Narendra Modi Oath: आज 7:30 बजे ही क्यूँ लेंगे नेरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ?

Narendra Modi Oath
Narendra Modi Oath, image via: X

Narendra Modi Oath: आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले है नरेंद्र मोदी जी, सूत्रों के अनुसार आज अर्थात 9 जून रविवार को शाम को 7:30 बजे नेरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री के पद का शपथ ग्रहण करेंगे जिसके बाद से वे एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह का समय 7:30 ही क्यों रखा गया है तथा इस शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन सी हस्तिया उपस्थित रहेगी हम आपको आगे बताएंगे।

Narendra Modi Oath का मुहूर्त

Narendra Modi Oath 9 जून को ही और शाम 7:30 बजे ही क्यों कर रहे है इसका उत्तर एक ज्योतिषी के अलावा कोई और नहीं दे सकता, इसलिए ज्योतिष के अनुसार, दक्षिण भारत में राहुकाल के समय को शुभ कार्य के लिए बहुत ही अशुभ माना जाता है तथा नरेंद्र मोदी जी भी ज्योतिष और धर्म में बहुत विश्वास रखते है जिससे शपथ ग्रहण के लिए वह भी राहुकाल को चुनना पसंद नहीं करेंगे इसलिए रविवार के दिन शाम को 4 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजे तक का समय राहुकाल का होता है। इसलिए 6 बजे तक राहुकाल को छोड़कर शपथ ग्रहण का मुहूर्त निकाला गया हैं।

7:30 बजे ही शपथ ग्रहण करने के पीछे का रहस्य

9 जून रविवार, शाम 7:30 बजे ही प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण करने के पीछे एक रहस्य है जिसमें की बताया जाता है की पिछले बार भी नरेंद्र मोदी जी ने इसी समय शपथ ली थी जो की वृश्चिक लग्न के अंतर्गत आता है। ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक लग्न को स्थिर लग्न कहा गया है जिसके कारण इस लग्न में शपथ लेना कार्य में स्थायित्व और स्थिरता देने का काम करता है तथा वृश्चिक लग्न को गुप्त रूप से काम करने वाला भी माना जाता है इसी कारण ऐसे में सभी पक्षों को देखते हुए Narendra Modi Oath रविवार 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट के बाद का समय चुना हैं।

सात राष्ट्राध्यक्षों को किया गया है शामिल

इस बार BJP ने गठबंधन के साथ सरकार बनाने की योजना की है इसलिए संभवतः इस बार NDA की ओर से अर्थात BJP की ओर से पिछले दो बार के शपथ ग्रहण समारोह के मुताबिक इस बार सरकार में सहयोगी दलों की संख्या तो ज्यादा होगी ही, मंत्रिपरिषद का आकार भी पिछली दोनों बार की तुलना में ज्यादा बड़ा होगा।

अगर बात करे तो Narendra Modi Oath Ceremony में सात राष्ट्राध्यक्षों जैसे श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीक, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया हैं।

मोदी जी की आज की दिनचर्या

9 जून रविवार को नरेंद्र मोदी के दिनचर्या की बात करे तो वे सबसे पहले आज सुबह महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल” पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया जिसके बाद बड़ी संख्या में मौजूदा लोगों ने उनका समर्थन करते हुए खुशी से ‘भारत माता की जय’, ‘मोदी-मोदी’ और ‘मोदी जी को – जय श्रीराम’ जैसे नारों से उनका अभिवादन किया तथा लोग ‘अटल बिहारी वाजपेयी – अमर रहे’ के नारे लगाते भी नजर आए।

इन सभी के बाद नरेंद्र मोदी जी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे, तथा मेमोरियल के अंदर तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने नरेंद्र मोदी जी का स्वागत किया। जिसके पश्चात नरेंद्र मोदी जी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर उन सभी शहीदों को नमन किया जो हमारे देश के लिए शहीद हो गए। नरेंद्र मोदी जी के साथ BJP के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी उनके साथ उपस्थित नज़र आए।

कौन कौन लेंगे शपथ?

2024 के लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आज 9 जून को Narendra Modi Oath के साथ करीब 49 नेता भी अपने-अपने पदों के लिए शपथ लेंगे जिनमें नितिन गडकरी (BJP), जीतनराम मांझी (HMA), अनुप्रिया पटेल (AD), जयंत चौधरी (RLD), राजनाथ सिंह (BJP), प्रह्लाद जोशी (BJP), राम मोहन नायडू (TDP), एचडी कुमार स्वामी (JD), पी चंद्रशेखर (SJP), सुदेश महतो (AJSU), जयंत चौधरी (RLD), शिवराज सिंह चौहान (BJP), जेपी नड्डा (BJP), एस जयशंकर (BJP) तथा निर्मला सीतारामण के साथ और भी बहुत से नेता शामिल होंगे।

Rohini Thakur

Exit mobile version