Panchayat Season 3: अमेजन प्राइम की लोकप्रिय सीरीज ‘पंचायत’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया हैं। वेब सीरीज ‘पंचायत’ के पहले दो सीजन को लोगों ने भरपूर प्यार दिया। Panchayat Season 3 को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्सुकता देखी जा रही हैं। इसलिए मेकर्स ने आज ही पंचायत का ट्रेलर रिलीज किया है।
‘Panchayat Season 3’ का ट्रेलर जारी
पंचायत सीरीज कॉमेडी से भरपूर 8 एपिसोड वाला नया सीजन हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने आज अपनी मोस्ट अवेटेड कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ का ट्रेलर जारी किया हैं। “द वायरल फीवर” द्वारा निर्मित, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखित हैं। पंचायत सीजन 3 की शानदार कॉमेडी आपको लोटपोट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बार भी जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सांविका जैसे कलाकार अपने शानदार एक्टिंग से आपका दिल जीतने वाले हैं।
डबल धमाका तीसरे सीजन
पंचायत सीरीज फुलेरा में ग्रामीण जीवन से एक और धमाकेदार कहानी लेकर आया है। अब तक पहले और दूसरे सीजन में जो कुछ भी देखा होगा अब उसका डबल धमाका तीसरे सीजन में देखने को मिलने वाला है, जो काफी मजेदार हैं। ‘पंचायत 3’ में जहां एक तरफ नए और पुराने सचिव के बीच घमासान दिखेगा, वहीं ‘बनराकस’ भी अपनी एक चाल से फुलेरा गांव में तहलका मचा देगा।
पंचायत सचिव के रूप में अपनी भूमिका में वापस
पंचायत सीजन 3 का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया, प्राइम वीडियो पर 28 मई को यह रिलीज होगा। पंचायत सीजन 3 के ट्रेलर में अभिषेक (जितेंद्र कुमार) पंचायत सचिव के रूप में अपनी भूमिका में वापस आ गए हैं, लेकिन उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए फुलेरा गांव की समस्याओं से भी निपटना पड़ेगा।
सचिव का इस्तीफा वापस लेने
ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद ये पता चला है की गांव में एक तरफ तो प्रधानी का इलेक्शन जोरों पर है, तो दूसरी तरफ सचिव का इस्तीफा वापस लेने के लिए गांव की प्रधान और उनके पति को कितनी परिश्रम करना होगा।
ये सुनकर सचिव जी परेशान और हैरान हो जाते हैं
ट्रेलर की शुरुआत नए सचिव से होती है। जब नया सचिव प्रधान जी को फोन करता है और कहता है कि मैं नया सचिव तो प्रधान जी फोन काट देते हैं, और उधर अभिषेक त्रिपाठी (Jitendra Kumar) को दिखाते हैं। जिनसे नीना गुप्ता कहती हैं कि सचिव जी आपका इस्तीफा कैंसिल हो गया है। ये सुनकर सचिव जी परेशान और हैरान हो जाते हैं, फिर कहते हैं कि एडजस्ट तो हो ही गया हूं बस यहां की पॉलिटिक्स से दूर रहना है। साथ ही उनकी प्रधान की बेटी रिंकी के साथ प्रेम कहानी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ती दिखाई देगी।
प्रधान और फुलेरा गांव के वासियों को झटका तब लगता
फुलेरा गांव में सड़क बनने को लेकर बनराकस आपत्ति जताता है। प्रधान जी के साथ फिर बनराकस का विवाद होता है। बनराकस एक बात पर बवाल पैदा कर देता है, वह विधायक के पास पहुंच जाता है। जब गांव में होने वाले चुनाव में बनराकस भी खड़ा हो जाता है, तब प्रधान और फुलेरा गांव के वासियों को झटका तब लगता है। अब लड़ाई प्रधान और बनराकस के बीच की है। पर इसमें सचिव जी यानी अभिषेक कुमार किसे सपोर्ट करेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।