदा सभी डेटा प्लान को थोड़ा और महंगा कर दिया गया है तथा Jio ने अपने 19 प्लान के टैरिफ बढ़ाए हैं, जिनमें 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड ऑप्शन हैं।

Jio ही नही बाकी कंपनियां भी महंगा करेंगी रिचार्ज

Jio ने यह टैरिफ प्लान 3 जुलाई 2024 से प्रारंभ करने की सोची है जिसमें Jio New Plan में 23 % की बढ़ोतरी है। आश्चर्य की बात यह हो रही है की Jio ने अपना प्लान भारतीय कंपनी एयरटेल से पहले ही बढ़ा दिया है हालाकि Jio की इस घोषणा के बाद यह आशंका जताई जा रही है की एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी रिचार्ज प्लान को जुलाई में महंगा कर सकते है। कंपनी ने बताया है कि जियो फोन (Jio Phone) के ग्राहक इस Jio New Plan से प्रभावित नहीं होंगे।

कंपनी ने सालाना प्रीपेड रिचार्ज के दाम भी बढ़ाए

जानकारी के लिए बता दें की इस नए Jio New Plan के लागू होने के बाद सभी रिचार्ज तो बढ़ेंगे ही लेकिन साथ में कंपनी ने सालाना प्रीपेड रिचार्ज के दाम भी बढ़ाए हैं। जैसे 28 दिनों की वैलिडिटी वाला जियो का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये की जगह 189 रुपये में मिलेगा तथा 28 दिनों की वैलिडिटी (Jio Prepaid Recharge Plan Price) वाला 399 रुपये का प्रीपेड र‍िचार्ज अब 449 रुपये का होगा। इसी तरह 2999 रुपये वाला 365 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 3599 रुपये का हो जाएगा।

नए टैरिफ प्लान के लागू  होने के बाद निम्न प्रकार से Jio के रिचार्ज में परिवर्तन देखने को मिलेगा:- 

  • 28 दिनों के लिए 2GB डेटा तथा नए प्लान के अनुसार करीब 189 रुपए जो की पहले 155 रुपए थे।
  • 28 दिनों के लिए 1GB डेटा रोजाना तथा नए प्लान के अनुसार करीब 249 रुपए जो की पहले 209 रुपए थे।
  • 28 दिनों के लिए 1.5GB डेटा रोजाना तथा नए प्लान के अनुसार करीब 299 रुपए जो की पहले 239 रुपए थे।
  • 28 दिनों के लिए 2GB डेटा रोजाना तथा नए प्लान के अनुसार करीब 349 रुपए जो की पहले 299 रुपए थे।
  • 28 दिनों के लिए 3GB डेटा रोजाना तथा नए प्लान के अनुसार करीब 449 रुपए जो की पहले 399 रुपए थे।
  • 56 दिनों के लिए 2GB डेटा रोजाना तथा नए प्लान के अनुसार करीब 629 रुपए जो की पहले 533 रुपए थे।
  •  84 दिनों के लिए 6GB डेटा तथा नए प्लान के अनुसार करीब 479 रुपए जो की पहले 395 रुपए थे।
  • 84 दिनों के लिए 2GB डेटा रोजाना तथा नए प्लान के अनुसार करीब 859 रुपए जो की पहले 719 रुपए थे।
  • 84 दिनों के लिए 3GB डेटा रोजाना तथा नए प्लान के अनुसार करीब 1199 रुपए जो की पहले 999 रुपए थे।
  • 336 दिनों के लिए 24GB डेटा तथा नए प्लान के अनुसार करीब 1899 रुपए जो की पहले 1559 रुपए थे।
  • 365 दिनों के लिए 2.5 GB डेटा रोजाना तथा नए प्लान के अनुसार करीब 3599 रुपए जो की पहले 2999 रुपए थे।

पोस्टपेड प्लान भी होंगे महंगे

इसी तरह पोस्टपेड प्लान भी महंगे होंगे जिसमें 30GB डेटा प्रदान करने वाले 299 रुपये के प्लान की कीमत अब बिलिंग साइकिल के लिए 349 रुपये है तथा 75GB डेटा वाले 399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 449 रुपये हो गई है। नए टैरिफ प्लान के लागू होने के बाद रिलायंस जियो के डेटा टॉप अप प्लान की नई कीमत निम्न प्रकार से होगी:-

मौजूदा कीमत ₹नई कीमत ₹डेटा
15191GB
25292GB
61696GB

इस तरह की योजना Jio यूजर्स के लिए पहली बार नही

इसी तरह की योजना से Jio New Plan लाने के लिए ही साल 2021 में जियो ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ दिसंबर, 2021 में मोबाइल सेवा दरें बढ़ाई थी हालंकी अभी 239 रुपये से अधिक कीमत वाले प्लान का लाभ उठाने वाले ग्राहक असीमित मुफ्त 5जी सेवा का उपयोग कर सकते है। बाकी ग्राहकों को असीमित 5जी सेवा का लाभ उठाने के लिए 61 रुपये के वाउचर के साथ अपनी योजना को टॉप-अप करना होता है इससे यह साबित होता है की इस तरह की योजना Jio यूजर्स के लिए पहली बार नहीं हैं।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top