Namibia vs Scotland: 7 जून के मैच में स्कॉटलैंड की आसान जीत नामीबिया पर

Namibia vs Scotland
Namibia vs Scotland

Namibia vs Scotland: ICC T20 World Cup 2024 का 12वाँ मैच Group B के Namibia vs Scotland के बीच हुआ। यह मैच 7 जून 2024, शुक्रवार को 12:30 AM भारतीय समयानुसार था। यह मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में  खेला गया।

Namibia vs Scotland में टॉस कौन जीता?

इस मैच के अंपायर जयरमण मदनगोपाल, नितिन मेनन थे। थर्ड अंपायर आसिफ़ याक़ूब और मैच रेफरी  एंडी पाइक्रॉफ्ट थे। नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

Namibia vs Scotland मैच का रिजल्ट क्या रहा?

World Cup 2024के Namibia vs Scotland मैच में स्कॉटलैंड ने 5 विकेट से नामीबिया को हराया। जिसमें टॉस जीतकर नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी की और स्कॉटलैंड को गेंदबाजी का निमंत्रण दिया था।

नामीबिया पर भारी पड़े स्कॉटलैंड के बल्लेबाज

नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके बाद स्कॉटलैंड ने बैटिंग करते हुए मात्र 18.3 ओवर में ही 157 रन केवल 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए।

प्लेयर ऑफ दी मैच कीसे मिला?

इस Namibia vs Scotland मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच  माइकल लीस्क को मिला क्योंकि उन्होंने पहले बॉलिंग करते हुए 2 ओवेरों में 16 रन देकर 1 विकेट को झटका, उसके बाद 17 बॉल पर 35 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के शामिल है।

Namibia vs Scotland मैच के हीरो

नामीबिया के बल्लेबाज गेरहार्ड इरास्मस ने 31 बॉल में 52 रन बनाए और जिसमें 5  चौकें और 2 छक्के मारें। वहीं स्कॉटलैंड के गेंदबाज ब्रैड व्हील ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिये। जबकि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज  रिची बेरिंगटन ने नॉट आउट के साथ 35 बॉल पर 47 रन 2 चौंके और 2 छक्के मारें। वहीं नामीबिया के गेंदबाज गेरहार्ड इरास्मस ने 4 ओवर में 29 रन बनाकर 2 विकेट लिये। 

नामीबिया की टीम – निकोलास डेविन, जेपी कोट्ज़, जान फ्राइलिनक, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), मालन क्रुगर, जे जे स्मिट, डेविड विसे, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, तांगेनी लुंगामेनी।

स्कॉटलैंड की टीम – जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैड व्हील, ब्रैडली करी।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top