Rahul Gandhi Allegation: राहुल गांधी का BJP पर वार, शेयर बाजार की बात पर किया सवाल 

Rahul Gandhi Allegation
Rahul Gandhi Allegation, image via: X

Rahul Gandhi Allegation: देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके है तथा इस चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जा चुके है जिसमें भाजपा (NDA) को पूर्ण बहुमत के साथ जीत मिली है। इन चुनावों के बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के नेता Rahul Gandhi Allegation लगाते हुए BJP से सवाल किए हैं, जिनमें उन्होंने कई सारे लोगों पर सवाल उठाया है जिसमें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कई तरह के सवाल उठाए है तथा मीडिया पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा की एग्जिट पोल गलत था।

शेयर खरीदने की कही बात

दरअसल चुनावी नतीजों के आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चेनल में दिए हुए इंटरव्यू में बताया की शेयर बाज़ार तेज़ी से बढ़ने जा रहा है…, तथा प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से इसे खरीदने की बात कही थी जिसे आगे बढाते हुए गृह मंत्री अमित शाह तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस बात से सभी को सूचित किया था। लेकिन इस बात से बिल्कुल विपरीत स्थिति होने के कारण Rahul Gandhi Allegation लगा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू के दौरान बताया की ”चुनावी सप्ताह के दौरान, या जिस सप्ताह लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होते हैं, बाजार का प्रदर्शन दिखाएगा कि कौन सत्ता में वापस आ रहा है।’ PM मोदी ने आगे कहा था कि 10 साल पहले जब हमारी सरकार आई, तो बाजार 25,000 (सेंसेक्स) पर था और अब 75,000 पर है। PSU बैंकों को देखें, उनके शेयरों की वेल्यू बढ़ रही है। कई सरकारी कंपनियों के शेयर पिछले दो साल में 10 गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं।”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा

शेयर बाजार की बात को आगे बढ़ते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की ”मैं शेयर बाजार की चाल का अनुमान नहीं लगा सकता, लेकिन आम तौर पर जब भी केंद्र में एक स्थिर सरकार बनती है, तो बाजार में तेजी देखी जाती है। मुझे लगता है कि BJP 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी, एक स्थिर मोदी सरकार आएगी और इस तरह बाजार में तेजी आएगी।”

4 जून को सेंसेक्स में दिखी विपरीत परिस्थिति

परिस्थिति के विपरीत अर्थात 4 जून को सेंसेक्स में 4389 अंकों (5.74%) की गिरावट देखने को मिली थी। इससे निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। 4 जून को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का ओवर ऑल मार्केट कैप 395 लाख करोड़ रुपए हो गया था तथा इसके एक दिन पहले अर्थात 3 जून को बाजार में तेजी के चलते निवेशको ने कल करीब 12 लाख करोड़ रुपये की कमाई की थी तथा मार्केट क्लोज होने पर निफ्टी 733.20 अंक या 3.25 फीसदी की तेजी लेते हुए 23,263.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Rahul Gandhi Allegation: शेयर बाजार पर की टिप्पणी

6 जून गुरुवार को किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rahul Gandhi Allegation लगते हुए कहा की ”पहली बार हमने देखा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और वित्त मंत्री ने शेयर बाजार पर टिप्पणी की। पीएम और गृह मंत्री ने निवेशकों को निवेश की सलाह क्यों दी? देश में फर्जी एग्जिट पोल चलाए गए जिसके बाद शेयर बाजार में तेजी आई और फिर 4 जून को शेयर बाजार पूरी तरह गिर गया। खुदरा निवेशकों ने 30 लाख करोड़ रुपये गंवाए। यह शेयर बाजार का सबसे बड़ा घोटाला है।

“उनके पास IB डेटा है”

Rahul Gandhi Allegation लगाते  हुए बताया की ”इसकी जानकारी सीधे तौर पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को है। वास्तविक चुनाव परिणामों पर डेटा, जिनके पास IB रिपोर्ट है, जिनके पास अपना डेटा है, जो खुदरा निवेशकों को स्टॉक खरीदने की सलाह दे रहे हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक कई बार बड़ी दिलचस्प टिप्पणी करते हुए कहा है कि शेयर बाजार में तेजी आने वाली है, साथ ही उन्हें जानकारी है कि एग्जिट पोल गलत हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके पास IB डेटा है और उनकी अपनी पार्टी का डेटा भी है।”

Rohini Thakur

Exit mobile version