Motorola G85 5G: Motorola के दीवाने यूजर्स के लिए Motorola ने एक और बड़ी पेशकश लॉन्च की है जिसका नाम Motorola G85 5G रखा गया है। 10 जुलाई 2024 के करीब 12 बजे इसकी लॉन्चिंग हुई जिसके बाद से ही यह फोन चर्चा का विषय बन गया है। इस फोन के फीचर्स और डिजाइन के बारे में जानकार आप सभी हैरान रह जाएंगे क्योंकि यह फोन केवल स्मार्ट फीचर्स के साथ ही लॉन्च नहीं हुआ है बल्कि इसके प्राइस भी इसे हैरानी का कारण बना रहे हैं तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स, प्राइस और फोन की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को।
मोटोरोला कंपनी के बारे में
Motorola एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी है जिसकी स्थापना 1928 में हुई थी। Motorola एक अच्छी कंपनी है जो अच्छी क्वालिटी वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती है, Motorola के फोन आमतौर पर अच्छी बैटरी लाइफ, लंबे समय तक चलने वाले हार्डवेयर और एंड्रॉइड के शुद्ध अनुभव के लिए जाने जाते है। Motorola के फोन आमतौर पर अच्छी गुणवत्ता के निर्माण के साथ आते हैं, अब तक के सबसे अच्छे Motorola फोन की बात करे तो Moto Razr का नाम ही सामने आता है जिसकी कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है।
यह भी देखें:- CMF by Nothing के पहले स्मार्टफोन के अलावा CMF Buds और CMF Watch भी होने वाले हैं लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत?
Motorola G85 5G की कीमत क्या होगी?
Motorola हमेशा से अपने यूजर्स को कम कीमतों में अच्छे और बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश करता है जिसमें वो पूरी तरीके से सफल होता है ऐसा ही उन्होंने इस बार भी किया है जिसमें उन्होंने अपने Motorola G85 5G को मात्र ही 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया है। बता दें की इस Motorola G85 5G फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं तथा डिटेलिंग इंफॉर्मेशन के लिए आप फोन की कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं।
इस फोन की कीमतों में परिवर्तन इसके रैम और स्टोरेज के आधार पर तय किया गया है जिसमें 8GB रैम+128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये तथा 12GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है। Motorola G85 5G की पहली सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे लाइव होगी साथ ही इस पर एक ऑफर भी है जिसमें पहली सेल में फोन को बैंक ऑफर के साथ 1000 रुपये के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं जिससे आप फोन को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे।
कैसे होंगे Motorola G85 5G के कैमरा, बैटरी और चार्जिंग?
बता दें की इस Motorola G85 5G फोन में आपको पहले के मुकाबले और अधिक स्पष्टता के साथ कैमरे दिए जाएंगे। फोन में एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP मेन कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा और F/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ-साथ इसमें फोटोग्राफी के लिए Motorola G85 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा से लैस भी मौजूद हैं।
यह भी देखें:- भारत में लॉन्च Noise Fit कंपनी ने नई स्मार्टवॉच, जानें इसके फीचर्स
स्टोरेज रैम और प्रोसेसर रैम कैसे होंगे?
न्यू फीचर के साथ लॉन्च होने वाले इस Motorola G85 5G में 12GB तक RAM सपोर्ट करता है जो की यह रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी का है जिसकी सहायता से 24GB तक RAM का पावर मिलता है साथ ही 128GB और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज इसमें दिया गया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग सिस्टम के लिए 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग हुआ है। जिससे यूजर्स को 2.3गीगाहर्ट्ज तक हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती हैं।
कलर, डिस्प्ले और अन्य फीचर्स?
Motorola G85 5G में सभी यूजर्स को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें कोबाल्ट नीला (Cobalt Blue), हल्का हरा (Olive Green) और शहरी ग्रे (Urban Grey) शामिल है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ pOLED 3D कर्व डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
डिवाइस में सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है तथा फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इन सभी के आलवा फोन में डुअल सिम की व्यवस्था दी गई है जिसमें 5G और 4G सामील है तथा इसमें Bluetooth 5.1, फोन में एंड्राइड 14 ओएस, 5GHZ Wi-Fi सहित 13 5G बैंड्स जोड़े गए है और यही नहीं कंपनी यह वादा करती है की इस फोन को दो सालों तक OS अपग्रेड और चार सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।
यह भी देखें:- एक खतरनाक Asteroid बढ़ रहा है पृथ्वी की ओर, NASA के अनुसार टकरा सकता है इस दिन