NDA Meeting: एनडीए ने तीसरी बार चुना नरेंद्र मोदी को अपना नेता, बैठक में ये दिग्गज नेता हुए शामिल 

NDA Meeting
NDA Meeting, image via: X

NDA Meeting: 7 जून 2024 शुक्रवार को NDA (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) की संसदीय दल ने  लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया। NDA Meeting दिल्ली के पुराने संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस मीटिंग में NDA के 13 दलों के नेता शामिल हुए। NDA की बैठक में सांसदों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर सहमति बनाने की कोशिश हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है।

सभी दलों ने चुना अपने-अपने नेताओं को

आज की NDA Meeting में  शामिल होने से पहले सभी दलों ने अपने-अपने नेताओं को चुना। जिसमें दिल्ली आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (जेडीयू) के संसदीय दल की बैठक हुई। इस पार्टी में नए सांसद शामिल हुए हैं। वहीं चिराग पासवान के भी दिल्ली आवास पर एलजेपीआर की मीटिंग हुई।

जेपी नड्‌डा ने दिया स्वागत भाषण

NDA Meeting में नवनिर्वाचित सांसदों, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्षों की मीटिंग हुई। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने स्वागत भाषण दिया। जिसके बाद प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी जी का नाम का प्रस्ताव रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिया। कुमारस्वामी जो जेडीएस की अध्यक्ष है उन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इसका समर्थन अमित शाह ने किया और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया। 

NDA Meeting में कौन कौन हुए शामिल

NDA Meeting में दिग्गज नेता शामिल थे, उनमे से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, CM योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नायब सिंह सैनी, सांसद शिवराज सिंह चौहान, नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो, नागालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, जी किशन रेड्डी, बीजेपी सांसद कंगना रनौत, बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. एस जयशंकर और बहुत से NDA के नेता इस मिटींग में थे। 

3 महीने तक पीएम ने आराम नहीं किया

NDA Meeting के लिए संसद में पहुचते ही कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को उठाकर माथे पर लगाया। इसके बाद NDA की बैठक में TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा- हम सभी को बधाई देते हैं। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम ने कभी आराम नहीं किया। जिसके बाद बिहार के CM नीतीश कुमार (JDU) ने कहा- मैं मोदीजी के नाम का समर्थन करता हूं। मैं तो चाहता था कि वो आज ही शपथ लें।

इन पार्टियों ने भी दिया समर्थन

चिराग पासवान ने LJP (रामविलास) की तरफ से राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया। महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा की शिवसेना पार्टी का भी पूरा समर्थन है। जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण ने भी राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया। (एस) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता प्रस्ताव का समर्थन किया।

प्रधानमंत्री ने आभार व्यक्त किया

NDA Meeting में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को NDA का नेता होने का समर्थन मिला। प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे नया दायित्व देने के लिए आभार। मेरा एक ही लक्ष्य है- भारत माता और देश का विकास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सभी दल मेरे लिए बराबर है। सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया और कहा की NDA अलायंस को आज लोगों ने 22 राज्यों में सरकार बनाने और सेवा करने का अवसर दिया है।

प्रह्लाद जोशी ने की घोषणा

NDA Meeting के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद जोशी ने घोषणा की कि श्री नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 रविवार को शाम 6 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और राष्ट्रपति को दावा पेश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने जा रहें है, वें पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। NDA की बैठक खत्म होने के बाद नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की।

Poranika Singh

Exit mobile version