Movie Munjya: हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या हुई रिलीज, ओपनिंग पर ही हुई 3.75 करोड़ की कमाई

Movie Munjya
Movie Munjya, image via: IMDB

Movie Munjya: स्त्री फिल्म निर्माता दिनेश विजान एक बार फिर से हॉरर फिल्म की दुनिया से एक नई हॉरर कॉमेडी Movie Munjya के साथ अपनी वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म मैडॉक प्रोडक्शन (Maddok Production) के बैनर तले बनाई गई है तथा इस फिल्म का ट्रेलर 24 मई 2024 को रिलीज किया गया था, जिसे देख कर दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता हैं। यह मूवी 7 जून को सिनेमाघर मे रिलीज हुई।

ट्रेलर दिखने में है खतरनाक

Movie Munjya के आने से पहले निर्माता दिनेश ने करीब 6 साल पहले स्त्री फिल्म को रिलीज किया था। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच में आ गया है, जो की दिखने में काफी खतरनाक नजर आ रहा है। आखिर इस ट्रेलर में खास क्या है यह तो आप सभी को ट्रेलर देख कर ही पता लगेगा लेकिन इस फिल्म की कुछ जानकारी हम आपको आगे बताएंगे।

Movie Munjya की कास्टिंग

Movie Munjya की कास्टिंग की चर्चा करे तो बिट्टू की भूमिका अभय वर्मा, बेला की भूमिका शर्वरी वाघ, पम्मी की भूमिका मोना सिंह, पाद्री की भूमिका सत्यराज तथा बालू काका की भूमिका में अजय पुरकर मुख्य कलाकारों के रूप में नज़र आएंगे। इतना ही नहीं फैंस को वरुण धवन के कैमियो की भी झलक देखने को मिली।

भूमिका निभा रहीं शरवरी वाघ कहती हैं कि…

निर्माता दिनेश विजन की Movie Munjya में केंद्रीय भूमिका निभा रहीं शरवरी वाघ कहती हैं कि ”मैं मुंबई की हूं लेकिन अपने गांव अक्सर जाती हूं। वहाँ पर बचपन में हमें कहानी सुनाई जाती थी कि खाना खा लो वरना मुंज्या आ जाएगा।” बचपन में हम सभी ने अपने गाँव जा कर अपने दादा-दादी या नाना-नानी से या शहर में ही बहुत सी कहानियों को सुना होगा ही लेकिन जो बड़े बताते है उन बातों में कही ना  कही कुछ तो सच्चाई होती ही है इसी कहानियों को फिल्म के रूप में निर्माण कर यह हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाई गई हैं।

दर्शकों क साथ-साथ कथाओं व मिथक पर बनी कहानियां  फिल्मकारों और कलाकारों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। ”मुंज्या” फिल्म एक ऐसी ही मिथक कहानी पर आधारित है जो यह बताती है की मनुष्य की इच्छा कभी भी शांत नहीं होती और उसकी यही इच्छा एक दिन उसके विनाश का कारण बन जाती है। अधूरी इच्छाओ के चालते मनुष्य यह नहीं जान पता की जो वो कर रह है वो खुद उसपर भी एक दिन हावी हो सकता हैं।

मुंज्या किसे कहते हैं?

मान्यताओ के अनुसार, मुंज्या महाराष्ट्रियन कल्चर में एक प्रकार के भूत को कहते है। ऐसा माना जाता है की जो ब्राह्मण लड़का अपने उपनयन संस्कार (जनेऊ संस्कार) से पहले या 10 दिन के अंदर अपनी अधूरी इच्छाओं के साथ मर जाता है, तो मरे हुए लड़के की अस्थियों को किसी पेड़ के नीचे गाड़ दिया जाता है और उसकी आत्मा को पेड़ से बांध दिया जाता है, अन्यथा उस लकड़े की आत्मा ब्रह्मराक्षस बन जाती है, जिसे ही मुंज्या कहा जाता है तथा यह मुंज्या उसके ही वंश के लोगों को दिखाई देती हैं।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करे तो Movie Munjya एक मिथक कहानी तथा कोंकण क्षेत्र की एक दंतकथा पर आधारित है। कहानी ये है कि सनातन संस्कृति में वर्णित संस्कारों में से एक जनेऊ संस्कार को पूरा करते समय एक ऐसे बालक की मृत्यु हो जाती है जिसे अपने से बड़ी उम्र की एक युवती (मुन्नी) से एकतरफा प्यार था। उसकी आत्मा अब अशांत है और उसे शांति तभी मिलेगी जब उसकी ‘इच्छा’ पूरी हो जाएगी जिसके लिए वह खतरनाक बन चुका है तथा हर वो युवती में जिसका नाम मुन्नी होता है उसे पाना चाहता है तथा उसे अपने साथ ले जाना चाहता हैं।

पहले दिन की कमाई

पहले दिन की कमाई की बात करे तो यह Movie Munjya ने उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिससे इसकी ओपनिंग 3.75 करोड़ तक की हुई है बताया जा रहा है यह सिर्फ एक दिन की ही कमाई है, आगे जैसे जैसे दर्शक इसकी कहानी को जानेंगे वैसे वैसे उनकी इच्छा इस फिल्म को देखने के लिए बढ़ती जाएगी। फिल्म की जो ओपनिंग हुई है उसके मुताबीत यह एक बेहतरीन और अच्छी ओपनिंग है साथ ही लो बजट और औसत स्टार कास्ट वाली ये फिल्म पहले ही दिन लोगों पर अपनी छाप छोड़ती नजर आई हैं।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top