Open AI: कंपनी ने शुरू किया दुरुपयोग रोकने, नए टूल पर काम

Open AI

Open AI: Chat GPT को बनाने वाली कंपनी ने Open AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दुर्व्यवहार को कम करने के लिए नए अड्वान्स फीचर्स को प्रस्तुत किया है, जिसके द्वारा AI से बनाई गई तस्वीरों की पहचान करने में आसानी होगी। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही क्लासिफायर नाम का एक नए टूल पर काम करना शुरू कर दिया है। 

Open AI: टूल (क्लासिफायर ) का निर्माण

कंपनी ने बताया है की Open AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दुष्परिणामों को कम करने के लिए इस टूल (क्लासिफायर ) का निर्माण किया है। इस टूल की मदद से यह मालूम किया जा सकेगा कि कौन-सी तस्वीर उसके DALL-E AI इमेज जेनरेटर का प्रयोग करके बनाई गई है। AI जनरेटिव,  AI फीचर्स और एडवर्टाइजर क्रिएटिव वेरिएशन के साथ अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकता है।

Open AI  

AI से निर्मित तस्वीरों मे फीचर्स

AI से निर्मित तस्वीरों में यह फीचर्स होंगे के उपयोगकर्ता का नाम और तस्वीर किस तरह से बनाई गई है, सभी का पता लगाया जा सकेगा। AI से निर्मित तस्वीरों में यह अड्वान्स फीचर्स होंगे की AI से निर्मित फोटो को कोई उपयोग करता है और अगर एडिट, क्रॉप या किसी भी तरह का कोई भी छेड़-छाड़ करता है तो भी यूज़र का नाम और तरीके का पता लगाया जा सकता है। 

AI टूल्स के इस्तेमाल

यूजर्स मेटा के जनरेटिव AI टूल्स का इस्तेमाल कर इमेज की कई वेरिएशन क्रिएट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इन इमेजों के ऊपर टेक्स्ट को भी जोड़ा जा सकता हैं। इस इमेज में यूजर पॉपुलर फॉन्ट्स के साथ खुद का टेक्स्ट भी लिख सकते हैं, और इन इमेजों को इंस्टाग्राम और फेसबुक प्लेटफॉर्म के लिए एक खास साइज में बनाया गया है। उपयोगकर्ता को इसके साथ अलग-अलग बैकग्राउन्ड की सुविधा भी मिल सकती है।

Open AI

बचपन से ही कंप्यूटर चलाने व एप्लीकेशन बनाने में थे माहिर

इस कॉम्पनी के निर्माता सैम ऑलटमैन का जन्म 22 अप्रैल सन 1985  शिकांगों, इलिनोइस में यहूदी परिवार में हुआ था। सैम की माँ त्वचा विशेषज्ञ और पिता रियल एस्टेट ब्रोकर हैं। सैम के चार भाई-बहन हैं जिसमें से सैम बड़े हैं। सैम बचपन से ही कंप्यूटर चलाने व एप्लीकेशन बनाने में माहिर थे।

अपनी ही कंपनी से निकाले गए थे ऑलटमैन

सैम एक अमेरीकी  निवेशक हैं जिन्हें वर्ष 2019 से Open AI के CEO के नाम से जाना जाता है। वर्ष 2023 में ऑलटमैन चर्चा का विषय बन गए थे क्योंकि हुआ कुछ ऐसा था की सैम को उनकी ही बनाई गई कंपनी से निकाल दिया गया था। बोर्ड मीटिंग के दौरान सभी मेम्बर ने मिल कर निकल दिया था, जिसके बाद सभी स्टाफ ने भी वहाँ की नौकरी छोड़ दी, जिसके बाद कंपनी डूबने लगी थी फिर उन्होंने सैम को वापस बुलाया था। जिसके वजह से सैम चर्चा मे आए थे।

 

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top