John Cena: अंबानी परिवार की शादी में खूब थिरके John Cena, Kim Kardashian का भी देसी लुक दिखा

John Cena
John Cena, image via: Social Media

John Cena: 12 जुलाई शुक्रवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैन्ड वेडिंग में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी मेहमान आए। वेडिंग वेन्यू (ग्रैंड वेडिंग जियो वर्ल्ड सेंटर) में बॉलीवुड हो या चाहे हॉलिवुड सेलिब्रिटीयों की भीड़ इकट्ठी हो गई। अंबानी परिवार शानदार तरीके से अतिथियों का स्वागत कर रहा था। इसी बीच John Cena के देसी लुक की काफी चर्चा की जा रही है।

John Cena के लुक ने सबका ध्यान खींचा

अनंत और राधिका के वेडिंग में शामिल होने जॉन सीना को सबसे पहले मुंबई के एयरपोर्ट पर उनकी फोटो कैप्चर हुआ और अब वेडिंग वेन्यू में उनके देसी लुक की चर्चा काफी हो रही है। दरअसल जॉन सीना इंडियन वेडिंग में इंडियन कल्चर के अनुसार स्काइ ब्लू कुर्ता और सफेद पैंट में नजर आए। इस लुक से उनके फैंस ने तारीफ़ों की झड़ी लगा दी।

John Cena
John Cena, image via: Social Media

कौन है John Cena?

John Cena (47 वर्ष) एक जाने-माने WWE के वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन, एक अमेरिकी अभिनेता, हिप-हॉप संगीतकार और पेशेवर रेस्लर है। उन्होंने भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में ‘पगड़ी’ पहने भी सामने आए। अंबानी फैमिली के इस वेडिंग सेरेमनी में जॉन सीना ने बहुत से पोज में फोटो खिचवाते नजर आए और अपना प्रतिष्ठित “यू कांट सी मी” पोज़ भी दिया। जॉन सीना का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें अनंत अंबानी की बारात में जॉन सीना ने ढोल की धुन में थिरकते नजर आ रहे है। लोगों को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है।

यह भी पढें:- 800 छात्र से ज्यादा HIV संक्रमित 47 छात्र की मौत, HIV संक्रमित होने का कारण भी दर्दनाक

प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ नजर आई

John Cena के अलावा भारतीय अभिनेत्री जो की अब हॉलिवुड में भी प्रसिद्धियाँ हासिल कर चुकी प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ ग्रैंड वेडिंग जियो वर्ल्ड सेंटर में पहुची। दोनों ने देसी लुक को अपनाया। जिसमें प्रियंका ने पीले कलर का लहंगा कैरी किया था और निक भी पिंक कलर की शिमरी शेरवानी में नजर आए।

किम कार्दशियन और रेमा भी इस शादी में शामिल हुए

अंबानी परिवार के ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के लिए किम कार्दशियन उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन भी देसी अवतार में वेडिंग वेन्यू पर पहुंची। जहां उन्होंने लाल साड़ी और उनकी सिस्टर के इंडियन लुक्स की बड़ी तारीफ हो रही है। जहां वो इस देसी अंदाज को खूब इंजोय करते नजर आयी। सिंगर रेमा ने अपनी एनर्जी से भरी परफॉर्मेंस से अनंत-राधिका की शादी में धूम मचा दी। 

यह भी पढें:- 9 जुलाई को मनाया गया BTS Army Day, BTS ने फैंस के नाम रखने का बनाया प्लान

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top