Nitish or Nitesh: भारत और बांग्लादेश के मैच के बीच Nitish or Nitesh को लेकर मची सोशल मीडिया में हलचल

Nitish or Nitesh
Nitish or Nitesh, image via: instagram

Nitish or Nitesh: भारत और बांग्लादेश के बीच T20 सीरीज यानी तीन मैचों की शुरुआत हो गई है और इसका पहला मैच 6 अक्टूबर रविवार को न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर में खेला गया। इस T20 मैच में भी भारतीय टीम अपना शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करवाना चाहती है। इसी मैच के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी के जर्सी पर लिखे नाम से लोग भ्रमित हो गए।

पहले मैच में भारत vs बांग्लादेश में कड़ी टक्कर

भारत vs बांग्लादेश के T20 सीरीज के मैच में भारतीय टीम से कप्तानी करते हुए सूर्यकुमार यादव और बांग्लादेश की टीम से कप्तानी करते हुए नजमुल हुसैन शांतो नजर आए। इस T20 सीरीज के पहले मैच में भारत vs बांग्लादेश में कड़ी टक्कर देखने को मिली और भारत ने धमाकेदार जीत हासिल करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच के अंपायर जयरामन मदनगोपाल, केएन अनंत पद्मनाभन थे। थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा और मैच रेफरी जेफ क्रो थे।

भारत vs बांग्लादेश T20 सीरीज –

  • पहला टी20 : 6 अक्टूबर, ग्वालियर
  • दूसरा टी20 : 9 अक्टूबर, नई दिल्ली
  • तीसरा टी20: 12 अक्टूबर, हैदराबाद

यह भी पढें: रतन टाटा के अस्पताल में भर्ती होने की आयी खबर, सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट कर किया खबरों का खंडन

नितीश रेड्डी के नाम को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन

हर बार की तरह इस बार भी इस T20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग और बॉलिंग की है। इस मैच के दौरान इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए दो खिलाड़ियों को अपना पहला मौका मिला जिसमें मयंक यादव और नितीश रेड्डी है। इन दोनों क्रिकेटरों का भारतीय टीम में इस मैच में डेब्यू किया है। लेकिन इसी बीच नितीश रेड्डी के नाम को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन देखने को मिला।

Nitish or Nitesh
Nitish or Nitesh, image via: instagram

कई मैचों में कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन

21 वर्षीय नितीश रेड्डी एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हे ऑलराउंडर मना गया है। यह मुख्य रूप से बैटिंग दाएं हाथ में का उपयोग करते हैं और दाहिने हाथ से मध्यम-तेज बॉलिंग करते हैं। क्रिकेटर नितीश IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। इन्होंने कई टूर्नामेंट में रिकॉर्ड बनाया है। क्रिकेटर नितीश रेड्डी के आईपीएल और कई मैचों में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हे इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिला है।

Nitish or Nitesh को लेकर मची सोशल मीडिया में हलचल

दरअसल क्रिकेटर नितीश रेड्डी की जर्सी पर नाम की स्पेलिंग में ‘Nitish’ की जगह ‘Nitesh’ लिखा हुआ था। जब नितीश की बारी आई और वें बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उनके जर्सी पर लिखे नाम की स्पेलिंग से फैंस कंफ्यूजन होते दिखे और इसे लेकर सोशल मीडिया में हलचल हुई। नाम की स्पेलिंग पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारत vs बांग्लादेश के T20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 19.5 ओवर में 127 रन ही बना सकी, वहीं भारतीय टीम के क्रिकेटरों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 132 रन बनाए। भारतीय टीम से नितीश रेड्डी नोटआउट होते हुए 15 बॉल में 16 रन बनाते हुए 1 छक्का मारा और बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में 17 रन दिए।

भारत की टीम – अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.

बांग्लादेश की टीम – लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

यह भी पढें: अनन्या पांडे की साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL ने OTT में दी दस्तक, जानें कैसा रहा फिल्म का रिव्यू

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top