Mr. and Mrs. Mahi: हिंदी सिनेमा में क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्मों की भी दिलचस्प कहानी है। जिस देश में आईपीएल के दौरान न फिल्में चलती हैं और न किसी दूसरे काम में ही युवाओं का मन लगता है, उस देश में क्रिकेट वर्ल्ड की पहली जीत पर बनी ‘83’ जैसी बढ़िया फिल्म को भी लोग नहीं देखते हैं। वहीं अब एक्टर अपनी नई फिल्म के साथ फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा ‘Mr. and Mrs. Mahi’ अच्छी चर्चा और उम्मीदों के बीच आज, 31 मई सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।
Mr. and Mrs. Mahi: कहानी प्रेम, घमंड, अहंकार और त्याग की
राजकुमार राव स्टारर हालिया रिलीज बायोपिक ‘श्रीकांत’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। फिल्म Mr. and Mrs. Mahi की कहानी से लोग काफी आकर्षित हो रहे है क्योंकि फिल्म की कहानी क्रिकेट से जुड़ी है किन्तु यह कहानी प्रेम, घमंड, अहंकार और त्याग की भी है। रोमांस, इमोशंस और क्रिकेट से भरपूर, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं।
सपने और सोच की कहानी
माता पिता अपने बच्चों पर अपने सपने को पूरा करने की उम्मीद रखते है जो माता पिता नहीं कर पाए। माता पिता अपने सपनों को अपने बच्चों के जरिए पूरा करवाने की कोशिश करते है या थोपते है, कुछ बच्चे इन उम्मीदों को पार करने में सफल रहते है और कोई इन उम्मीदों में हार जाते है। ऐसे हारे हुए निराश बच्चे बड़े होकर ”Mr. and Mrs. Mahi” जैसे बन जाते है। यह फिल्म पीढ़ियों के बीच बने फासले को क्रिकेट की 22 गज की पिच से नापकर पूरी करने की कोशिश की गई हैं।
फिल्म की निर्देशन…
बात की जाये अगर फिल्म के निर्देशन की तो ‘Mr. and Mrs. Mahi’ को डायरेक्टर शरण शर्मा ने निर्देशित किया हैं जो की काफी पहले जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ कर चुके हैं। फिल्म का कुछ हिस्सा कमजोर नज़र आया है, वहीँ फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा कमजोर लगता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो नए-नए कैरेक्टर्स सामने आते हैं और कहानी के नए मोड़ के साथ ट्विस्ट भी आते हैं।
जब सेकंड हाफ शुरू होता है तो यहां से एक्साइटमेंट होती है कि फिल्म में अब क्या होगा? इसके क्लाइमैक्स को ठीक-ठाक कहा जा सकता है साथ ही कहानी और स्क्रीनप्ले को थोड़ा खींचा हुआ और थोड़ा इमोशनल और जोशीली है।
फिल्म की कहानी
फिल्म Mr. and Mrs. Mahi की कहानी की बात की जाये तो यह कहानी एक युवक-युवती और उनके सपनों की जंग से है। फिल्म महेंद्र (राजकुमार राव) और महिमा (जान्हवी कपूर) की है जिन दोनों का ही निकनेम माही रहता है। महेंद्र और महिमा दोनों को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति एक अलग ही जुनून था।
महेंद्र क्रिकेटर बना चाहते है जो की बन नहीं पाते और महिमा के पेरेंट्स के मन के मुताबिक डॉक्टर बन जाती है लेकिन समय का दस्तूर उन्हें कहीं और खींचकर ले आता है। महेंद्र और महिमा दोनों एक जगह मिलते है, दोनों के विचार मिलते है जिस पर वे एक-दूसरे को पसंद करके शादी कर लेते हैं।
शादी के बाद
शादी के बाद जब महिमा महेंद्र को वापस क्रिकेट की ओर जाने को कहती है जिससे महेंद्र वापस क्रिकेट में जाता तो है लेकिन क्रिकेट में उसकी पकड़ छूट जाने के कारण वह सही से नहीं खेल पता लेकिन जब महेंद्र देखता है की महिमा बहुत ही अच्छा खेल रही है और लंबे-लंबे छक्के लगा रही है तो महेंद्र खुद क्रिकेटर बनने का सपना छोड़ महिमा को कोचिंग देने लगता है।
वह महिमा का स्टेट टीम में सिलेक्शन करा देता है, लेकिन जब उसे लगता है की महिमा फेमस हो रही है और वो वही का वही रह गया है तो उसे इस बात का बुरा लगता है और दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है दोनों के रिश्ते खराब होने लगते है जिसके बाद आगे की कहानी आप सभी को फिल्म देख कर ही पता चलेगी।