NEET Answer Key: मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए जारी हुई उत्तर कुंजी, 24 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा

NEET Answer Key
NEET Answer Key

NEET Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) 29 मई 2024 को NEET UG 2024 परीक्षा के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी (NEET Answer Key) जारी की है। जिन छात्रों ने इस साल मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है, वो उम्मीदवार NEET उत्तर कुंजी प्राप्ती के लिए Exams.nta.ac.in/NEET से चेक कर सकते है।

NEET Answer Key: स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं छात्र

डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। अजेंसी ने NEET UG  आंसर-की के साथ रेस्पांस शीट भी जारी किया है। NEET Answer Key का उपयोग कर के उम्मीदवार अनुमानित नीट स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं। NEET UG 2024 में परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर का  पीडीएफ होता है। NEET UG की मार्किंग स्कीम के अनुसार सही उत्तर के लिए candidate को चार अंक दिए जाएंगे जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

24 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा

NEET UG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट)का आयोजन 5 मई को 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया गया था। जिसमे 24 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी और MBBS की सीट लगभग एक लाख थी। देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) आयोजित की गई थी। NEET एग्जाम क्लियर करने के बाद ही प्रत्याशी देश के किसी भी सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज में अपनी मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर सकता है।

कर सकतें हैं दावा आपत्ति

NEET UG की परीक्षा कुल 720 अंकों की थी जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से प्रश्न पूछे गए थे। NEET Answer Key से संबंधित कोई भी अपत्तियां हो, तो छात्र निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत चुनौती दे सकते हैं। प्रति प्रश्न के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा । विशेषज्ञ समिति से परामर्श के बाद NTA से  फाइनल आंसर की जारी होगी। जिसके बाद NEET UG रिजल्ट जारी करेगा। इन आपत्तियों की गहन जांच की जाएगी और वैध साबित होने पर उत्तर कुंजी में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे।

उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक की आवश्यकता

NEET UG की परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक की आवश्यकता होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों के लिए मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए निर्धारित परामर्श अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों का 15 प्रतिशत और राज्य कोटा सीटों का 85 प्रतिशत है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत है। वें उम्मीदवार जो बेंचमार्क विकलांगता के सामान्य श्रेणी के मामले में 45 प्रतिशत और एससी, एसटी और ओबीसी के मामले में 40 प्रतिशत की आवश्यकता होगी।

सहायता के लिए संपर्क करें

NEET UG परीक्षा से संबधित किसी भी सहायता के लिए, वे 011-40759000 पर संपर्क करें। साथ ही neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। उम्मीदवार NEET UG परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET और nta.ac.in पर जा सकते हैं।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top