Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बयान पर संसद में मचा हंगामा, भाषण से हटाए गए शब्दों पर भड़के राहुल

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi, image via: @RahulGandhi

Rahul Gandhi: 1 जुलाई 2024 सोमवार को संसद में केंद्र सरकार को विपक्ष नीट पेपर लीक मामले से लेकर अग्निवीर योजना और महंगाई के मुद्दों पर घेरते नजर आई। लोकसभा में फिर एक बार नेता विपक्ष के तौर पर Rahul Gandhi के बोल बिगड़ते दिखे, इसी बीच PM नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के भाषण के बीच फटकार लगाते हुए इस भाषण की निंदा की है।

क्या कहा Rahul Gandhi ने?

दरअसल 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे हफ्ते में सदन में सत्तापक्ष पर विपक्ष पार्टियां निशान साध रहीं थी। इसी दौरान राहुल गांधी ने सदन में बीजेपी और हिंदू धर्म को लेकर बयान दिया, जिससे संसद में हंगामा मच गया। Rahul Gandhi ने भगवान शिव जी की फोटो को पकड़कर सांसद में कहा – “शिव जी कहते हैं डरो मत डराओ मत, वह भी अभय मुद्रा दिखाते हैं। लेकिन जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत, असत्य करते रहते हैं। ये हिंदू हैं ही नहीं, आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़े होने चाहिए और अहिंसा फैलाना चाहिए।”

PM मोदी ने कहा

Rahul Gandhi के इस भाषण के दौरान PM मोदी ने बीच में टोकते हुए कहा – “यह बात बहुत गंभीर है। पूरे हिंदू समुदाय को हिंसा से जोड़ना ठीक नहीं है। “इस संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।”PM मोदी के इस कथन में राहुल ने जवाब दिया – मैंने भाजपा को हिंसक कहा है। नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है, भाजपा पूरा हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है।

अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा

गृह मंत्री अमित शाह ने भी संसद में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा -“शोर शराबा करके इतने बड़े कृत्य को छिपाया नहीं जा सकता है। विपक्ष के नेता ने कहा कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं, वह हिंसा करते हैं, हिंसा की बात करते हैं।” केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने आगे कहा की उनको पता नहीं है, इस देश में करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं। क्या वो सभी हिंसा करते हैं? इस सदन में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ा जो गलत है।मुझे लगता है उन्हें इसकी माफी मांगनी चाहिए।

पटना मेंं हुई बड़ी प्रतिक्रिया

लोकसभा में Rahul Gandhi ने ‘हिंदू धर्म’ को लेकर जो टिप्पणी की थी उस पर पटना मेंं बड़ी प्रतिक्रिया हुई है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। थाने में शिकायती आवेदन में कहा गया की राहुल गांधी के बयान से सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था पर ठेस पहुंची है।

प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा

प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा की भगवान शिव जी की तस्वीर अपमानजनक स्थिति में दिखाना यह अशोभनीय है। संसदीय सदस्यता Rahul Gandhi की रद्द कर देनी चाहिए। उनकी दर्ज शिकायत में गवाह के तौर पर नवीन गुप्ता भाजपा नेता, महेंद्र चंद्रवंशी रोहित कुमार श्याम किशोर गुप्ता शामिल थे।

राहुल गांधी ने ओम बिरला को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के भाषणों के विवादी बयानों को कार्यवाही से हटाने के खिलाफ राहुल गांधी ने ओम बिरला को पत्र लिखा कि मेरे विचारों को कार्यवाही से हटाना संसदीय लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। ऐसे में मेरे भाषण के हटा दिए गए हिस्सों को फिर से बहाल किया जाना चाहिए।

Rahul Gandhi आगे और कहते है की बीजेपी के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के स्पीच से केवल एक शब्द हटाया गया, इसको लेकर किया गया भेदभाव समझ से परे है।

Poranika Singh

Exit mobile version