Malaika Arora Father: मलाइका के पिता ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पूर्व पति और पूर्व बॉयफ्रेंड के साथ पहुँची और भी हस्तियाँ

Malaika Arora Father
Malaika Arora Father, image via: ANI

Malaika Arora Father: महाराष्ट्र से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने 11 सितंबर, बुधवार को सुबह 9 बजे आत्महत्या कर ली है जिसके कारण परिवार सदमे में है व घर वालों की रो-रो के हालत खराब हो गई है। आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है लेकिन पुलिस को यह सजिस भी लग सकती है। आइए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?

घटना के समय मलाइका पुणे में थीं

बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना एक चेहरा मलाइका अरोड़ा हैं जिन्हे सभी जानते ही हैं। मलाइका के पिता 67 वर्षीय अनिल ने बुधवार की सुबह 9 बजे जहाँ वे रहते थे बांद्रा स्थित बिल्डिंग आयशा मैनॉर की 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना के समय मलाइका पुणे में थीं और इस दुखद खबर को सुनकर वापस मुंबई लौट आईं। जेसे-जेसे परिवार निजी तौर पर शोक मना रहा है, इंडस्ट्री के उनके दोस्त और सभी रिश्तेदार भी घर पहुंचे हैं।

पूर्व पति अरबाज़ खान भी पहुचे मलाइका के घर

Malaika Arora Father, image via: ANI

Malaika Arora Father की मौत पर मलाइका के पूर्व पति अरबाज़ खान, पूर्व बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर छोटी बहन अमृता राव और सलीम खान और खान परिवार के अन्य सदस्यों सहित कई हस्तियां अनिल के घर पहुंचीं। सलमान खान की मां, सलमा खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री, सोहेल खान और निर्वाण खान भी अनिल के घर पहुंचे साथ ही अरबाज़ खान पुलिस का सहयोग करते हुए मलाइका से मिलने पहुचे व उन्होंने भीड़ को भी संभाला।

यह भी पढें: यूट्यूबर ने घटाया 114 किलोग्राम वजन, स्वास्थ के प्रति किया जागरूक

महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया

इस मौत के बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने बताया की “अनिल  अरोड़ा की बॉडी मिली है। वह छठे फ्लोर पर रहते थे। हम डिटेल में इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं, हमारी टीम यहां मौजूद है। हम सभी एंगल से डिटेल में इन्वेस्टिगेट कर रहे हैं। हमारी टीम और फॉरेंसिक टीम यहां मौजूद है…शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हम सभी डिटेल पर काम कर रहे हैं…प्रथम दृष्टया में यह मामला सुसाइड का लग रहा है, हम आगे की जांच कर रहे हैं।”

Malaika Arora Father: सुसाइड की वजह?

इस घटना को आत्महत्या समझने में सभी को दिककतें इसलिए हो रही है क्योंकी पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण यह क्लियर नहीं हो पाया है कि सुसाइड की वजह क्या रही होगी। मलाइका अरोड़ा के माता-पिता जब मलाइका 11 साल की थीं अभी ही अलग हो गए थे जिसके बाद उन्हें और उनकी 6 वर्षीय छोटी बहन अमृता राव को उनकी माँ जॉयस पॉलीकार्प ने पाला।

पिता की मौत की खबर सुनते ही….

मलाइका बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो हसीन चेहरा है जिन्होंने इंडस्ट्री में एक्टर, मॉडल, डांसर और वीडियो जॉकी के तौर पर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कांटे और EMI जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। फिल्मों मे अभिनय करने के साथ ही वे आइटम सॉन्ग्स के लिए भी जानी जाती हैं जिसमे “मुन्नी बदनाम” गाना सबसे चर्चित हुआ है। जब उन्हे उनके पिता की मौत की खबर मिली तब वे दौड़ते भागते बांद्रा पहुंची जहाँ कैमरे मे उनके आसू रिकॉर्ड हुए।

यह भी पढें: 7 महीने के बच्चे के पेट से निकला 800 ग्राम का भ्रूण, डॉक्टर भी हुए हैरान

Rohini Thakur

Exit mobile version