Laapataa Ladies: फिल्म निर्देशक किरण राव के लिए एक बहुत बड़ी खुश-खबरी है क्योंकि उनकी निर्देशित फिल्म “Laapataa Ladies” को ऑस्कर अवॉर्ड के लिस्ट मे शामिल किया गया है। यह फिल्म पांच फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर 2025 में अपनी जगह बनाई है। इस मूवी ने ‘वाजहई’, ‘तंगलान’, ‘उलोजकुहू’ और ‘श्रीकांत’ को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर 2025 में अपनी जगह बनाई है।
ऑस्करस अवॉर्ड सबसे बड़ी उपाधि: Laapataa Ladies
वैसे तो भारतीय फिल्मों की बात ही निराली होती है तथा भारत की संस्कृति और कला का लोहा तो पूरी दुनिया मानती है। लेकिन जब बात फिल्मों की होती है तो इसमें सबसे बड़े उपाधि मे ऑस्कर अवॉर्ड ही आता है। ऑस्कर में भारतीय फिल्मों का चलन होना गर्व की बात होती है। वहीं अगर कोई मूवी यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीत जाए, तो यह और भी गर्व और सम्मान की बात हो जाती है।
भारत की आधिकारिक एंट्री का एलान
भारतीय फिल्मों के लिए एक खुशी की खबर लाते हुए इस बार ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री का एलान कर दिया गया है। द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने एकेडमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक एंट्री का ऐलान किया है। इसमें आमिर खान प्रोडक्शन्स में बनी ‘लापता लेडीज’ भी शामिल है। जिसे सुनकर फिल्म के कलाकारों और निर्माताओ के खुशी का ठिकाना नहीं है।
यह भी पढ़ें:- महिला के 32 टुकड़े कर फ्रिज मे डाली लाश, क्षत-विक्षत शव से निकल रहे थे कीड़े
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में शामिल
असमिया निर्देशक जाह्नु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने सर्वसम्मति से आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित ‘लापता लेडीज’ को अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में शामिल करने का फैसला किया। बता दें की पितृसत्ता पर हल्के-फुल्के व्यंग्य वाली हिंदी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 29 फिल्मों की सूची में से चुना गया है व इस सूची मे बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मे थी लेकिन ‘लापता लेडीज’ ने सभी को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर पर अपनी जगह बना ली।
मैंने एक अभिनेत्री बनना क्यों चुना
‘Laapataa Ladies’ में पूनम (दीपक की भाभी) की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रचना गुप्ता ने हाल ही में इस खबर पर अपनी खुशी साझा की और बताया की “मैं बहुत खुश हूं। ऐसे पल मुझे याद दिलाते हैं कि मैंने एक अभिनेत्री बनना क्यों चुना। यह केवल पहचान के बारे में नहीं है, बल्कि यह अहसास है कि हमने अपने दिल से जो कुछ बनाया है, वह दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा है और उन्हें छू गया है।”
फिल्म Laapataa Ladies की पूरी टीम को धन्यवाद
अपनी भावनाओ को व्यक्त करते हुए व अपनी इस फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद करते हुए, उन्होंने आगे कहा की “मैं कृतज्ञता की गहरी भावना महसूस करती हूं – टीम के लिए, दर्शकों के लिए और उन सभी के लिए जिन्होंने इस फिल्म में विश्वास किया।”
यह भी पढ़ें:- यूट्यूबर ने घटाया 114 किलोग्राम वजन, स्वास्थ के प्रति किया जागरूक
इस सपने को साकार करने मे बहुत से लोगों का हाथ
‘लापता लेडीज’ फिल्म किरण राव की ड्रीम प्रोजेक्ट थी। जिस पर लंबे समय से काम कर रही थीं व यह फिल्म उनकी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म भी है। हाल-फिलहाल मे ही किरण राव ने इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में एंट्री मिलने की इच्छा जताई थी व उनके अनुसार इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में एंट्री मिलना उनके लिए एक सपना था, जो की अब पूरा हो चुका है। उनके इस सपने को साकार करने मे बहुत से लोगों का हाथ है जिन्हे वे धन्यवाद भी करती हैं।
ये सम्मान मेरी पूरी टीम के लिए
किरण राव ने अपने शुभचिंतकों को इस बात की जानकारी देते हुए पोस्ट कर बताया की “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है यह बताते हुए कि हमारी फिल्म ‘Laapataa Ladies’ एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के लिए चुनी गई है। ये सम्मान मेरी पूरी टीम के लिए जिन्होंने बिना थके मेहनत के साथ काम किया और स्टोरी को बड़े पर्दे पर दिखाने में कामयाब रहे।”
फिल्म भारत के लोगों को पसंद आई
उन्होंने आगे अपनी खुशी को जाहीर करते हुए और प्रशंसको की बात को कहते हुए लिखा की “फिल्म Laapataa Ladies एक माध्यम है लोगों के दिलों तक पहुंचने का और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से यह फिल्म भारत के लोगों को पसंद आई है, उसी तरह दुनियाभर के दर्शक इसे पसंद करें मैं दिल से सिलेक्शन कमिटी और उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस फिल्म पर भरोसा जताया।”
यह भी पढ़ें:- बिड़ला ने खरीदे कर्ज में डूबी VI के शेयर, जानें कितने की ली हिस्सेदारी