Noise Fit Origin Smartwatch: भारत में लॉन्च Noise Fit कंपनी ने नई स्मार्टवॉच, जानें इसके फीचर्स

Noise Fit Origin Smartwatch
Noise Fit Origin Smartwatch, image via: gonoise.com

Noise Fit Origin Smartwatch: स्मार्टवॉच लवर्स के लिए Noise Fit कंपनी ने नई Noise Fit Origin Smartwatch बुधवार 6 जून को भारत में लॉन्च की है जिसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। यह स्मार्टवॉच कई फिटनेस-ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है और यह छह रंगों में उपलब्ध है। भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Noise ने  अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टवॉच Noise Fit Origin को लॉन्च किया है जिसमें सबसे बेहतरीन लैदर, सिलिकॉन और मेग्नेटिक क्लास्प स्ट्रैप के ऑप्शन मिल जाते हैं। आइए जानते हैं कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।

‘Noise’ के बारे में

‘Noise’ पहनने योग्य वस्तुओं और ऐसे अन्य उत्पादों का उत्पादन और वितरण करने वाली एक भारतीय कंपनी है तथा Noise की स्थापना 2014 में गुरुग्राम, भारत के दो भाइयों गौरव खत्री और अमित खत्री ने की थी आज Noise भारत की सबसे बड़ी स्मार्टवॉच कंपनी है। कुल 69 प्रतिस्पर्धी में से Noise का स्थान 5वाँ है तथा Noise Company LLC को 22 जनवरी 2011 को निगमित किया गया था। अभी फिलहाल इस कंपनी के CEO गौरव खत्री हैं।

एकमात्र ऐसी कंपनी है जो…

Noise ब्रांड की शुरुआत एक साधारण लक्ष्य के साथ हुई थी, भारतीय उपभोक्ताओं को किफ़ायती और स्टाइलिश तकनीकी उत्पाद उपलब्ध कराना। यह एक इलेक्ट्रॉनिक उद्योग है जो जून 2020 तक स्मार्टवॉच के निर्माण के लिए मौजूदा बाजार में अग्रणी है। उस समय, बाज़ार में Apple, Samsung और Fitbit जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का दबदबा था। यह एकमात्र ऐसी कंपनी है जो ब्लूटूथ-कनेक्टेड इयरफ़ोन के उभरते निर्माण के लिए भारत में शीर्ष 5 ब्रांडों में से एक बनी हैं।

Noise Fit Origin Smartwatch का स्पेसिफिकेशन

अपने बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले इस Noise Fit Origin Smartwatch में 1,46-इंच की AMOLED स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 466×466 और ब्राइटनेस 600 निट्स है साथ ही इसमें EN1 चिपसेट लगा है और यह Nebula UI के साथ आती है। इस UI के लिए कंपनी का दावा है कि यह पुराने मॉडल्स की तुलना में इसकी परफॉर्मेंस को 30 प्रतिशत तक बढ़ा देता है।

Noise Fit Origin Smartwatch
Noise Fit Origin Smartwatch, image via: gonoise.com

स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड

सामान्य स्मार्टवॉच के विपरीत, जिनमें से अधिकांश में केवल एक ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) मोड होता है, Noise की नई फ्लैगशिप वॉच आपको विभिन्न प्रीसेट में से चुनने की सुविधा देती है। इन सभी के अतिरिक्त बैटरी बैकअप के मामले में यह 7 दिन तक चल सकती है व स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए है जिससे उपयोगकर्ता को बहुत सारी सुविधा प्रदान हो सकती हैं।

ऑर्गनाइज्ड नोटिफिकेशन और वर्कआउट स्क्रीन

कंपनी ने बताया की Noise Fit Origin Smartwatch को 3 मीटर तक गहरे पानी में रहने पर भी वॉच को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन स्विमिंग के लिए इसे इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई है। यह स्मार्टवॉच लेटेस्ट ओरिजिन स्मार्टवॉच नेबुला UI पर चलती है, जो मेनूलेआउट, अपडेट किए गए आइकन और नए ग्रेडिएंट के साथ बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करती है। UI बेहतर यूएक्स एलिमेंट्स भी प्रदान करता है, जिसमें ऑर्गनाइज्ड नोटिफिकेशन और वर्कआउट स्क्रीन शामिल हैं।

कई सारे हेल्थ फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स शामिल

स्टेनलेस स्टील से बनी Noise Fit Origin Smartwatch में एक फिजिकल बटन और क्राउन दिया गया है जिसे यूजर इंटरफेस को स्क्रॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है व इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में हेल्थ और फिटनेस ट्रेकिंग के लिए इसमें कई सारे हेल्थ फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स शामिल होंगे तथा साथ ही इसमें इसे बहुत से छोटे-छोटे फीचर्स भी है जिनका प्रयोग कॉल म्यूट और फोटो खिचने ले लिए किया जा सकेगा। यह प्रोसेसिंग पावर को भी बेहतर बनाता है और बेहतर इंटरैक्शन के लिए हैप्टिक फीडबैक का उपयोग करता है जिससे EN 1 प्रोसेसर 30% तेज रिस्पॉन्स रेट प्रदान करता हैं।

हेल्थ और फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स

Noise Fit Origin Smartwatch में हेल्थ और फिटनेस ट्रेकिंग जैसे फीचर की भरमार है जिसमें स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, 24/7 हार्ट मॉनिटरिंग, महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर व ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग जैसे बहुत से फीचर इस स्मार्टवॉच में उपलब्ध होने वाले है। वॉच के अन्य खास फीर्चर्स में AI वॉयस असिस्टेंट, SOS, स्मार्ट DND व अलार्मघड़ी भी उपलब्ध है।

फूल चार्ज करने पर यह सात दिनों तक चल सकती है

स्मार्टवॉच कंपनी द्वारा दावित है की Noise Fit Origin Smartwatch को फूल चार्ज करने पर यह सात दिनों तक चल सकती तथा यह 30 मिनट में 45 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। स्मार्टवॉच में 3ATM वाटर रेजिस्टेंस, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कनेक्टि विटी तथा सूचनाएं भेजने वाले समर्थित ऐप्स जैसे WhatsApp, Facebook, Facebook Messenger, Instagram, YouTube, X, Gmail, Telegram, LinkedIn, Snapchat और Skype Outlook भी इस स्मार्टवॉच में शामिल हैं।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top