Kedarnath Helicopter Accident: उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। केदारनाथ धाम में यात्रियों से भरे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई। हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीपैड से थोड़ी दूरी पर इसकी आपात लैंडिंग कराई गई. Kedarnath Helicopter Accident जिसका रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है उसमें में कुल 7 लोग सवार थे। इस घटना में किसी की जान- माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन इस हादसे की वजह से सभी के दिलों में डर का माहौल बन गया हैं।
पिछले 11 वर्षों में केदारनाथ में 10 हादसे
जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टल के हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया जिसके बाद हेलिकॉप्टर के पायलट की सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा लिया। दरअसल कुछ यात्रियों ने बताया है की केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवा हमेशा से ही जोखिमभरी रही है क्योंकि बीते पिछले 11 वर्षों में केदारनाथ में 10 हादसे हो चुके हैं।
हेलिकॉप्टर के सुरक्षित लैंड के बाद तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली। तकनीकी खराबी के कारण हेलीपैड से करीब 100 मीटर पहले ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जिस हेलीकॉप्टर में यह हादसा हुआ उसमे कुल 7 यात्री सवार थे तथा इन सभी यात्रियों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं।
Kedarnath Helicopter Accident: पायलट ने समझदारी से किया नियंत्रण हासिल
बताया जा रहा है की हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से यात्रियों को केदारनाथ धाम ले जा रहा था, इसी बीच तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने समझदारी से हेलिपैड से कुछ दूरी पर हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण हासिल कर लिया और इस बड़े हादसे को होने से बचा लिया। इस घटना की सूचना DJCA को मिलने के बाद टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी ने Kedarnath Helicopter Accident में हेलीकॉप्टर के पायलट कल्पेश की सूझबुझ की तारीफ करते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर को सीधे जमीन पर उतारा गया था जिसके दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे के हिस्से में कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
श्रद्धालुओं की संख्याओ में लगातार वृद्धि
जानकारियों के अनुसार, उत्तराखंड में चार धामयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्याओ में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले साल के यात्रियों की तुलना की जाये तो यमुनोत्री में 127%, केदारनाथ में 156% तक की वृद्धि देखी गई थी। केदारनाथ धाम की यात्रा करीब 10 मई से शुरू हुई है वहीँ पहले ही दिन 3 लाख 19 हजार श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज हुई थी।
केदारनाथ धाम में 319,193 श्रद्धालुओं ने अब तक दर्शन किए
इस वर्ष में पिछले दस दिनों में 138,537 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री के दर्शन किए है जो की पिछले दो वर्षों की तुलना में करीब 127% है, गंगोत्री धाम के दर्शन हुए जो की पिछले वर्ष की तुलना में 89% ज्यादा है तथा केदारनाथ धाम में 319,193 श्रद्धालुओं ने अब तक दर्शन किए है जो की पिछले दो वर्ष की तुलना में 156% व बद्रीनाथ धाम में 27% की बदोतरी देखने को मिली है जिसमे कुल 139,656 श्रद्धालु शामिल हैं।