Kanpur Train Accident: कानपुर सेंट्रल और भीमसेन स्टेशन के बीच बड़ा रेल हादसा, 22 डिब्बे पटरी से उतरे

Kanpur Train Accident
Kanpur Train Accident, image via: ANI

Kanpur Train Accident: कानपुर सेंट्रल और भीमसेन स्टेशन के बीच एक बहुत ही बड़ी रेल दुर्घटना हो गई जिसमे साबरमती ट्रेन के करीब 22 डिब्बे अपनी पटरी से उतर गए। Kanpur Train Accident था तो भीषण लेकिन इस हादसे मे अभी तक किसी यात्री या रेल कर्मचारी के घायल होने की खबरे नहीं आयी हैं। इतने बड़े हादसे को देख कर सभी यात्री डर गए और सभी के बीच हड़कंप-सा मच गया जिसके बाद यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें घटनास्थल पर पहुचाई गई।

Kanpur Train Accident: कब हुआ यह हादसा?

Kanpur Train Accident उस वक़्त हुआ जब साबरमती ट्रेन कानपुर से जा रही थी व कुछ ही दूरी पर भीमसेन स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई। साबरमती ट्रेन के ड्राइवर के एक कथित बयान के अनुसार देखने में तो ऐसा लगता है की बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और मुड़ा हुआ था। जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतर गई थी, हालांकि इस बारे में जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढें: टीवी देखने और मोबाइल चलाने से मना करना पड़ा भारी, बच्चों ने किया माता-पिता पर केस

बदले गए ट्रेनों के रूट

यह घटना कानपुर में शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे हुई तथा गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट हुआ तथा यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कानपुर से बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल किया गया। कुछ ट्रेनों के रास्ते बदले गए।

किया गया बसों का इंतेजाम

Kanpur Train Accident की खबर मिलते ही कानपुर के DM राकेश कुमार सिंह और SDM घटनास्थल पर पहुँच गए और पूरे हालात का जायजा लिया। जिसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया जिसके अनुसार पता चल की अभी कोइ गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है व जो भी यात्री उस ट्रेन पर सवार थे उनके लिए बसों का इंतजाम करवा दिया गया है जिससे उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढें: IT कंपनी Infosys पर टैक्स में हेरा-फेरी का आरोप, नोटिस किया गया जारी

DM राकेश कुमार सिंह ने बताया

Kanpur Train Accident की जानकारी देते हुए कानपुर के DM राकेश कुमार सिंह ने बताया की “करीब 22 कोच पटरी से उतरे हैं। वह और SDM मोके पर मौजूद हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है। कुछ लोगों को मामूली खरोंच आई है। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। एंबुलेंस खड़ी है जो यात्री हैं उन्‍हें उनके गंतव्‍य तक या रेलवे स्‍टेशन तक ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया है।”

अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर इस घटना के जांच की बात बताते हुए लिखा कि “साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराकर पटरी से उतर गया। तीव्र प्रहार के कुछ गहरे निशान देखे गए हैं। IB और UP पुलिस भी जांच कर रही है। यात्रियों या रेल कर्मियों को चोट नहीं आई है, यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए दूसरी ट्रेन का इंतजाम किया गया है।”

यह भी पढें: USA के पूर्व राष्ट्रपति पर शख्स ने चलाई 5 गोली, ट्रम्प ने सुनाई आपबीती

Rohini Thakur

Exit mobile version