Mumbai Ice cream: आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, पुलिस में दर्ज की शिकायत

Mumbai Ice cream
Mumbai Ice cream, image via: rawpixel.com

Mumbai Ice cream: आइसक्रीम तो सभी को पसंद है और गर्मियों के दिन में आइसक्रीम खाने का मज़ा ही कुछ और है, पर सोचिए की अपने अपने लिए आइसक्रीम मँगवाई हो और उसके अंदर से उँगली निकले तो? ऐसा ही एक वाक्या मुंबई में हुआ है जहाँ से आइसक्रीम में इंसान की उंगली मिलने की घटना सामने आई है।

आइसक्रीम में निकली उँगली

यह Mumbai Ice cream घटना मलाड में हुई, जब मलाड के उपनगरीय इलाके में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने युम्मो आइसक्रीम से कोन आइसक्रीम का ऑनलाइन ऑर्डर किया था, लेकिन जब उसने इसे खोला तो वह हैरान रह गई, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होनें अपने तस्वीर में दिखाया की उनकी आइसक्रीम के ऊपर से एक इंसान की उंगली निकली हुई दिखाई दे रही हैं।

दर्ज कारवाई शिकायत

इस Mumbai Ice cream घटना की सूचना उस महिला ने मलाड पुलिस स्टेशन को दी जिसके बाद युम्मो के खिलाफ खाने में मिलावट और मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया की घृणा व सदमे के कारण उन्होंने यह शिकायत दर्ज कारवाई है। उनके हिसाब से वो वाक्या उनके साथ हुआ है वो किसी और के साथ ना हो जाए इसलिए युम्मो को चेताने व सभी को सूचित करने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया हैं।

Mumbai Ice cream: रिपोर्ट्स के अनुसार…

रिपोर्ट्स के अनुसार, मालाड में रहने वाली एक 27 वर्षीय महिला डॉक्टर ओरलेम ब्रेंडन सेराओ ने किराना डिलीवरी App Zepto के जरिए आइसक्रीम के साथ-साथ अन्य सामान का ऑर्डर दिया जिसके बाद जब उन्होंने आइसक्रीम खानी चाही जिसके बाद उन्होंने पाया की उस आइसक्रीम में मानव की उँगली थी जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

2 सेमी लंबा इंसानी उंगली का टुकड़ा

मलाड निवासी महिला डॉक्टर की बहन ने यह आइसक्रीम Zepto से ऑर्डर की थी जिसके बाद उस  महिला ने आधी बटर स्कॉच आइसक्रीम खा ली थी, तभी उन्हें अपनी जीभ पर कुछ गड़बड़ महसूस हुई। जब उसने करीब से देखा तो उसे इसके अंदर एक इंसानी उंगली दिखी। महिला ने बताया कि आइसक्रीम के अंदर करीब 2 सेमी लंबा इंसानी उंगली का टुकड़ा था।

मानव अंग को भेज गया फोरेंसिक

पुलिस ने बताया की Mumbai Ice cream की घटना के बाद युम्मो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है तथा आइसक्रीम में मिले मानव अंग को FSL (फोरेंसिक) के पास भेज दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस जगह पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई, उसकी भी तलाशी ली जाएगी व महिला को मिली उंगली और आइसक्रीम की भी गंभीरता से जाँच की जाएगी।

indiahugenews.com

Scroll to Top