PM Modi: ‘मुजरे’ वाले भाषण पर PM की विपक्ष ने की आलोचना

PM Modi
PM Modi

PM Modi: 25 मई 2024 शनिवार को माननीय PM Modi जी पटना, काराकाट और फिर बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित किया। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री ने पटना के बिक्रम में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में प्रचार किया। लोकसभा चुनाव के सातवें एवं आखिरी चरण में प्रचार करने प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार दौरे पर रहे। इसी बीच उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर तंज कसा है।

PM Modi: मुस्लिम आरक्षण पर हमला करते हुए कहा…

PM Modi ने अपने भाषण के दौरान लोगों से कहा की 4 जून को मनेर के लड्डू तैयार रखें। प्रधानमंत्री कहते है की लालटेनियों ने पूरे बिहार को अंधेरे में रखा, सिर्फ अपने परिवार के लोगों को रोशनी पहुंचाई। उन्होंने इंडी गठबंधन पर मुस्लिम आरक्षण पर हमला करते हुए कहा था की ”अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते है, पर ओबीसी, एससी, एसटी का वह हक नहीं मारने देंगे।

उपेंद्र कुशवाहा डेहरी से बीजेपी प्रत्याशी

इसके बाद वें उपेंद्र कुशवाहा जो काराकाट के डेहरी से बीजेपी प्रत्याशी है। उनके लिए समर्थन में जनसभा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 4 जून को कांग्रेस और आरजेडी के लोग एक-दूसरे के ऊपर हार का ठिकरा फोड़ेंगे। PM Modi ने ये भी कहा की 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद इनका शटर गिरने वाला है।

मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया

इसके बाद PM Modi ने बक्सर के अहिरौली में बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। बक्सर के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव को शहजादा बताया। बिहार में  तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मोदी जी ने कहा की लोगों से नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोगों का जेल का काउंटडाउन शुरू हो गया है, जल्द ही हेलिकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही इनके लिए जेल का रास्ता खुल जाएगा।

कांग्रेस देश को अपनी जायदाद समझती है

PM Modi का कहना है की कांग्रेस देश को अपनी जायदाद समझती है और शहजादे ही इकलौते प्रधानमंत्री हैं। इनकी योजना 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनाने की है। गाँधी परिवार का बेटा, सपा का बेटा, एनसीपी वाले परिवार की बेटी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा, आप के आका की पत्नी सारे परिवारवाद मिलकर पीएम की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते है।

इन्हें सीमाओं पर बेटों का खून बहाना है

PM Modi ने कहा कि इंडी गठबंधन सीएए को रद्द करना चाहते हैं, और घुसपैठिए को फ्री एंट्री कराना चाहते हैं। कश्मीर में 370 वापस लाना चाहते हैं। कांग्रेस कहती है कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुस्लिमों का है। इन्हें आपकी संपत्तियों की एक्सरे जांच करवानी है। इन्हें सीमाओं पर बेटों का खून बहाना है। बिहार में जंगल राज था। उस समय अपहरण, हत्या और डकैती सरेआम होती थी।

विपक्ष ने की पीएम मोदी की आलोचना

PM Modi के ‘मुजरा’ वाले भाषण में इंडी गठबंधन में बवाल हो गया है। सभी इंडी नेता बयान दे रहे हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “’आज मैंने प्रधानमंत्री के मुंह से ‘मुजरा’ शब्द सुना. मोदीजी, ये कैसी मनःस्थिति है? वही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद साकेत गोखले ने भी पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा, “नारी शक्ति’ से, आदमी अब ‘मुजरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर उतर आया है। “समाचार एजेंसी पीटीआई ने मनोज झा के हवाले से कहा, ”वह (पीएम मोदी) जो कह रहे हैं उससे चिंतित हैं। मछली, मटन, मंगलसूत्र और मुजरा यह एक पीएम की भाषा है? सारे विपक्षीयों ने प्रधानमंत्री को घेरने के लिए बयानों की कोशिश की है।

Poranika Singh

Exit mobile version