Pune Porsche Car Accident: आरोपी नाबालिग को घटना के 15 घंटे अंदर ही कोर्ट ने जमानत दे दी

Pune Porsche Car Accident
Pune Porsche Car Accident image via social media

Pune Porsche Car Accident: महाराष्ट्र के पुणे में भयंकर कार दुर्घटना से हुई एक युवक-युवती की मौत, तेज रफ्तार से चली जा रही लग्जरी कार पोर्शे ने मोटरसाइकिल पर सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। पोर्शे कार को एक नाबालिग चला रहा था, जो की बताया जा रह है की वो बेहद नशे में भी था। आरोपी नाबालिग को घटना के 15 घंटे अंदर ही कोर्ट ने जमानत दे दी व उस पर कड़ी कारवाही ना करके निबंध लिखने की सुनाई सजा।

एक्सीडेंट के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

पुणे में हुए Pune Porsche Car Accident में नाबालिग द्वारा चलाई जा रही इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। एक्सीडेंट के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था व उसके खिलाफ मामला दर्ज किया लेकिन कोर्ट ने आरोपी को जो की 17 वर्षीय है उसे नाबालिग होने के कारण घटना के 15 घंटे के अंदर ही जमानत दे दी गयी तथा जमानत के साथ कुछ शर्ते भी रखी जो की इस प्रकार की है जैसे-

  • पहली शर्त यह थी की आरोपी को “सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव और उनके समाधान” पर 300 शब्दों का निबंध लिखने का आदेश दिया गया।
  • दूसरी शर्त यह थी की आरोपी को सरकारी डॉक्टर द्वारा टेस्ट करवाना होगा की वह किसी भी प्रकार का कोई नशा तो नहीं करता था। उसकी मेडिकल रिपोर्ट की जाँच की जाएगी।
  • तीसरी शर्त यह थी की अगर रिपोर्ट में आया की आरोपी किसी भी प्रकार का कोई नशा करता है तो उसे नशा मुक्ति केंद्र जाकर नशा छोड़ने के लिए जाना होगा और वहा के उपचारों को अपनाना होगा।
  • चौथी शर्त यह थी की आरोपी को ट्रैफिक नियमों की जानकारी लेकर, 15 दिनों तक यातायात पुलिस के साथ आरोपी को काम करना होगा।
  • पाचवीं शर्त यह थी की आरोपी को शराब पीने की आदत का इलाज और काउंसिलिंग करानी होगी।
  • आरोपी को इन सभी शर्तों के उपरांत उसे फिर से जुवेनाइल कोर्ट के सामने पेश होना होगा।

यह जघन्य अपराध है: Pune Porsche Car Accident

हादसा 18 मई, शनिवार को हुआ था, जिस पर पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि हमने अदालत से आग्रह किया था कि आरोपी के साथ वयस्क जैसा व्यवहार किया जाए, क्योंकि यह जघन्य अपराध है। हमने नाबालिग की हिरासत की मांग की है व कोर्ट से आरोपी को वयस्क मानकर केस चलाने की मांग की है। पुणे पुलिस ने आरोपी के पिता बिल्डर विशाल अग्रवाल को आज सुबह 21 मई को महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

बिना लाइसेंस के कार चलाने की अनुमति

पुलिस कमिश्नर अमितेश ने बताया की Pune Porsche Car Accident केस में वे कोर्ट के आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में जाएंगे तथा नाबालिग आरोपी के पिता पर बेटे को बिना नंबर प्लेट वाली कार और बिना लाइसेंस के कार चलाने की अनुमति देने के लिए कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नाबालिगों को शराब देने वाले पब मालिक के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

उनका ब्लड टेस्ट भी कराया गया: Pune Porsche Car Accident

पीड़ितों में से एक दोस्त की शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग पर आईपीसी 304 (लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच एडिशनल कमिश्नर लेवल के अधिकारी कर रहे हैं जिससे केस को और मजबूत बनाया जा सकता है। उनका ब्लड टेस्ट भी कराया गया था, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले ही कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी।

युवक-युवती जो की पेशे से इंजीनियर थे: Pune Porsche Car Accident

बताया जा रहा है की आरोपी 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने का जश्न मनाने के लिए पब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। पब से लौटते समय वे सभी नशे में थे, नशे के दौरान उनकी रफ्तार से आती हुई कार जिसकी स्पीड करीब  200 किमी प्रति घंटे की पोर्शे कार ने एक मोटरसाइकल सवार युवक-युवती जो की पेशे से इंजीनियर थे और वे दोनों मात्र 24 साल के थे, उनको जोरदार टक्कर मारी जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top