Kangana Ranaut Case: कुलविंदर ने कहा माँ के सम्मान के लिए नौकरी मायने नहीं रखती

Kangana Ranaut Case
Kangana Ranaut Case

Kangana Ranaut Case: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब यह खबर चर्चा का विषय बन गई है, की अभिनेत्री और नवीन सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली जाते समय एक महिला CISF गार्ड ने थप्पड़ मार दिया। Kangana Ranaut Case के बाद महिला को निलंबित कर दिया गया है तथा उस पर कारवाही की जा रही की जा रही है। आज कुलविंदर कौर (CISF महिला गार्ड) ने पोस्ट जारी करते हुए बताया की माँ के सम्मान के सामने, नौकरी उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है।

Kangana Ranaut Case कुलविंदर कौर ने क्या कहा?

दरअसल मामला यह था की नई सांसद कंगना रनौत जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थी, तब उनके साथ CISF की महिला गार्ड जिनका नाम कुलविंदर कौर है उन्होंने कंगना के साथ बतमीजी की तथा कंगना के साथ गाली-गलोज कर उन्हे थप्पड़ भी मारा। Kangana Ranaut Case पर कुलविंदर ने वीडियो जारी करते हुए बताया की यह सब उन्होंने कंगना के दिए हुए एक बयान के चलते किया है। जिसमे कंगना ने कहा था की किसान आंदोलन में आयी महिलाये 100-100 रुपए ले कर आयी है, उस आंदोलन में उनकी माँ भी शामिल थी।

कंगना ने भी प्रतिक्रिया दी

इस घटना के घटित होने के कुछ देर बाद कंगना का एक वीडियो सामने आया जिसमे उन्होंने बताया की ”यह घटना सुरक्षा चेक-इन पर हुई। महिला गार्ड ने मेरे क्रॉस करने का इंतजार किया। फिर वह आई और मुझे मारा, गालियां देने लगी। मैंने उससे पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा। उसने कहा कि मैं किसानों का समर्थन करती हूं। मैं सुरक्षित हूं… लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है। हम इससे कैसे निपटें? कंगना ने अपने वीडियो संदेश में यह बातें कहीं।”

बिजनेसमैन और कई उद्योगपति ने कुलविंदर कौर की मदद की बात कही

Kangana Ranaut Case के बाद CISF गार्ड कुलविंदर कौर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई जिसके बाद अब उनके ऊपर कड़ी कारवाही होगी। इन सभी बातों के बाद यह भी चर्चा का विषय है की इसी बीच कुलविंदर के समर्थन में तमाम लोग उतर आए है तथा किसान संगठन से लेकर बिजनेसमैन और कई उद्योगपति कुलविंदर कौर को नौकरी, रुपयों और फ्री कानूनी मदद जैसे ऑफर दे रहे हैं।

कुलविंदर कौर ने अपना बात सोशल मीडिया के माध्यम से कही

जिसके बाद आज कुलविंदर कौर सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बताया की “मुझे ये नौकरी खोने का डर नहीं है…मैं अपनी मां के सम्मान के लिए ऐसी हजारों नौकरियां खोने के लिए तैयार हूं।” तथा एक और पोस्ट जारी करते हुए बताया की ” जब बात स्वाभिमान की हो तो नौकरी, तख्त, ताज नहीं देखे जाते. “मुझे नौकरी की धौंस ना दें। मैं किसान की बेटी हूं, मुझे अपना जीवन यापन करना अच्छे से आता है। मेरे अंदर इतनी काबिलियत है, मैं संघर्ष करके दोबारा नौकरी ले सकती हूं।”

सिंगर मीका सिंह ने Kangana Ranaut Case में क्या कहा?

Kangana Ranaut Case के चलते बॉलीवुड में एक अलग ही हंगामा देखने को मिल रहा है। जहाँ सिंगर मीका सिंह ने इस मामले में कंगना का सपोर्ट किया है, वहीं सिंगर विशाल डडलानी ने थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर को सपोर्ट किया है। सिंगर मीका सिंह ने कहा की ” महिला कॉन्स्टेबल लोगों की सुरक्षा के लिए वहां तैनात थी, उसे एक यात्री के ऊपर हमला नहीं करना चाहिए था। उसके अंदर इतना ही गुस्सा था, तो वो सिविल ड्रेस में आती। वर्दी पहनकर ऐसा करके उसने सही संदेश नहीं दिया है। इसका खामियाजा दूसरी पंजाबी महिलाओं को भुगतना पड़ सकता है।”

कुलविंदर कौर के सपोर्ट में विशाल भी खड़े हुए

साथ ही CISF महिला गार्ड कुलविंदर कौर का सपोर्ट करते हुए Kangana Ranaut Case में विशाल डडलानी ने कहा कि ”अगर उस महिला कॉन्स्टेबल को नौकरी से निकाला जाता है, तो वो श्योर करेंगे कि उसे नौकरी दें। विशाल ने कहा कि जरूर उस महिला कॉन्स्टेबल के अंदर बहुत गुस्सा भरा रहा होगा, तभी उसने ऐसा किया है।”

कुलविंदर की माँ और भाई ने क्या कहा ?

CISF महिला गार्ड की माँ ने कुलविंदर को सपोर्ट करते हुए पहली बार कैमरे के सामने आयी और कहा की ” मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती, कंगना ने उन्हें बुरे शब्दों का इस्तेमाल करके उकसाया होगा।” साथ ही कुलविंदर का सपोर्ट करते हुए उनके भाई शेर सिंह महिवाल ने Kangana Ranaut Case पर कहा की ” इस मामले की कड़ी तथा निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।” साथ ही शेर सिंह ने अपनी बहन के निलंबन होने की निंदा भी की है।

Rohini Thakur

Exit mobile version