Naveen Patnaik: नवीन पटनायक के हाथ कांपते हुए वाला विडिओ वायरल, मोदी ने कहा रहस्य से उठना चाहिए पर्दा

Naveen Patnaik
Naveen Patnaik

Naveen Patnaik: लोकसभा के दौरान एक और चुनावी मुद्दे ने अपने पैर पसार लिया है। ओडिशा के विधानसभा चुनाव में सीएम Naveen Patnaik की सेहत अब चुनावी मुद्दा बन गई है। 28 मई मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नवीन पटनायक के हाथ कांपते हुए दिख रहे थे, जिस पर सभी के अलग-अलग नज़रियों के जरिए सभी इस मुद्दे को छानबीन करने में लगे हुए है। देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव होना बाकी है, इसके लिए सभी राजनीतिक दल हर संभव रैलियों और रोड शो करने में जुटे हैं, ऐसे में ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में कांप रहा है Naveen Patnaik का बायां हाथ

दरअसल 1 जून को लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी फेज का मतदान होना है इस बीच ओडिशा के सीएम Naveen Patnaik का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे साफ़ देखा जा सकता है की पूर्व IAS अधिकारी और नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वीके पांडियन को सीएम के पास खड़े होकर भाषण देने में मदद करते हुए देखा गया है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री का दायाँ हाथ माईक के पास रखा हुआ है वहीँ बायां हाथ काफी कांप रहा है। इस खबर ने सभी को विचार करने में मजबूर कर दिया हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता

इस वीडियो के वायरल होते ही इस पर कई नेताओ ने प्रतिक्रियाए दी जिनमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मयूरभंज में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम Naveen Patnaik की बिगड़ती सेहत का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि ”यह सवाल है कि क्या उनकी तबीयत खराब होने में कोई षड्यंत्र है। यह जानना ओडिशा के लोगों का अधिकार है। कहीं इसमें उन लोगों का हाथ तो नहीं है, जो नवीन बाबू के नाम पर राज्य में सत्ता भोग रहे हैं। इस रहस्य से पर्दा उठना चाहिए। इसकी जांच जरूरी है। इसलिए 10 जून के बाद जब भाजपा की सरकार बन जाएगी तो हम स्पेशल कमेटी का गठन करेंगे। कमेटी यह जांच करेगी कि उनकी तबीयत के साथ यह क्या हो रहा है। उनकी सेहत अचानक क्यों खराब हो रही है।”

वीके पांडियन पर साधा गया है निशाना

इस मुद्दे की चर्चा होने का विषय नवीन पटनायक नहीं बल्कि वीके पांडियन पर किया गया है, क्योंकि इन्हे बीजेडी सुप्रीमो का उत्तराधिकारी माना जाता है भाजपा ने Naveen Patnaik को प्रभावित करने के लिए तमिल में जन्मे पांडियन पर बार-बार हमला किया है और उन पर ओडिशा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने के बाद सत्ता हथियाने और शासन करने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे को एक सियासी मुद्दे की ओर ले जाया जा रहा है ऐसा कुछ नेताओ का कहना हैं।

विधानसभा और लोकसभा चुनाव होना है: ओडिशा

ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही 147 सीटों वाली विधानसभा के लिए भी चुनाव हो रहे हैं। ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के तहत अब तक तीन चरण में वोटिंग हुई है। राज्य में चौथे चरण और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा जिसमें लोकसभा की 6 और विधानसभा की 42 सीट शामिल हैं। इसके साथ-साथ चुनाव के दौरान उड़िया अस्मिता, जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की चाबी और वीके पांडियन के तमिलनाडु कनेक्शन पर खूब चर्चा हुई।

असम के मुख्यमंत्री ने निशाना वीके पांडियन को बनाया

इस खबर पर भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री ने एक्स पर क्लिप साझा करते हुए कहा, ”यह बेहद व्यथित करने वाला वीडियो है। वीके पांडियन ने नवीन बाबू के हाथों की गतिविधियों को भी नियंत्रित किया मैं यह कल्पना करके कांप उठता हूं कि तमिलनाडु का एक सेवानिवृत्त पूर्व नौकरशाह वर्तमान में ओडिशा के भविष्य पर किस स्तर का नियंत्रण कर रहा है।

Naveen Patnaik को पांडियन ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। भाजपा नेता ने पटनायक से लोगों का सम्मान पाने के लिए अकेले बाहर आने की अपील की। बीजू जनता दल की ओर से पार्टी के नेता वीके पांडियन ने कमान संभाल रखी है, वीके पांडियन नवीन पटनायक की सत्ता हथियाने की कोशिश में हैं।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top