One India One Ticket: अब टिकट 120 दिन पहले की जा सकेगी बुक, जानें कैसे मिलेगी इसकी सुविधा?

One India One Ticket
One India One Ticket

One India One Ticket: भारत के यात्रियों को अब और भी अच्छी सुविधा मिलने वाली है क्योंकि भारत में रेलवे और मेट्रो दोनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए One India One Ticket की धांसू सुविधा लॉन्च हो गई है। इस One India One Ticket की सुविधा से यात्रियों के द्वारा ट्रेन और मेट्रो दोनों का टिकट कई महीने पहले साथ में बुक किया जा सकेगा और सफर को बेहद आसान बनाया जा सकेगा जिसकी जानकारी IRCTC और दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने हालही में दी है। आइए जानते हैं इस सुविधा के बारे में।

यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए प्रदान की गई यह सुविधा

यात्री अपनी छुट्टियों के लिए कुछ दिनों पहले ही अपनी सारी तैयारी कर लेते हैं लेकिन जब उनको कहीं दूर जाना होता है और उन्हें टिकट नई मिलती क्योंकि सीट उपलब्ध नहीं होती ऐसी स्तिथि में उन्हे उसी दिन तत्काल टिकिट लेनी पड़ती है जिस दिन उन्हे जाना होता है और कहीं अगर टिकिट नहीं मिलती तो वे निराश हो जाते हैं और उनकी यह छुट्टी व्यर्थ हो जाती है, यह सभी तो मौज-मस्ती की बात हुई लेकिन कभी किसी को कहीं जाना जरूरी ही था तो वो वहाँ नहीं पहुच पाएगा अगर उसे टिकिट नहीं मिली तो इन सभी परेशानियों को देखते हुए यह सुविधा प्रदान की गई हैं।

One India One Ticket के लिए IRTC, DMRC और CRIS के बीच साझेदारी

भारतीय रेलवे ने एकीकृत सार्वजनिक परिवहन के लिए सरकार की योजना ‘One India One Ticket’ को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य दिल्ली/NCR में रेलवे और मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना है जिससे वन इंडिया वन टिकट के तहत यात्री जैसे आईआरसीटीसी से ट्रेन की टिकट बुक करते हैं, अब रेलवे स्‍टेशन से घर तक पहुंचने के लिए दिल्‍ली मेट्रो की टिकट भी उसी दौरान आईआरसीटी की वेबसाइट या मोबाइल एप से बुक कर पाएंगे।

यात्रियों को कैसे मिलेगी इसकी सुविधा?

‘One India One Ticket’ को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने साझेदारी की है जिसके साथ यात्रियों को इस प्रकार से सुविधा प्रदान की जाएगी जिसमें रेल यात्री द्वारा DMRC टिकट खरीदे जाने के बाद, IRCTC की इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची में प्रत्येक यात्री के लिए एक DMRC QR कोड प्रिंट उपलब्ध होगा, जिससे DMRC स्टेशनों पर DMRC टिकट खरीदते समय यात्रियों को लंबे-लंबे कतारों पर घंटों नहीं खड़ा होना पड़ेगा और उनका बहुमूल्य समय बचेगा बस एक QR कोड के माध्यम से ही उनकी टिकिट निर्धारित कर दी जाएगी।

टिकिट बुक करने का सबसे आसान तरीका

इस One India One Ticket की सुविधा के साथ DMRC-IRCTC QR कोड-आधारित टिकट भारतीय रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के साथ सिंक हो जाएंगे जिसमें दिल्ली मेट्रो की सिंगल जर्नी टिकटें केवल यात्रा के दिन ही मंगवाई जा सकती हैं और उसी दिन के लिए वैध होती है। DMRC-IRCTC QR कोड के प्रयोग के लिए आपको पहले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा जिसके बाद आपको टिकट बुकिंग का विकल्प चुनना होगा इन सभी के बाद भुगतान पृष्ठ पर भारत QR (“स्कैन और भुगतान”) विकल्प चुनें और भुगतान करें। यह तरीका सबसे आसान प्रक्रिया है टिकिट बुक करने के लिए।

ग्राहक 120 दिन पहले तक मेट्रो टिकट खरीद सकेंगे

बता दें की इस DMRC-IRCTC QR कोड पर आधारीत सुविधा से ग्राहक 120 दिन पहले तक मेट्रो टिकट खरीद सकेंगे व साथ ही मेट्रो टिकट चार दिनों के लिए एकल यात्रा के लिए वैध होंगे, जो DMRC यात्रा तिथि से एक दिन पहले शुरू होंगे और यात्रा के दिन तक जारी रहेंगे और दो दिन बाद समाप्त होंगे। इन सभी सुविधाओ से सबसे ज्यादा राहत दिल्ली के यात्रियों को ही होने वाली है क्योंकि दिल्ली में सबसे ज्यादा मेट्रो या ट्रेन का ही प्रयोग होता हैं।

Rohini Thakur

Exit mobile version