Porn Letter: साइबर अपराधों को लेकर हर बार कोई-ना-कोई अड्वाइजरी जारी होती ही रहती है लेकिन इस बार खुद गृह मंत्री अमित शाह ने यह सूचना जारी करते हुए आम जनता को चेतावनी दी है की एक वायरल Porn Letter के द्वारा लोगों को धमकाया जा रहा है व उनसे अनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए जा रहे हैं अगर आपको भी कुछ इस तरह का पोर्न लेटर मिलता है हो सतर्क हो जाइए।
आज-कल साइबर अपराध ज्यादा ही बढ़ गए हैं जिसे लेकर आए दिन कुछ-न-कुछ नोटिफिकेशन या सूचनाएँ आती ही रहती हैं। लेकिन आम जनता इन सूचनाओ को कभी ध्यान से पढ़ती है कभी नहीं। परंतु यह अड्वाइजरी हमारे लिए कितनी जरूरी होती है इसका पता तो हमे बाद मे चलता है जब हमरे साथ कुछ घटना घट जाती है।
गृह मंत्री अमित शाह ने खुद जारी की सूचना
इस बार तो खुद गृह मंत्री अमित शाह ने यह सूचना जारी करते हुए आम जनता को चेतावनी दी है और बताया कि “अभी एक वायरल Porn Letter सभी के पास भेज जा रहा है, जो साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को धोखा देने के लिए भेजा जा रहा है। इस लेटर के जरिए रिसीवर्स को चाइल्ड पोर्नोग्राफी और बच्चों के यौन शोषण के झूठे आरोपों का सामना करने की धमकी दी जा रही है। गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह लेटर फर्जी है और केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक लेटर जारी नहीं किया गया है।” अगर आपके पास भी ऐसा कोई भी पॉर्न लेटर आता है तो आप भी सतर्क हो जाइए।
यह भी पढ़ें: बम की धमकी से मचा हड़कंप, Air India की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Porn Letter: क्या लिखा होता है इस ईमेल में?
21 अगस्त को इस Porn Letter की जानकारी देते हुए साइबर सुरक्षा से संबंधित गृह मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘साइबर दोस्त‘ ने बताया की “लेटर में दो प्रकार के लेटरहेड का इस्तेमाल किया गया है, एक गृह मंत्रालय के नाम से और दूसरा भारतीय पुलिस सेवा के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) के नाम से। इस लेटर के साथ एक ईमेल दिया जाता है जिसमे इसकी पुरी जानकारी दी होती है।
ईमेल में यह दावा किया जाता है की रिसीवर के इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) की जांच की गई है और वह कथित तौर पर जुवेनाइल पोर्नोग्राफी वेबसाइट्स देख रहा है। ईमेल में प्राप्तकर्ता से उसकी जुड़ी कुछ और जानकारियों को भी लिंक द्वारा निकलवा लेता है।
प्राप्तकर्ता को ईमेल में कहा जाता है कि…
लेटर प्राप्तकर्ता को ईमेल में कहा जाता है कि गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साथ मिलकर साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की जांच की जाती है। इसके साथ ही, ईमेल में यह भी लिखा है कि अगर रिसीवर जवाब नहीं देता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन सभी चीजों को देख कर प्राप्तकर्ता डर जाता है और वो वैसे ही करता है जैसे उस ईमेल मे कहा जाता है।”
इस तरह के पॉर्न लेटर मिलने पर क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
- अगर आपको काभी भी किसी तरह का लेटर या ईमेल मिलता है तो पहले उसकी अच्छी तरह से जाँच कर लीजिए।
- किसी भी प्रकार का कोई लेटर या ईमेल अगर आपके पास आता है तो उसमे किसी भी प्रकार की जानकारी ना डालें।
- दिए हुए लेटर या ईमेल में किस भी लिंक को जाने बिना क्लिक ना करे।
- अगर आपके पास कोई संदिग्ध लेटर या ईमेल लिंक आए तो उसे अनदेखा कर दीजिए।
- दिए हुए लिंक, लेटर या ईमेल मे आपको थोड़ा भी कुछ समझ नहीं आ रहा हो या आपको लगे की कुछ तो गलत है तो पास के साइबर पुलिस थाने मे जा कर सूचित करे और अपनी शिकायत दर्ज करवाए।
- अगर आपके पास लेटर का डिजिटल कॉपी है, तो उसे सुरक्षित रखें और किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी पुलिस को सामान्य रूप से दें।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बदलापुर में हुई शर्मनाक घटना, स्कूल में तीन साल की दो मासूम बच्चियों के साथ हुआ यौन उत्पीड़न