Lalu Prasad Yadav: बिहार के राजनेता व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा की अब “आरक्षण” मुस्लिमों को भी मिलना चाहिए । इस पर कई नेताओ ने भी पलटवार किया। मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात से नेताओ ने नाराज़गी जताई है।
बीजेपी कभी आरक्षण खत्म नहीं होने देगी
मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात से राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कितना भी प्रयत्न कर लें, बीजेपी के रहते मुस्लिमों को विशेष आरक्षण नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा की पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को बताया की लालू प्रसाद ने जो मुस्लिमों को आरक्षण की बात कही है, इसका हम विरोध करते हैं। अति पिछड़े, दलित, पिछड़ों, गरीब सवर्णों का आरक्षण बीजेपी कभी खत्म नहीं होने देगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ कई नेता भी मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात से नाराज़ हुए।
बिहार का सियासी पारा चढ़ा
सम्राट ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए कार्यकाल को राक्षसराज कहे जाने पर भी सम्राट ने पलटवार किया, सम्राट ने कहाँ की यह राक्षसराज कहे जाने से तेजस्वी की मानसिकता को दिखाता है।लालूप्रसाद यादव ने मंगलवार सुबह एक बयान में कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए। इसके बाद बिहार का
सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
तीसरे चरण की वोटिंग भी आज पूरी
मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग भी आज पूरी हो गई है लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है अभी चार और चरणों के चुनाव होना बाकी हैं। ऐसे में मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा राजनीतिक गलियारे में और गर्मा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहगृ मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के प्रमुख नेता ज्यादातर चुनावी रैलियों में कांग्रेस और आरजेडी पर एससी, एसटी, ओबीसी और अति पिछड़ा कोटे में से मुस्लिमों को आरक्षण देने का विचार रखने का आरोप लगाते रहे हैं। तीसरे चरण की वोटिंग पर भी लालू प्रसाद ने कहा कि इस चरण का फैसला हमारे पक्ष में है। बीजेपी 400 पार की बात केवल मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रही है।
Lalu Prasad Yadav- मंडल आयोग मैंने लागू किया
लालू प्रसाद ने अपने ही बयान से पलटते हुए कहा आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है, धर्म के आधार पर नहीं करनी चाहिए। लालू जी का कहना है मंडल आयोग मैंने लागू किया था। संवाददाताओं ने लालू प्रसाद से सवाल पूछा कि आप लोग ओबीसी का आरक्षण लेकर मुस्लिमों को दे रहे हैं. इस सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि मुस्लिमों को भी आरक्षण मिलना चाहिए।
आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है। 𝐏𝐌 को इतनी सी भी समझ नहीं है। मंडल कमीशन हमने लागू करवाया है। क्या नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल कमीशन और उसकी सिफ़ारिशें पढ़ी है? मंडल कमीशन में 𝟑𝟓𝟎𝟎 से अधिक पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है जिसमें अन्य धर्मों की भी… pic.twitter.com/BCMY4p6PEo
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 7, 2024
पीएम मोदी जी ने बोला हमला
Shocking statement by Lalu Ji on snatching the reservation from SC, ST and OBC communities in favour of petty votebank politics. We will never let this to happen. pic.twitter.com/1G0tStLJHB
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2024
बिहार के मंत्री लालू यादव ने जो मुस्लिमों के आरक्षण की बात कही उसपर पीएम मोदी जी ने हमला बोला, कहाँ आपनी चुनावी सभा को आव्हान करते हुए उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन पर एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीनने का आरोप लगाया, इसी के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा की लालू यादव कितना भी प्रयास कर लें, मुस्लिमों को अलग से आरक्षण नहीं मिलेगा।