Lok Sabha Election Result: सारे Exit Poll को 4 जून के नतीजों ने गलत साबित किया

Lok Sabha Election Result
Lok Sabha Election Result image via: ECI

Lok Sabha Election Result: भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म हुआ, की किस पार्टी को बहुमत के साथ जीत मिली है तथा किस पार्टी या उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं चुनाव के नतीजों की बात करे तो यह एक्सिट पोल से काफी अलग दिखाई पड़ता है, जिसमें Lok Sabha Election Result के पहले NDA जिसकी BJP प्रमुख पार्टी उसे 350+ सीटें मिलती दिखा रहे थे तथा INDIA गठबंधन को 150 सीटों के करीब व अन्य को करीब 30 से 35 सीटें मिलती नज़र आ रही थी, लेकीन नतीजों ने सब स्पष्ट रूप से साबित कर दिया।

Lok Sabha Election Result कैसे आँकलित किया जाता है

Lok Sabha Election Result के लिए 543 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई थी, जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती तथा इसके बाद EVM के वोटों की गिनती व जिसके बाद वीवीपैट की पर्चियों से EVM के नतीजों का मिलान किया जाता है। जैसे-जैसे वोटों की गिनती पूरी होती गई, वैसे-वैसे हर राज्य की तस्वीर साफ होने लगी। आज हम आपको कौन-कौन से वो चेहरे है जो बड़े हस्तियों के रूप में लोकसभा चुनाव में नजर आए थे, उनके नतीजों के बारे में बताते है:-

  • नरेंद्र मोदी –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना चुनाव लड़ा था, जिनमे उनको कुल 612970 वोट म‍िले तथा उनके मुकाबले में खड़े कांग्रेस के अजय राय ने 460457 वोट हास‍िल करने में कामयाब रहे। वाराणसी में बहुमत वोटों के साथ जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी 152513 मतों से आगे रहे है तथा 33766 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर बसपा उम्‍मीदवार अतहर जमाल रहे हैं।
  • अमित शाह – BJP प्रत्याशी गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर सीट से  लोकसभा चुनाव पर जीत हासिल की है। गुजरात के गांधीनगर में लोकसभा चुनाव 7 मई को तीसरे चरण का मतदान हुआ था । इस सीट पर 14 उम्मीदवार थे। अमित शाह के विपक्ष में कांग्रेस की प्रत्याशी सोनल पटेल थी। गृह मंत्री अमित शाह को 1010972 वोट मिले जबकि सोनल पटेल को 266256 वोट मिले। सोनल पटेल को 7.44 लाख वोटों से हरा दिया है।
  • स्मृति ईरानी – यूपी की सबसे हॉट सीटों में से एक अमेठी की सीट है,जहाँ भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी और कांग्रेस कर प्रत्याशी केएल शर्मा इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे। जिसमें स्मृति ईरानी को 253851 वोट मिले और केएल शर्मा 355678 वोट से आगे रहे। दाेनों के बीच 101827 का अंतर रहा। जिससे स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा।
  • कंगना रनौत – BJP प्रत्याशी कंगना रनौत (एक्ट्रेस) ने हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को चुनाव में हराया है। कंगना रनौत को कुल 5,37, 022 वोट मिले और विक्रमादित्य सिंह को 4,62,267 मत मिला।
  • अरुण  गोविल – BJP प्रत्याशी अरुण गोविंद ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से जीत हासिल की है। उन्होंने सपा नेता सुनीता वर्मा को 10585 वोटों से हराकर 546469 वोटों से जीत हासिल की।
  • हेमा मालिनी – बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव में मथुरा से चुनाव लड़ा और भारी मतों से  तीसरी बार जीत हासिल की। उनका मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह से था। उनको 6,71,293 वोटों से जीत हासिल की।
  • राहुल गाँधी  – राहुल गाँधी कांग्रेस के सदस्य एवं वायनाड और रायबरेली से कांग्रेस के प्रत्याशी है। इन्होंने वायनाड से सीपीआई नेता एनी राजा को हराकर 3,64,422 वोटों से जीत हासिल की। वहीं रायबरेली से विपक्ष में रहे बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह को 390,030 वोटों से हरा दिया।

अंतिम नतीजों मे थोड़ा समय और…

Lok Sabha Election Result ने सारे एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए चौकाने वाला रिजल्ट दिया है। फिलहाल अभी एनडीए 291 सीटों पर आगे है और India गठबंधन 234 सीटों पर आगे है और अन्य को 18 सीट मे एलईएडी मिलती नजर आ रही है। अभी तक तो यही लग रहा है की 291 उस आँकड़े मे एनडीए जरूर आ चुका है जिससे वो सरकार बना ले और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकते है।

Poranika Singh

Exit mobile version