PNB Share Price: पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 7% की बढ़ोतरी, क्या था कारण जानें

PNB Share Price
PNB Share Price

PNB Share Price: PNB अर्थात पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों ने 29 जुलाई, सोमवार को शुरुआती कारोबार के दिन में अपनी वृद्धि दर्ज कारवाई है तथा शेयरो के कारोबारी सत्र के दौरान 7% तक की बढ़ोतरी हुई। PNB ने पिछले कुछ सत्रों से अपनी तिमाही के मजबूत आकड़ों को पेश किया है व इस कंपनी ने अपने मजबूत आकड़ों के साथ कारोबारी दिन की एक बेहतरीन शुरूआत भी की है इसलिए कहा जा सकता है की पिछले सत्रों के अनुसार यह सत्र भी PNB के लिए अच्छा साबित होगा।

1 साल में दिया 107 फीसदी का बंपर रिटर्न

सोमवार को शुरुआती कारोबार में PNB Share Price ने भारी उछाल के साथ सुबह करीब 12 बजे 7.04 फीसदी उछाल के साथ 128.39 रुपये पर कारोबार कर रहा था वही इसने पिछले कारोबारी सत्र के शुक्रवार को भी तेजी दिखाई थी जिसमें इसके शेयर 120 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें की PNB ने पिछले 6 महीने में करीब 20 फीसदी और 1 साल में 107 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है जो इसका स्वाधिक मूल रहा है।

यह भी पढ़ें:- ऐक्सिस बैंक के शेयर प्राइस ने Sensex और Nifty ने दर्ज करवाई गिरावट

PNB Share Price में भारी उछाल का कारण?

जानकारियों के अनुसार केवल एक ही बैंक ने इतना मुनाफा दर्ज कराया है बल्कि सोमवार के इस कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के बहुत से बैंकों ने अपनी वृद्धि दर्ज करवाई है। PNB के इस भारी उछाल का कारण यह है की पिछले कुछ सत्रों से PNB के वित्तीय नतीजे काफी शानदार रहे हैं तथा सार्वजनिक ऋणदाता ने पहली तिमाही के मजबूत आंकड़े पेश किए, जिसमें प्रावधानों में तेज गिरावट और स्वस्थ वसूली के कारण लाभ में साल-दर-साल 159% की वृद्धि हुई।

6.13% की तेजी

पंजाब नेशनल बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 160 फीसदी का भारी उछाल आया है और यह  सालाना आधार पर 3,252 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा जिसके कारण PNB के शेयर में 29 जुलाई को 6.13% की तेजी देखने को मिल रही है व इसका शेयर 7.35 रुपए चढ़कर 127.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है। तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 0.60% घटी है परंतु अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 3,252 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ।

ग्रोथिंग एक्सेस व बैंक की असेट क्वालिटी में आया सुधार

PNB के शानदार नतीजों के साथ ग्रोथिंग एक्सेस व बैंक की असेट क्वालिटी में भी काफी सुधार आया है, खासकर NPA (Non-Performing Assets) में। इस बैंक का डिपॉजिट और एडवांस ग्रोथ भी काफी बेहतर रहा है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर ने बीते 1 साल में 105% का रिटर्न दिया है जिससे  31 जुलाई को इसका शेयर 61.85 रुपए पर था, जो अब 127.30 रुपए पर है। वहीं इस साल अब तक इसके शेयर में 30% की तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें:- प्रिंसिपल को मिला चॉकलेट में दांत, इस फेमस कंपनी की थी चॉकलेट

दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में PNB का स्थान

पंजाब नैशनल बैंक (PNB) भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यिक बैंक है तथा इस बैंक की कुल 4500  शाखायें हैं जो की भारत के 764 शहरों में है। बैंकर अल्मानेक लंदन के अनुसार यह बैंक दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में 248वें स्थान पर है तथा इस बैंक को प्रयोग करने वाले व इस बैंक के लगभग 18 करोड़ लाख ग्राहक हैं। इस बैंक के MD और CEO अतुल कुमार गोयल हैं।

PNB का शेयर सोमवार को ₹ 124.86 पर खुला

वहीं जून तिमाही में बैंक की टोटल इनकम मतलब आय सालाना आधार पर 12.54% बढ़कर 32,165 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 28,579 करोड़ रुपए रही थी। PNB Share Price सोमवार को ₹ 124.86 पर खुला, जो पिछले बंद भाव ₹ 119.95 से लगभग 4% अधिक है। बैंक के शेयर की कीमत दिन के करोबार में ₹ 128.10 के उच्चतम स्तर तक पहुँच गई। ग्रॉस NPA की बात करें, तो यह सालाना आधार पर 7.73 फीसदी से घटकर 4.98 फीसदी पर आ गया।

PNB, बंधन बैंक के शेयरों में खास तेजी

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 10.2% बढ़कर  10,476.2 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹ 9,504.3 करोड़ थी। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से NTPC, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक मुनफे में रहे तथा PNB Share Price, बंधन बैंक के शेयरों में खास तेजी दिख रही है। जिससे सोमवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत तेजी से हुई हैं।

यह भी पढ़ें:- Iron Man की हो रही है वापसी, इस बार विलन के रूप में

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top