Nikocado Avocado: आज की बदलती दुनिया में लोग अपने स्वास्थ से जुड़ी बातों से ज्यादा जीभ के स्वाद के बारें में सोचते हैं। ऐसे में उनका वजन बढ़ता जाता है और इस वजन को कम करना नामुमकिन होता है कई लोग अनेक प्रकार की कोशिश के बाद भी हार मान लेते हैं। लेकिन हैरान करने वाला एक किस्सा सामने आया है जहाँ यूट्यूबर Nikocado Avocado ने अपना वजन तेजी से घटाया है।
Nikocado Avocado: खुलासा कर दर्शकों को डाला आश्चर्य में
दरअसल यूट्यूबर निकोलस पेरी का Nikocado Avocado नाम का एक मूकबैंग यूट्यूब चैनल है। इसके अलावा उनके 6 यूट्यूब चैनल हैं जिनके व्यूज 2.5 बिलियन हैं। इसके साथ ही वह अमेरिकी इंटरनेट सेलेब्रिटी हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर 8.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने अपने वजन घटाने के बारे में खुलासा कर दर्शकों को आश्चर्य में डाल दिया है।
यह भी पढें: मैसेज देख हैरान हुआ शख्स, घर बैठे कट गए Fastag से पैसे
निकोलस ने वीडियो में किया यह दावा
निकोलस ने “Two Steps Ahead” नामक 25 मिनट के इस वीडियो में यह दावा किया की उन्होंने 7 महीने में 250 पौंड (लगभग 114 किलोग्राम) वजन घटाया है। इस वीडियो को 20 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है और निकोलस ने कहा की “मैं हमेशा दो कदम आगे रहता हूँ। उन्होंने अपने स्वास्थ को प्राथमिकता देते हुए व कई प्रयासों के बाद वजन घटाने में सफल रहें। यह निकोलस के करियर में एक बड़ा बदलाव है।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का किया प्रयास
निकोलस पेरी ने अपने खाने और व्यायाम के तरीकों में कई सारे बदलाव किए जिससे उनको फायदा मिला। उनका कहना है की उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का प्रयास किया है। उन्होंने काम भी किए हैं अपने वजन को कम करने के लिए और इन खास बदलावों की जानकारी यूट्यूब पर साझा की है।
यह भी पढें: कैमरे को सीधा करने के अलावा भी बहुत से नए फीचर्स के साथ एप्पल ने लोगों को दिया तोहफा
300 पौंड से भी ज्यादा था वजन
निकोलस पेरी का पहले 300 पौंड से भी ज्यादा वजन था और इसके ही कारण वे कई स्वास्थ सम्बधी समस्याओ से जूझ रहे थे। उनको हाई कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी समस्याएं हुई थीं। जिसके बाद उन्होंने अपना वजन कम करने की ठानी और स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित करने वाले वजन को कम किया। उनकी यह यात्रा बहुत कठिन रही।
सोशल मीडिया पर अपने प्रयासों की दी जानकारी
निकोलस पेरी ने वर्ष 2019 में कहा था की वह मूकबैंग वीडियो को बनाना केवल कुछ ही सालों तक करेंगे क्योंकी यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सोशल मीडिया पर अपने प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने प्रशंसकों को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया है।
वीडियो खूब हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर निकोलस पेरी की वीडियो खूब वायरल हो रही है और फैंस और दर्शक ने इसका काफी समर्थन किया है। यूजर्स इस वीडियो में बहुत सारी कमेन्ट और प्रोत्साहन दे रहे हैं। इस परिवर्तन में उन्होंने कहा की “मेरे पूरे जीवन का सबसे बड़ा सामाजिक प्रयोग”।
यह भी पढें: Jayasurya पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, किसने लगाया यह आरोप?