MP Lok Sabha Election: कांग्रेस ने लंबे मंथन के बाद किये 3 नए नाम घोषित

MP Lok Sabha Election

 MP Lok Sabha Election: शनिवार को, कांग्रेस ने  छह उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, जिसमें मध्य प्रदेश के अलावा दादरा-नगर हवेली और गोवा की सीटें शामिल हैं। पार्टी ने मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें मुरैना, खंडवाऔर ग्वालियर शामिल हैं।

ग्वालियर से प्रवीण पाठक

अगर ग्वालियर की बात करें तो यहां प्रवीण पाठक मैदान में हैं. प्रवीण पाठक कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं, 2023 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें ग्वालियर दक्षिण सीट से बीजेपी के नारायण सिंह कुशवाह ने 2536 वोटों से हराया. वहीं मुरैना से पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार सत्यपाल सिंह सिकरवार पहले बीजेपी में थे. पार्टी के आदेशों का पालन नहीं करने पर उन्हें 2020 में निष्कासित कर दिया गया था। उनकी भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर से कांग्रेस की महापौर हैं।

कांग्रेस ने नरेंद्र पटेल को खंडवा से अपना उम्मीदवार बनाया

इसके साथ ही कांग्रेस ने नरेंद्र पटेल को खंडवा से अपना उम्मीदवार बनाया है. नरेंद्र पटेल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं. कांग्रेस ने उन्हें 2023 चुनाव के लिए बड़वाह विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें बीजेपी के सचिन बिड़ला के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वह पूर्व सांसद और पूर्व विधायक स्वर्गीय ताराचंद पटेल के भतीजे हैं।

रेवा गुर्जर समाज में पटेल परिवार का प्रभाव था। बताया जाता है कि नरेंद्र का नाम पूर्व सांसद अरुण यादव ने आगे बढ़ाया था, लेकिन जब पार्टी में उनके प्रस्ताव का कोई विरोध नहीं हुआ तो यादव गुट आशंकित हो गया. इसके बाद उनकी ओर से सुनीता सिकर्गे का नाम आगे बढ़ाया गया, लेकिन बाद में शीर्ष नेतृत्व ने नरेंद्र पटेल पर सहमति जताई.

Election 2024

MP Lok Sabha Election: कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी की सूची

 लोकसभा सीट    कांग्रेस प्रत्याशीभाजपा प्रत्याशी
 भिंड फूल सिंह बरैया संध्या राय
 टीकमगढ़ पंकज अहिरवार वीरेंद्र कुमार खटीक
 सतना सिद्धार्थ कुशवाहा गणेश सिंह
 सीधी कमलेश्वर पटेल डॉ. राजेश मिश्रा
 मंडला ओंकार सिंह मरकाम फग्गनसिंह कुलस्ते
 छिंदवाड़ा नकुलनाथ विवेक बंटी साहू
 देवास राजेंद्र मालवीय महेंद्र सिंह सोलंकी
 धार राधेश्याम मुवेल सावित्री ठाकुर
 खरगोन पोरलाल खरते गजेंद्र उमराव सिंह पटेल
 बैतूल रामू टेकाम दुर्गादास उइके
 भोपाल अरुण श्रीवास्तव आलोक शर्मा
 इंदौर अक्षय कांति बम शंकर लालवानी
 शहडोल फुंदेलाल मार्को हिमाद्री सिंह
 उज्जैन-आलोट महेश परमार अनिल फिरोजिया
 राजगढ़ दिग्विजय सिंह रोडमल नागर
 नर्मदापुरम संजय (संजू) शर्मादर्शन सिंह
 रीवा नीलम मिश्राजनार्दन मिश्र
सागर चंद्रभूषण सिंह बुंदेला लता वानखेड़े
 रतलाम कांतिलाल भूरिया अनिता नागर सिंह चौहान
 मंदसौर दिलीप सिंह गुर्जर सुधीर गुप्ता
 जबलपुर दिनेश यादवआशीष सिंह
 बालाघाट सम्राट सारस्वतभारती पारधी
 ग्वालियर प्रवीण पाठक भरत सिंह कुशवाह
 मुरैना सत्यपाल सिंह सिकरवार शिवमंगल सिंह तोमर
 खंडवा नरेंद्र पटेल ज्ञानेश्वर पाटिल
  गुना यादवेंद्र सिंह यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया
 दमोह तरवर सिंह  राहुल लोधी
 खजुराहो सपा प्रत्याशी
नामांकन निरस्त
 वीडी शर्मा
 विदिशा प्रताप भानु शर्मा शिवराज सिंह चौहान
indiahugenews.com

Scroll to Top