Konda Surekha: कोंडा सुरेखा के बयान पर समांथा और नागा चैतन्य ने तोडी चुप्पी, इन मशहूर हस्तियों ने भी की आलोचना, मांगनी पड़ी माफी

Konda Surekha
Konda Surekha, image via: social media

Konda Surekha: समांथा और नागा चैतन्य के तलाक पर आज कल कई वाद-विवाद हो रहे हैं इन वाद-विवादों के बीच एक मुख्य नाम तेलंगाना के मंत्री Konda Surekha का आ रहा है जिन्होंने ना केवल समांथा और नागाचैतन्य के तलाक पर टिप्पणी की बल्कि दोनों के हुए तलाक को भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव के साथ जोड़ दिया। उनकी इस टिप्पणी की आलोचनाए बहुत से अभिनेता ने की है व कहा जा रहा है की उनकी इस तरह की हरकत से लिए उन्हे माफी मागंनी चाहिए। आइए इसे विस्तार से समझे।

दोनों ने लिया था अलग होने का फैसला

समांथा और नागा चैतन्य ने कुछ साल एक-दूसरे को डेट किया फिर दोनों ने 6 अक्टूबर 2017 को शादी के बंधन में एक दूसरे को बांधा दिया। फिर चार साल तक रहने के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला लिया और 2 अक्टूबर 2021 को उनका तलाक हो गया। समांथा के ग्लैमरस फोटोशूट और उनकी फिल्मों में बोल्ड भूमिकाएं समांथा और नागा चैतन्य के परिवार के बीच दरार के प्रमुख कारण थे जिसके कारण ही उनका तलाक हो गया। इतने प्यारे रिश्तों को देखकर किसी ने सोचा भी नहीं था कि उनका रिश्ता इस तरह टूट जाएगा।

समांथा ने झेले थे काफी हेल्थ इशूज

नागा चैतन्य और समांथा का तलाक शादी के चार साल में हो गया था। इस तलाक का दोषी लोगों ने समांथा को माना था। उन पर अबॉर्शन से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक के आरोप लगे थे, जिस पर अभिनेत्री ने एक बार खुद चुप्पी तोड़ी थी। तलाक के बाद समांथा ने काफी हेल्थ इशूज भी झेले। पर उन्होंने हर मुश्किल का हंसते हुए सामना किया। इस तलाक के कारण समांथा को बहुत से मानसिक उत्पीड़नाओ से भी गुजरना पड़ रहा था क्योंकी तलाक का कारण सभी उन्हे ही मान रहे थे।

यह भी पढें: पद्म भूषण के बाद अब इस सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा जाएगा मिथुन दा को

समांथा और बाकी फैंस को लगा था झटका

जब समांथा मेंटल प्रेशर में थी तब उन्हे विदेश जाना पड़ा और उन्होंने फिल्मो से भी दूरिया बड़ा ली थी और नागा चैतन्य के फैन Samantha को सोशल मीडिया पर क्रिटिसाइज़ कर रहे थे। तलाक के बाद समांथा और बाकी फैंस को तब झटका लगा जब चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से 8 अगस्त, 2024 को सगाई कर ली। यह सगाई चैतन्य के पिता साउथ अभिनेता नागार्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर हुई थी। इसके बाद तो समांथा को सराहना देने के लिए प्रसंशकों ने उन्हे ढेर सारा प्यार, हौसला दिया और अभिनेत्री को सभी प्रसंशकों ने कहा की हम सभी आपके साथ हैं आप हमरी आइडल हैं।

क्या कहा Konda Surekha ने?

इन सभी के बीच तलाक को लेकर तेलंगाना सरकार में मंत्री Konda Surekha ने कहा कि “समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने के पीछे की वजह KTR हैं। KTR के प्रभाव के कारण कई अभिनेत्रियों ने जल्दबाजी में शादी कर ली और कुछ एक्ट्रेस ने सिनेमा भी छोड़ दिया। कोंडा सुरेखा ने KTR पर ड्रग्स का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, केटीआर ने ड्रग्स लिया, उन्होंने कई अभिनेत्रियों को ड्रग्स की लत लगाई। यही नहीं, उन्होंने निजी जानकारी हासिल करने के लिए उनके फोन भी टैप किए।”

क्या कहा मेगा स्टार चिरंजीवी ने?

उनके इस टिप्पणी को लेकर पूरे साउथ इंडस्ट्री और कलाकारों के प्रसंशक गुस्से में तम-तमाये नज़र आए। व्यक्तिगत जीवन को राजनीति में घसीटना एक नया निम्न स्तर है जिसके विषय पर चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना के मंत्री की टिप्पणी की निंदा की। एक्स पर एक पोस्ट में, मेगा स्टार चिरंजीवी ने मंत्री Konda Surekha की आलोचना करते हुए कहा कि “उनकी अपमानजनक टिप्पणी देखकर दुख हुआ और उन्होंने सम्मानजनक पदों पर बैठे राजनेताओं से बेहतर उदाहरण पेश करने का आग्रह किया। एक माननीय महिला मंत्री द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी देखकर मुझे बहुत दुख हुआ है।”

उन्होंने आगे कहा की “यह शर्म की बात है कि मशहूर हस्तियां और फिल्म बिरादरी के सदस्य आसान निशाना बन जाते हैं, क्योंकि वे तुरंत पहुंच और ध्यान प्रदान करते हैं। हम फिल्म उद्योग के रूप में अपने सदस्यों पर इस तरह के शातिर मौखिक हमलों का विरोध करने के लिए एकजुट हैं। किसी को भी राजनीतिक लाभ के लिए इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए, ताकि वे असंबद्ध लोगों और विशेषकर महिलाओं को अपने राजनीतिक विवाद में घसीट सकें और अरुचि कर काल्पनिक आरोप लगा सकें।”

क्या कहा जूनियर NTR ने?

NTR ने दी हुई टिप्पणी की आलोचना करते हुए पोस्ट किया की “कोंडा सुरेखा गरु, व्यक्तिगत जीवन को राजनीति में घसीटना एक नया निम्न स्तर है। सार्वजनिक हस्तियों, खासकर आप जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को गरिमा और निजता का सम्मान बनाए रखना चाहिए। बेबुनियाद बयानों को लापरवाही से इधर-उधर फेंकते देखना निराशाजनक है, खासकर फिल्म उद्योग के बारे में। जब दूसरे हमारे खिलाफ़ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, तब हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें इससे ऊपर उठना चाहिए और एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करना चाहिए। आइए सुनिश्चित करें कि हमारा समाज लोकतांत्रिक भारत में इस तरह के लापरवाह व्यवहार को सामान्य न करे।”

यह भी पढें: बेटे ने माँ के साथ किया नरभक्षी जैसा व्यवहार, हत्या के बाद शरीर के अंगोंं को कड़ाही में तलकर खाया

अल्लू अर्जुन ने भी की आलोचना

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी की आलोचना करते हुए लिखा की “मैं फिल्मी हस्तियों और फिल्मी परिवारों के बारे में की गई बेबुनियाद अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं। यह व्यवहार बेहद अपमानजनक है और हमारी तेलुगु संस्कृति के मूल्यों के खिलाफ है। इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतों को सामान्य नहीं माना जाना चाहिए। मैं इसमें शामिल पक्षों से अधिक जिम्मेदारी से काम करने और व्यक्तिगत गोपनीयता का सम्मान करने का आग्रह करता हूं, खासकर महिलाओं के प्रति। हमें पूरे समाज में सम्मान और गरिमा को बढ़ावा देना चाहिए।”

इस विवाद पर सामंथा ने भी तोडी चुप्पी

समांथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘एक महिला होना, बाहर आकर काम करना, एक ग्लैमरस इंडस्ट्री में टिके रहना, जहां महिलाओं को अक्सर सहारा माना जाता है, प्यार में पड़ना और प्यार से बाहर निकलना, फिर भी खड़े होकर लड़ना…इसके लिए बहुत हिम्मत और ताकत चाहिए। कोंडा सुरेखा गारु मुझे इस बात पर गर्व है कि इस यात्रा ने मुझे क्या बना दिया, कृपया इसे कमतर न आंकें। मुझे उम्मीद है कि आप महसूस करेंगे कि एक मंत्री के तौर पर आपके शब्द बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैं आपसे विनती करती हूं कि आप जिम्मेदार बनें और व्यक्तियों की निजता का सम्मान करें।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरा तलाक एक निजी मामला है और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप इसके बारे में अटकलें लगाने से बचें। चीजों को निजी रखने का हमारा फैसला गलत बयानी को बढ़ावा नहीं देता। स्पष्ट करने के लिए: मेरा तलाक आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण तरीके से हुआ था, जिसमें कोई राजनीतिक साजिश शामिल नहीं थी। क्या आप कृपया मेरा नाम राजनीतिक लड़ाई से दूर रख सकती हैं? मैं हमेशा गैर-राजनीतिक रही हूं और ऐसा ही करना चाहती हूं।’

चैतन्य ने भी इस बयान पर दिया जवाब

चैतन्य ने लिखा, ‘तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है। बहुत सोच-विचार के बाद मैंने और मेरी पूर्व पत्नी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। यह फैसला शांति से लिया गया, हमारे अलग-अलग जीवन लक्ष्यों के कारण और दो परिपक्व वयस्कों के रूप में सम्मान और गरिमा के साथ आगे बढ़ने के हित में। हालांकि, इस मामले पर अब तक कई बेबुनियाद और पूरी तरह से हास्यास्पद गपशप हुई हैं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अपने पूर्व पत्नी और अपने परिवार के प्रति गहरे सम्मान के कारण इस दौरान चुप रहा। आज मंत्री कोंडा सुरेखा गारू द्वारा किया गया दावा न केवल झूठा है, बल्कि यह पूरी तरह से हास्यास्पद और अस्वीकार्य है। महिलाओं को समर्थन और सम्मान मिलना चाहिए। मीडिया की सुर्खियों के लिए मशहूर हस्तियों के निजी जीवन के फैसलों का फायदा उठाना और उनका शोषण करना शर्मनाक है।’

अपने किए हुए टिप्पणी पर मांगी माफी 

विवाद को बढ़ता देखकर गुरुवार को मंत्री Konda Surekha ने ट्वीट किया और अपनी टिप्पणी पर माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर कहा की “मैंने एक नेता के महिलाओं को अपमानित करने पर सवाल उठाते हुए कमेंट किया था। समांथा, यह कमेंट आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था। आप जिस तरह अपने दम पर बड़ी हुई हैं, वह देखकर मैं न सिर्फ प्रभावित हूं, बल्कि आप मेरी आदर्श भी हैं।”

यह भी पढें: सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत की खबर से फैंस चिंतित, पहले करवा चुके हैं यह ऑपरेशन

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top