Prajwal Revanna: 31 मई को भारत आते ही प्रज्वल को गिरफ्तार किया, कोर्ट ने 6 दिन की रिमान्ड मे भेजा

Prajwal Revanna
Prajwal Revanna image: social media

Prajwal Revanna: JDS के निलंबित सांसद Prajwal Revanna से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है, की जर्मनी से 36 दिन बाद लौटने पर, सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार, 31 मई को कर्नाटक पुलिस की SIT ( Special Investigation Team) ने बेंगलुरु के कैम्पागोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। प्रज्वल का नाम सेक्स स्कैंडल में सामने आया है जिसे बहुत दिनों से पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश में थी।

कौन है Prajwal Revanna?

दरअसल प्रज्वल रेवन्ना देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस चीफ एच डी देवेगौड़ा के पोते है तथा कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना प्रज्वल के पिता हैं व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी हासन सीट से वर्तमान सांसद रेवन्ना के चाचा हैं। प्रज्वल ने राजनीति में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में हासन सीट से सांसद के रूप में किया था। इस चुनाव में BJP और JDS इस बार गठबंधन कर कर्नाटक से चुनाव लड़ रहे है, जिसमे हासन से एक बार फिर से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर Prajwal Revanna को उतारा गया हैं।

Prajwal Revanna को 6 दिन की पुलिस हिरासत

यौन शोषण और सेक्स स्कैंडल के आरोपों में घिरे जेडीएस से निष्कासित हासन सीट से सांसद Prajwal Revanna भारत लौट आया है। प्रज्वल पर एक युवक ने आरोप लगाया था, कि प्रज्वल ने उसकी मां का शोषण किया है तथा उनके कई अश्लील वीडियो वायरल हुए थे, जिसके बाद से ही प्रज्वल विदेश चले गए थे। वह भारत आ चुके हैं और विशेष अदालत ने उन्हें 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं।

कोर्ट में होंगे हाजिर प्रज्वल

मामला सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय ने उनका डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने की बात कही तथा इसके बाद प्रज्वल ने वीडियो जारी कर विशेष जांच टीम के सामने पेश होने की बात कही थी। Prajwal Revanna को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां उनसे वीडियो और उन पर लगे सभी आरोपों से जुड़े सवाल किए जाएंगे। बताया जा रहा है की कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना शुक्रवार सुबह-सुबह जर्मनी से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हे तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया।

आवाज बनी गुन्हा का सबूत

रिपोर्ट के अनुसार, Prajwal Revanna की आवाज ही अपना गुन्हा कबुल कर रही है, क्योंकी जो सैक्‍स वीडियो सामने आए हैं, जिनमे उनकी (प्रज्वल रेवन्ना) कथित तौर पर आवाज होने का दावा किया जा रहा है, जिससे जांच के दौरान रेवन्‍ना की अपनी ही आवाज उनकी जानी दुश्‍मन बन चुकी है। SIT पूछताछ के लिए प्रज्वल की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की गयी थी,  जिस पर कोर्ट यह निर्णय लिया है की प्रज्वल को  6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाएगा।

करीब 3000 आपत्तिजनक वीडियो का मामला

अब जब कोर्ट ने Prajwal Revanna को रिमांड में भेज दिया है, तो इसके बाद SIT प्रज्वल से कड़ी पूछताछ करेगी तथा वीडियो और उन पर लगे सभी आरोपों को छानबीन करके साबित करेगी की विडिओ में नजर आ रहा शख्स प्रज्वल ही है। रिमांड में रखने के बाद प्रज्वल से जुड़े और भी आरोपियों जो प्रज्वल के साथ शामिल थे, उन्हे भी गिरफ्तार कर उनसे भी SIT सवाल-जवाब करेगी। बताया जा रहा है की, प्रज्वल के करीब 3000 आपत्तिजनक वीडियो सामने आए थे तथा इन वीडियो में प्रज्वल को महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते हुए देखा जा सकता है।

सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन शोषण का आरोप Prajwal Revanna पर

इन्ही आरोपों में एक आरोप यह भी शामिल है की, Prajwal Revanna के घर में काम करने वाली एक महिला की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी थी, जिससे इन आरोपों की जांच विशेष जांच दल (SIT) की ओर से किया जा रहा है। बताया जा रहा है की यह एक या दो ऐसा मामला नहीं है, जिस पर प्रज्वल आरोपी साबित हुए है, बल्कि उन्होंने ऐसे बहुत सी सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन शोषण किया है और उनका वीडियो बनाया हैं।

किस धारा के तहत चलाया गया मुकदमा?

बताया जा रहा है की JDS के निलंबित नेता Prajwal Revanna पर IPC की धारा 354A के तहत किसी महिला को उसकी मर्जी के विरूद्ध अश्लील साहित्य या अश्लील चित्र या चलचित्र दिखाना, 354D उपधारा 2 के तहत किसी महिला का ऑनलाइन पीछा किया जाना या ऑनलाइन किसी महिला पर निगरानी रखना, 506 के तहत आपराधिक धमकी तथा 509 महिला की मर्यादा का अपमान व मोबाइल या इंटरनेट पर ऐसी कोई टिप्पणी, अनुरोध, सुझाव, प्रस्ताव या याचना करना जो अश्लील, कामुक, गंदी, अभद्र हो। इन धाराओ के अनुसार प्रज्वल पर मुकदमा चलाया गया हैं।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top